
How to port idea to jio यानि आईडिया से जिओ में कैसे port करें इस पोस्ट में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे.
यदि आप अपने वर्तमान में यूज़ करने वाले आईडिया सिम को किसी दुसरे यानि की जिओ में बदलना चाहते हैं.
तो ये बिलकुल आसान है इस पोस्ट में बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप खुद से अपने सिम को जिओ में बदल सकते हैं.
देखा जा रहा है की जब से जिओ कंपनी आई है उसी समय से काफी सारे यूजर अपने सिम को जिओ में बदलना चाहते हैं.
क्योकि अन्य ऑपरेटर के मुकाबले देखा जाये तो जिओ बहुत ही आकर्षक ऑफर में कॉल इन्टरनेट डेटा दे रहा है.
इन आकर्षक ऑफर्स को देखते हुए काफी यूजर इसका लाभ उठाने के लिए अपने पुराने सर्विस प्रोवाइडर को छोड़ कर जिओ में शिप्ट हो रहे हैं.
जिओ ने यूजर को लुभाने के लिए आकर्षक इन्टरनेट डेटा प्लान्स के साथ-साथ हाई स्पीड इन्टरनेट भी देता है.
जैसा की आप जानते हैं की आज का समय इन्टरनेट का है हर चीज आज इन्टरनेट से ही होती है.
ऐसे में हर यूजर का इन्टरनेट आवश्यकता बन गया है ऐसे में यदि जिओ का पूरा बिज़नेस फोकस इन्टरनेट पर ही है
इसलिए वो इन्टनेट को इंडिया में अच्छा और सस्ता करने के विचार से ही अपना बिज़नेस स्टार्ट किया है.
इस तरह से देखा जाये तो यूजर की need को पूरा करने वाला एक मात्र जिओ ही है और आपको पता ही होगा की जिओ को इन्टनेट के लिए ही जाना जाता है.
How to port idea to jio | आईडिया नंबर को जिओ में कैसे बदलें?
यदि आप आने नंबर को जिओ में पोर्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MNP के द्वारा करना होगा.
MNP का full form है mobile number portability जिसका इस्तेमाल करके किसी भी मोबाइल नंबर को अन्य नंबर में पोर्ट किया जा सकता है.
इस सर्विस की मदद से आप अपने पुराने नंबर को बदले बिना ही नए टेलिकॉम ऑपरेटर पर शिप्ट कर सकते हैं.
MNP के लिए कुछ शर्तों का पालना करना होगा तभी आप इस सर्विस का उपयोग कर पाएंगे.
सिम Port के लिए आवश्यक शर्तें:
1 जिस सिम को आप पोर्ट करना चाहते हैं वो कम से कम तीन महिना पुराना होना चाहिए . आपको किसी भी कीमत में ये समय को पूरा करना होगा तभी आप पोर्ट कर सकते हैं.
2 आपके सिम पर आवश्यक बैलेंस होना जरुरी है क्योकि MNP के लिए आपको एक SMS भेजना पड़ेगा जिसके लिए आपको कुछ चार्ज कटेगा. उसके बाद आपके मोबाइल पर एक कोड भेजा जाता है उसका उस पोर्ट करने में होता है.
इस तरह से यदि आपके सिम में उपर दी गयी शर्तों को पूरा करता है तो आप आसानी से आईडिया नंबर को जिओ नंबर में पोर्ट करा सकते हैं.
Idea SIM को JIo में port करने का तरीका
स्टेप 1 पहले आप पाने मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएँ और एक मैसेज टाइप करने है आपको मैसेज में बड़े अक्षर में PORT लिखना है और साथ में अपना मौजूदा मोबाइल नंबर टाइप करना है और इसे 1900 पर भेज दें.
PORT 97******70 send 1900

स्टेप 2 अब कुछ देर इंतज़ार करें आपके मोबाइल पर एक sms आएगा जिस पर UPC कोड होगा. आपको बता दे ये कोड नंबर को पोर्ट करने में काम आयेगा. तो आप जरुर से इस कोड को अपने पास लिख कर रख लें.

स्टेप 3 अब आपको इस कोड को लेकर किसी भी निकट के जिओ स्टोर में जाना है या फिर सिम विक्रेता के दुकान पर जाना है. वहाँ पर जाके आप उन्हें बोले की मुझे नंबर पोर्ट करना है. वो आगे का प्रोसेस जारी करने के लिए एक फॉर्म देंगे जो यो खुद ही भर लेंगे आपको उस फॉर्म में signeture करना है और आपने जो UPC कोड साथ में ले गए हैं उनको दे दें.
स्टेप 4 आपके पहचान के लिए आपसे अपना पहचान पत्र मागेंगे जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इनमें से कोई एक का फोटो कॉपी दे साथ में दो पासपोर्ट साइज़ फोटो भी दें.
स्टेप 5 आपको एक नई जिओ की सिम दे दी जाएगी जिसको आप अपने मोबाइल में लगा सकते हैं लेकिन ये सिम को एक्टिव होने में लगभग 7 दिन का समय लगता है. जैसे ही जिओ की नई सिम एक्टिवेट हो जाएगी उसी समय ऑटोमेटिक पूरी आईडिया कि सिम बंद हो जाएगी.
नंबर Port कराने से पहले ये काम कर लें
पुराने सिम की जितनी भी कांटेक्ट नंबर हैं उन्हें आप अपने बैकअप ले लें क्योकि नए सिम को लगाने के बाद आपके पास सारे कांटेक्ट नंबर चले जायंगे.
इसी तरह से आपके पुराने नंबर में जितने भी जरुरी मैसेज हैं उन्हें भी आप बैकअप ले लें ताकि वो पुराने सिम के साथ न चले जायें.
नंबर Port कराने का चार्ज कितना है
आपको बता दें की नंबर पोर्ट कराने का चार्ज हर जगह अलग-अलग लेता है कहीं 20 में हो जाता है कहीं पे 50 से 100 रुपये भी दुकानदार ले लेते हैं.