How to link pan card with aadhar card online in Hindi: क्या आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हैं यदि दोनों में लिंक नहीं है तो आपका पैन कार्ड कोई काम का नहीं रहेगा. यह बिलकुल ही बेकार हो जायेगा.
How to link PAN Card with Aadhar card online in Hindi
आपके पैन कार्ड के बेकार हो जाने पर कई कामों पर प्रभाव डालेगा जब आप बैंक में खाता खोलेंगे, म्युचुअल फंड खरीदने समय यहाँ तक की आप कभी 50 हजार रुपये से अधिक का नकद लेनदेन करेंगे उस समय पैन का होना अति आवश्यक है इसके बिना ये सब काम आप नहीं कर पाएंगे.
इसे पहले की देर हो जाये आप सबसे पहला काम ये कीजिये की अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कीजिये और पता कीजिये की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है की नहीं, हमने नीचे Pan Card status check कैसे करें इसके बारे में बताया है. उसे step by step फॉलो करें.
उसके बाद यदि स्टेटस में दिखता है की आप पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो हमने नीचे How to link pan card with aadhar card online यानि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी step by step दी है उसे फॉलो करें.
Pan Card status check करने का तरीका
Step 1: सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in को खोलें.
Step 2: आपके बायीं ओर Link Aadhar का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
Step 3: अब आपके सामने पैन कार्ड और आधार कार्ड का लिंक स्टेटस देखने के लिए Clik Here के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 4: एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपना पैन और आधार कार्ड का डिटेल्स भरकर View Link Aadhar Status ऑप्शन पर क्लिक करें.
यदि आपने पैन कार्ड और आधार कार्ड का लिंक किया है तो यहाँ आपको जानकारी मिल जाएगी, और यदि नहीं लिंक नहीं किया हुआ तो वो भी बताया जायेगा.
How to link pan card with aadhar card online पैन कार्ड और आधार कार्ड को ऑनलाइन लिंक कैसे करें?
Step 1: सबसे पहले आप इनकम टैक्स की ऑफिसियल साईट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home के इस लिंक पर जाएँ.
Step 2: अब आप होम पेज पर Our Service में Link Aadhar पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप नीचे दिए गए डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भरें.
(i) PAN (इस खाली बॉक्स में आप अपना पैन कार्ड नंबर डालें)
(ii) Aadhaar no. (इस बॉक्स में आप अपना आधार नंबर डालें)
(iii) Name as per Aadhaar (यहाँ पर आप अपना नाम आधार कार्ड में जैसा लिखा हुआ है ठीक वैसा ही टाइप करें)
(iv) Mobile Number (यहाँ पर आप अपना खुद का मोबाइल नंबर इंटर करें)
(v)I have only year of birth in Aadhaar card (यदि आपके आधार कार्ड में केवल जन्म वर्ष का उल्लेख है, तो “मेरे पास आधार कार्ड में केवल जन्म का वर्ष है” पूछने वाले चेक बॉक्स का चयन करें)
(vi)I agree to validate my Aadhaar details (इस बॉक्स पर टिक करें जो कहता है, “मैं अपने आधार विवरण को मान्य करने के लिए सहमत हूं”. आधार लिंकिंग को आगे बढ़ने के लिए इस चेक बॉक्स को चुनना अनिवार्य है)
(vii) Link Aadhar (अब आप “Link Aadhar” के ऑप्शन पर क्लिक करें)
आपको अपने मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का वन टाइम पासवर्ड (OTP)प्राप्त होगा. इस ओटीपी को अपनी स्क्रीन में दिख रहे verification page पर दाल दें. एक बार जब आप ओटीपी दर्ज कर लेते हैं, तो ‘Validate’ बटन पर क्लिक करें.
How to link pan card with aadhar card by SMS
आपको जानकारी के लिए बता दें की अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजकर भी PAN कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जा सकता हैं. ये तरीका बहुत ही आसान है.
इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स खोलें और टाइप करें
UIDPAN><12 अंकों का आधार नंबर डालें><10 अंकों का PAN नंबर>लिखकर 567678 या 56161 नंबर भेज दें.
उदहारण के लिए UIDPAN 333344445555 TTTEEEUUPL लिखकर 567678 या 56161 नंबर पर सेंड कर दें.
How to link pan card with aadhar card by Offline
यदि आप ऊपर के दोनों तरीकों से लिंक नहीं करना चाहते हैं तो आप PAN कार्ड सर्विस प्रोवाइडर NSDL या UTIITSL के ओफिसिअल सर्विस सेंटर पर खुद जाकर PAN कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करा सकते हैं.
इस प्रोसेस को करने के लिए आपको सिर्फ फॉर्म Annexure-I भरना है और पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटेच करके जमा करना है. लेकिन आपको बता दें की ये प्रोसेस मुफ्त नहीं है इसके लिए आपको कुछ निर्धारित शुल्क लेना पड़ेगा.
इस तरह से आपने देख की PAN कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने के कई तरीके हैं, हमें आशा है की ये जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल रही होती. हमारे वेबसाइट में पधारने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद!
Pan Card Status Check कैसे करें?
Documents Required for Aadhar Card
PAN Card Correction कैसे करें?
EPFO Password Reset Kaise Kare
How to Change Name in PAN Card in Hindi