How to Open Demat Account Online in SBI: क्या आप शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश करने की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपको एक डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाना अवश्यक है. इस पोस्ट में हम आपको एसबीआई में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
जैसा की आपको पता ही है जब वित्तीय सेवाओं और उनके लाभों की बात आती है, तो एसबीआई दुनिया के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक है. एसबीआईकैप सिक्योरिटीज आपको एक 3-इन-1 खाता प्रदान करता है जो आपको एक सरल और पेपरलेस ट्रेडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए एक बचत बैंक खाता, एक डीमैट खाता और एक ऑनलाइन ट्रेडिंग खाते को जोड़ता है.
डीमैट खाता क्या है?
एक डीमैट खाता एक बचत खाते के समान है जहां आप अपने निवेशित शेयरों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखेंगे.
ट्रेडिंग अकाउंट क्या है?
ट्रेडिंग अकाउंट का उपयोग खरीद-बिक्री के आदेश देने के लिए किया जाता है. शेयरों का मुख्य लेनदेन ट्रेडिंग खाते के माध्यम से किया जाता है.
एसबीआई में डीमैट खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट / पासबुक, रद्द चेक और आयकर रिटर्न (आईटीआर) की एक फोटोकॉपी कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जिनकी आवश्यकता हो सकती है. पहचान का प्रमाण पते का प्रमाण आय का प्रमाण बैंक खाते का पैन कार्ड 1 से 3 पासपोर्ट साइज फोटो.
- Proof of Address
- Proof of Identity
- Proof of Income
- Proof of Bank Account
- PAN Card
- 1 to 3 passport size photographs
How to Open Demat Account Online in SBI एसबीआई डीमैट और ट्रेडिंग खाता कैसे खोलें?
Step 1: सबसे पहले आप एसबीआई सिक्योरिटीज SBI Securities सर्च करें और गूगल पर https://www.sbisecurities.in/ पर क्लिक करें.
Step 2: वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको ऊपर OPEN AN ACCOUNT का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें.
Step 3: आपके स्क्रीन पर Sign Up का पेज खुल जायेगा. इसमें अपने डिटेल्स भरें.
Name – इसमें अपना नाम डालें
Email – यहाँ पर अपना ईमेल आईडी डालें
Mobile Number – यहाँ पर अपना चालू मोबाइल नंबर डालें.
Step 3: अब आप नीचे GET OTP ON MOBILE पर क्लिक करें, आपके मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें.
Step 4: आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और Date of Birth डालें. उसके बाद आप Proceed to Personal Details के बटन पर क्लिक करें.
Step 5: फिर से एक नया पेज खुलेगा इस पेज में आपके पैन कार्ड में डाले गए आपके सारे पर्सनल डिटेल्स फेच करके डाल दी जाएगी यदि आपको इसमें कुछ चेंज करना हो तो कर लें. उसके बाद आप नीचे दो बॉक्स दिए गए हैं उस पर टिक लगाकर Confirm & Proseed कर देना है.
Step 6: जैसे ही आप Confirm & Proseed आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा. जिसमें कुछ Additional Info चेक करके डाल सकते हैं. यदि आप इसमें Nominee ऐड करना चाहते हैं तो I wish to add Nominee पर टिक करें उसके बाद आप अपना ईमेल आईडी डालें और Get OTP on Email पर क्लिक करें. OTP डालकर वेरीफाई कर लें अब नीचे दो बॉक्स दिए गए हैं उस पर टिक लगाकर Proseed TO BANK DETAILS के आप्शन पर क्लिक कर दें.
आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर Nominee form आ जायेगा उसको भर करके बैंक ब्रांच में जाकर जमा करें.
Step 7: अब आपके सामने BANK DETAILS का पेज खुल जायेगा जिसमें आप अपने बैंक खाते की जानकारी भरें. उसके बाद आप नीचे Proceed के बटन पर क्लिक कर दें.
Proceed करते ही आपके सामने एक पॉपअप मैसेज आ जायेगा जिसमें आपको बताया जाएगा की बैंक डिटेल कन्फर्म करने के लिए आपको एक Cancel Cheque, 3 Months Bank Statement उपलोड करनी होगी.
Step 8: इसके बाद आपके स्क्रीन पर Segment Selection का पेज आएगा जिसमें कुछ चीजें सेलेक्ट करनी होगी.
Plan Type – इसमें आप Regular Plan चुने.
Scheme Code – DIGIFREE को चुने.
Pick your trading segment – Equity (NSC & BSE) और Mutual Funds पर क्लिक करें.
अब आप Proceed to Document Upload पर क्लिक करें.
Step 9: अब आप Upload Document के पेज पर आ जायेगें जिसमें आपको एक-एक करके नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट अपलोड करनी है.
- Cancel Cheque
- 3 Months Bank Statement
- Signature
- Correspondance Address
- PAN Card
- Passport Size Photo
ऊपर के सारे डॉक्यूमेंट उपलोड करने के बाद आप नीचे खाली बॉक्स में टिक कर दें उसके बाद आप PROCEED TO IPV के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 10: PROCEED TO IPV पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप मैसेज आएगा जिसमें आपको डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने को कहा जायेगा. IPV का फुल फॉर्म In Parsion Verification होता है.
Step 11: अब आप next बटन पर क्लिक करें आपके सामने In Person Verification का पेज खुल जायेगा.
अब आपको Record के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
आपको एक OTP भेजा जायेगा उसको एक पेपर पर लिख कर आपको फ्रंट कैमरा पर दिखाना होगा.
आपके पैन कार्ड को हाथ में लेकर दिखाना है.
आधार कार्ड को आगे साइड और पीछे साइड दोनों तरफ दिखाना है.
जैसे ही ये सारे प्रोसेस पूरा हो जायेंगे आपको Upload Document के पेज पर ले आएगा वहां पर नीचे आपको Proseed के बटन पर क्लिक कर देना है.
Step 12: अब आपके सामने एक पॉपअप मैसेज आएगा जिसमें आपके द्वारा भरे गए सारे डिटेल्स आ जायेंगे. सारी डिटेल्स को चेक कर लें यदि सभी सही हैं तो Digitally Sign the KYC PDF Form के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 13: इसके बाद Is your mobile no. Or E-mail updated in Aadhaar? पूछा जायेगा आपको Yes पर क्लिक करना है.
Step 14: अब आपको NSDL की वेबसाइट पर ले जायेगा वहां पर ऊपर टिक का निशान लगायें और नीचे अपना आधार कार्ड नंबर डालें इसके बाद Send OTP पर क्लिक कर दें. OTP को डालें और verify OTP पर क्लिक करें.
Step 15: इसके बाद आपको Power of Attorney आपके ईमेल आईडी पर भेजा जायेगा. उसका प्रिंट आउट निकालकर बैंक ब्रांच में जमा करें.
सत्यापन के बाद, आपका खाता 24-48 घंटों के भीतर सक्रिय हो जाएगा. आपको User ID और password आपके ईमेल आईडी पर भेज दिया जायेगा.
यदि आप फंस गए हैं या दस्तावेज़ अपलोड करते समय कोई समस्या है, तो एक बिक्री कार्यकारी आपको कॉल करेगा. साथ ही, आप रिलेशनशिप मैनेजर के लिए अनुरोध कर सकते हैं जो पूरी प्रक्रिया में आपका मार्गदर्शन करेगा.