क्या आप अपना पैन कार्ड नंबर जानना चाहते हैं यदि हाँ तो आप आसानी से अपनी पैन जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. इस पोस्ट में हम आपको How to Know PAN Number यानि पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
आपको बता दें की आयकर विभाग ने पैन कार्ड की जानकारी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है. कोई भी पैन कार्ड यूजर्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर अपना पैन कार्ड नंबर आसानी से पता कर सकता है.
इसके अलावे आप अपने पैन नंबर के तहत दिए गए एड्रेस का भी पता लगा सकते हैं. How to know my pan number यानि मेरा पैन नंबर कैसे पता करें इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दी गयी है.
How to Know PAN Number From Income Tax Website आयकर वेबसाइट से जानें अपने पैन कार्ड का विवरण
यदि आपको अपने पैन कार्ड के अन्य विवरण जानने की आवश्यकता है, तो आप थोड़ी लंबी प्रक्रिया के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. आपके द्वारा आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद आपके पते सहित आपके पैन का विवरण आपके लिए उपलब्ध करा दी जाती है. ध्यान से नीचे दी गई Step by Step प्रोसेस का पालन करें.
Step 1: सबसे पहले आप आयकर विभाग की incometax.gov.in ऑफिसियल ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं
Step 2: वेबसाइट खुलने पर ‘Register Yourself’ पर क्लिक करें
Step 3: लागू होने पर अपना उपयोगकर्ता प्रकार चुनें और “Continue” पर क्लिक करें.
Step 4: अपने बारे में सारा डिटेल्स विवरण प्रदान करें.
Step 5: पंजीकरण फॉर्म भरें और “Submit” बटन पर क्लिक करें.
Step 6: आपके द्वारा प्रदान किए गए ईमेल पते और मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
Step 7: ओटीपी दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
Step 8: ई-फाइलिंग वेबसाइट पर अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
Step 9: “Profile Settings” चुनें
Step 10: “My profile” चुनें.
जैसे ही आप My profile के आप्शन को टेप करते हैं आपको आपके PAN Card का सारा डिटेल्स में जानकारी दिखाई देगा.
Know your PAN Card Number by Email ईमेल द्वारा अपना पैन कार्ड नंबर जानें
आप इनकम टेक्स विभाग द्वारा प्रदान किये गए ईमेल सर्विस का इस्तेमाल करके अपने पैन का विवरण जान सकते हैं. आपको या तो [email protected] पर एक ईमेल भेजना होगा, जो NSDL की आधिकारिक ईमेल आईडी है, या [email protected] पर जो UTIITSL की आधिकारिक ईमेल आईडी है.
Know your PAN Card Number by Mobile App मोबाइल ऐप से जानें अपना पैन कार्ड नंबर
अपने ऐप का विवरण जानने के लिए आप भारतीय पैन कार्ड मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं. आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:
Step 1: अपने फोन में पैन कार्ड मोबाइल एप डाउनलोड करें.
Step 2: ऐप खोलें और होम पेज के नीचे स्थित ‘अपने पैन विवरण को जानें’ पर क्लिक करें.
Step 3: अपने मोबाइल नंबर सहित आवश्यक विवरण दर्ज करें.
Step 4: इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा. बॉक्स में दिए गए ओटीपी को दर्ज करें. सबमिट’ पर क्लिक करें.
आप अपने पैन कार्ड नंबर सहित अपने पैन कार्ड का सारा विवरण देख पाएंगे.