जिओ टीवी अपने कंप्यूटर पर How to Play jio tv on computer आज हम इसी बिषय पर इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
जिओ जब से आया है साथ में बहुत सारी ऑनलाइन सर्विस यूजर को देर रही है इसमें से जिओ टीवी ऐप भी है.
जिसे आप अपने मन पसंद के टीवी चैनल और शो को फ्री में देख सकते हैं. आपको बता दें की जिओ टीवी में करीब 350 से ज्यादा फ्री चैनल हैं.
साथ ही 40 से ज्यादा फ्री HD चैनल है जो इस एप के माध्यम से आ अपने मोबाइल या pc पर देख सकते हैं कहीं भी कभी भी.
जिओ अपने यूजर को भरपूर मनोरंजन करने के उद्देश्य से ये ऐप बनाया है JIO TV APP के द्वारा आप पिछले 7 दिनों के अपने पसंद के टीवी शो और सीरियल को देख सकते हैं.
ये ऐप यूजर की सविधा के लिए बनाया गया हैं क्योकि बहुत बार ऐसा होता है की यूजर अपने काम में बिजी रहता है तो वो अपने पसंदीदा शो को मिस कर देता है.
लेकिन इस ऐप से आपके पसंदीदा शो को आपके पास जब भी टाइम हो उस समय बिंदास देख सकते हैं. इसमें कोई समय की पाबन्दी नहीं होगी.
यूजर के जरुरत को देखते हुए कंपनी ने इस ऐप को 10 से भी अधिक अलग-अलग भाषा में बनाया है ताकि सभी यूजर इसको अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सके.
अभी भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास उतना टाइम नही होता की वो बैठ के अपना टीवी शो देख सके इसलिए ये jio tv बहुत ही यूजर्स को आकर्षित करती है.
जिओ टीवी ऐप के मुख्य बातें
- जिओ टीवी के द्वारा आप कहीं भी कभी भी अपना मनोरंजन कर सकते हैं
- इसमें मौजूद किसी भी चैनल के शो को पिछले सात दिनों तक देख पाएंगे
- इस ऐप को अनेकों भाषा में प्रस्तुत किया गया है जिसे यूज़ करने में आसानी होगी
- अपने मन मुताबिक किसी शो को प्ले या पॉज कर सकते हैं
- इस ऐप में अपने पसंद के टीवी शो को आप देखने के लिए रिमाइंडर लगा सकते हैं
- आप अपने डेटा को बचाने के लिए पिक्चर क्वालिटी कम ज्यादा कर सकते हैं.
वैसे इस को सिर्फ एंड्राइड मोबाइल के लिए ही बनाया गया है और ये बस आपके एंड्राइड फ़ोन पर ही चलेगा.
लेकिन कई ऐसे यूजर हैं जो इस ऐप को अपने pc या लैपटॉप में चलने की बात कर रहे हैं.
और वो इन्टरनेट पर jio tv for pc या How to Play jio tv on computer सर्च करते हैं तो इसको ध्यान में रकते हुए हम इस पोस्ट में आपकी समस्या को दूर करने की कौशिश करेंगे.
आपको स्टेप बाय स्टेप बताएँगे की कैसे अपने कंप्यूटर पर इस ऐप को चला सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
How to Play jio tv on computer
अपने laptop या computer में किसी भी एंड्राइड ऐप को चलाने के लिए एक सॉफ्टवेर है जिसका नाम है Blustack सॉफ्टवेर ये आपको किसी भी ऐप को pc या लैपटॉप पर चलाने में मदद करता है.
जैसा की आपको पता ही होगा की एक तरह के काम आपने वाले मार्केट में बहुत सारे सॉफ्टवेर मौजूद है लेकिन सबसे ज्याद यूज़ किया जाने वाले Blustack सॉफ्टवेर ही है.
सबसे पहले आप Bluestacks ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर लें.
अब आप इसे अपने लैपटॉप या पीसी पर इनस्टॉल करें
इनस्टॉल हो जाने के बाद इस प्रोग्राम को चलाएं और प्ले store के सर्च बार में JIO TV टाइप करके सर्च करें.
इसके बाद जिओ टीवी ऐप आ जाएगा. अब इसे क्लिक करके डाउनलोड करें फिर इनस्टॉल करें.
अब जिओ टीवी को ओपन करने और अपने जिओ नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन हो जायें अब आप कंप्यूटर पर अपना पसंदीदा शो का भरपूर आनंद ले सकते हैं.
इस software से आपने मोबाइल में मौजूद सारे ऐप को अपने लैपटॉप पर इनस्टॉल करके चला सकते हैं.