यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मजेदार होने वाला है क्योंकि आपको इसमें अपने मोबाइल से पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाते हैं (How to Make PPT in Mobile) इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

काफी सारे स्टूडेंट हैं या फिर किसी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति हैं जिनकों अक्सर presentation देने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करना पड़ता है.
प्रोजेक्ट के लिए प्रेजेंटेशन सबसे बेस्ट तरीका हैं PPT यहाँ PPT का मतलब है Powerpoint presentation यानि PPT का full form है Powerpoint presentation.
आपको बता दे की PowerPoint माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया कंप्यूटर सॉफ्टवेर है जिसे प्रेजेंटेशन बनाने के लिए यूज़ किया जाता है.
लेकिन आपको पता ही होगा की पीपीटी बनाने के लिए आपके पर कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए.
जो हर स्टूडेंट के लिए पॉसिबल नहीं होता है बहुत से ऐसे स्टूडेंट होंगे जिनके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप नहीं हैं.
मगर आप बिलकुल निराश न हो हम आपको चौंकाने वाले हैं बस आप इस पोस्ट को Step by Step पढ़ते जाएँ.
जी हाँ दोस्तों हम आपको आज अपने मोबाइल फोन से PPT बनाना सिखायेंगे.
मोबाइल से पीपीटी बनाने के लिए हम यहाँ पर PowerPoint App का सहारा लेंगे.
जिसके द्वारा मोबाइल से पीपीटी कैसे बनायें (how to make ppt in phone) ये बिलकुल आसान तरीके से बताएँगे.
आइये सबसे पहले जान लेते हैं PowerPoint की कुछ ख़ास बातें:-
PowerPoint के Features
1 प्रेजेंटेशन के लिए पहले से बने टेम्पलेट का यूज़ कर सकते है
2 टेक्स्ट, इमेज, आर्ट और विडियो ऐड कर सकते हैं
3 PowerPoint में आप एक प्रोफेशनल डिजाईन तैयार कर सकते हैं
4. PowerPoint में आप ट्रांजीशन, एनीमेशन और मोशन अपने प्रोजेक्ट में जोड़ सकते हैं
5 बनाये गए प्रोजेक्ट को आप अपने मोबाइल या ड्राइव में सेव कर सकते हैं
6 प्रोजेक्ट को आसानी से किसी को भी शेयर कर सकते हैं
How to make PPT in Mobile
अपने मोबाइल फ़ोन से अपना प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए आपके मोबाइल फ़ोन में PowerPoint app डाउनलोड करना होगा तभी आप पीपीटी बना पाएंगे.
इसको डाउनलोड करने के लिए मोबाइल फ़ोन में playstore में जाएँ वहाँ पर सर्च करे PowerPoint आपको Microsoft Corporation द्वारा बनाये गए ऐप को डाउनलोड करना है.
नीचे दिए गये लिंक को क्लिक करके भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं –
1 PowerPoint ऐप को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें.

2 इस ऐप को पहली बार यूज़ करने पर आपको अपने ईमेल और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होता है. वो आप कर लें.
3 PowerPoint ऐप को ओपन करें. कुछ आपके डिवाइस से parmision मांगेगा वो allow कर दें
4 Microsoft respects your privacy का पेज next कर अगले पेज में accept and send optional data पर क्लिक करें
5 अब आपके स्क्रीन पर PPT बनाने का डैशबोर्ड खुल जाएगा presentation बनाने के लिए ऊपर की और प्लस बने हुए बटन को क्लिक करें.

6 नए स्क्रीन खुल जायेगा जिसमें Create in लिखा होगा और एक बॉक्स में ड्रॉपडाउन बटन को क्लिक करें और This Device पर क्लिक करें.

7 अब आपको नीचे दिख रहे टेम्पलेट को सलेक्ट करना है जो आपके प्रोजेक्ट के लिए सही हो वो टेम्पलेट को सेलेक्ट करें.

8 उस टेम्पलेट के ऊपर आप कुछ टेक्स या इमेज लगा सकते हैं बस आपको टेम्पलेट के ऊपर टेप करना है.
नया स्लाइड जोड़ें (Add New Slide)

नया स्लाइड जोड़ने के लिए नीचे प्लस का बटन दिखाई देगा उसे टेप करने पर आपके प्रोजेक्ट में नया स्लाइड add होते जायंगे.
Text कैसे लिखें

- जहाँ आप चाहें कर्सर रखें और टाइप करें
- आपने लिखे हुए वर्ड्स को सेलेक्ट करें और नीचे बने बटन से आप उस वर्ड को बोल्ड, फॉण्ट साइज़, इटैलिक, अंडरलाइन करें.
प्रोजेक्ट में पिक्चर, शेप या चार्ट कैसे लगायें

- नीचे इमेज बने हुए बटन पर क्लिक करें और अपने मोबाइल से इमेज सेलेक्ट करें और यहाँ पर इन्सर्ट करें.
- इमेज को बड़ा छोटा करने के लिए यूज़ टेप करें इमेज के चारों और पॉइंट बना हुआ दिखेगा जिसको खिंच कर बड़ा छोटा या फ्लिप कर सकते हैं.
Project को save कैसे करें
- अपने ppt को सेव करने के लिए ऊपर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें
- आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप खुल के आएगा जिसमे save पर क्लिक करें.
- दुसरे पेज में काफी सारे ऑप्शन आयेंगे autosave को ऑफ करें और नीचे लिखे save पर टेप करें.
- अब स्क्रीन पर चार तरह से सेव करने के ऑप्शन होंगे जैसे Onedrive यानि जिस ईमेल अकाउंट से लॉग इन किया है उसमे सेव करना कहते है दूसरा This device उसी फ़ोन में सेव करना चाहते है तो क्लिक करें या Add Place करना चाहते हैं या फिर google drive and more. इनमें से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं.
इस तरह से आप अपना ppt तैयार कर सकते हैं वो भी आपने मोबाइल फ़ोन से, हमे उम्मीद है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी है. और आपना Powerpoint presentation बनाने में किसी की मदद नहीं लेनी पड़ेगी. अपना खुद का प्रोफेसनल प्रेजेंटेशन बना सकते हैं और दूसरों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं.
हमे पता है की आपको ये सब करने में कठिनाई होगी मगर आप बार-बार पुरे Power Point को प्रेक्टिस करेंगे तो बिलकुल आसान लगने लगेगा.
- Jiofi Internet Speed Kaise Badaye
- Android Hindi keyboard का यूज़ कैसे करें ?
- How to Record PC Screen Using Powerpoint
