How to Pay from PhonePe Wallet: ऑनलाइन पेमेंट एप की सबसे खास बात होती है क्यूआर कोड स्कैन करके किसी को भी पेमेंट भुकतान करना. क्या आप PhonePe वॉलेट से स्कैन करके भुकतान कैसे किया जाता है जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.
जब से देश में डिजिटल पेमेंट सिस्टम आया है तब से इसको लोग अपनाते जा रहे हैं काफी ज्यादा संख्या में लोगों द्वारा डिजिटल पेमेंट एप का इस्तेमाल किया जा रहा है.
डिजिटल पेमेंट एप में सबसे ज्यादा google pay और phonePe पोपुलर हैं इन दोनों एप को और ज्यादा आसान बनाने के लिए दोनों कंपनियां बनाने में लगी हुई है.
इन एप से डिजिटल पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा क्यूआर कोड स्कैन फीचर का इस्तेमाल किया जाता है. ये बहुत आसान तरीका है किसी को भी ऑनलाइन भुकतान करने का.
जानकारी के लिए आपको बता दें की आप PhonePe Loan भी तुरंत ही 0% ब्याज दर पर आसानी से ले सकते है.
Phonepe wallet क्या-क्या सुविधाएँ देता है
फोन पे के द्वारा आप एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. इकसे अपने वॉलेट से अन्य फोन पे यूजर के वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इस एप के द्वारा बैंक खाते से वॉलेट में पैसे ट्रांसफर ही हो सकता है और ना ही वॉलेट से दोबारा बैंक खाते में पैसे वापस हो सकते हैं.
How to Pay from PhonePe Wallet
यदि आप किसी भी दुकानदार को PhonePe QR कोड स्कैन करके पेमेंट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें. उसके बाद आप फोनपे क्यूआर कोड स्कैन फीचर से भुकतान करना सिख जायेंगे.
PhonePe वॉलेट में अपना PhonePe QR कोड कैसे निकालें?
Step 1: सबसे पहले आप PhonePe अपने मोबाइल से खोल लें.
Step 2: अब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और चार अंकों का पासवर्ड डालकर PhonePe अकाउंट में लॉग इन हो जाएँ.
Step 3: PhonePe पर लॉग इन हो जाने के बाद आप ऊपर बायीं और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें.
Step 4: यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन की लिस्ट मिलेगी आप My QR Code के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 5: अब आपको अपना PhonePe QR Code दिखाई देगा जिसमें फोनपे का लोग और नीचे जानकारी लिखी होगी आप इस PhonePe QR कोड इस्तेमाल किसी से पेमेंट लेने के लिए कर सकते हैं.
PhonePe वॉलेट से स्कैन करके भुगतान कैसे करें?
Step 1: सबसे पहले आप PhonePe अपने मोबाइल से खोल लें और अपने अकाउंट में लॉग इन हो जाएँ.
Step 2: लॉग इन करने के बाद, आपके फ़ोन स्क्रीन के ऊपर दायीं ओर एक क्यूआर कोड स्कैन आइकन दिखाई देगा. किसी को स्कैनिंग करके भुकतान करने के लिए उस पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद आपके मोबाइल में क्यूआर कोड स्कैनर खुल जाएगा. अब अपने मोबाइल के कैमरे को जिसे भुकतान करना है उसके फोनपे क्यूआर कोड के ऊपर रखें.
Step 4: कुछ देर तक क्यूआर स्कैनर उस क्यूआर कोड स्कैन करेगा. उसके बाद आपसे भुकतान राशि डालने को कहेगा, आप जितनी राशि देनी है उसे डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक कर दें.
इस तरह, आप अपना मोबाइल नंबर साझा किए बिना ही आसानी से स्कैन करके किसी को भी भुगतान कर सकते हैं.
How to Remove Bank Account From PhonePe
All Bank Balance Enquiry Number List
Google Pay Limit Per Day for UPI Transactions
Request Letter for the Wrong Transaction
Cif Number Central Bank of India