How To JIO APN Settings

How To JIO APN Settings

How To JIO APN Settings: यदि आप इंडिया में हैं और मोबाइल में इन्टरनेट यूज़ करते हैं तो मेरा मानना है की आप अभी जिओ सिम से इन्टरनेट चला रहे हैं.

पर यदि आप कहीं ऐसे जगह में रहते हैं जहाँ पर बहुत ज्यादा लोग जिओ सिम यूज़ करते हैं ऐसे में आपकी इन्टरनेट स्पीड स्लो हो जाती है.

जिओ 4g नेटवर्क पर काम करता है और औसतन देखा जाये तो इन्टरनेट स्पीड भी मिल जाती है.

कभी-कभी नेटवर्क में समस्या की वजह से भी नेट के स्पीड में कमी आती है.

जिओ इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए हमने अपने मोबाइल में Apn सेटिंग करनी है जिसे आपके इन्टरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी.

इस पोस्ट में हम आपको जिओ की apn सेटिंग कैसे करें बताने जा रहे हैं आपको वैसे ही बिलकुल स्टेप बाय स्टेप अपने मोबाइल में करना है.

तो आइये जानते हैं की वो apn सेटिंग कैसे करनी है.

How To Jio Apn Setting

ये सेटिंग आपके पास कोई भी मोबाइल हो सेम सेटिंग करनी है, किसी-किसी मोबाइल में ये ऑप्शन ऊपर नीचे हो सकता है. सारी सेटिंग आप ध्यान से करेंगे तो हो जायेगा.

apn सेटिंग करने से पहले अपने इन्टरनेट की स्पीड चेक कर लें ताकि पता चल सके की सेटिंग से पहले क्या स्पीड मिल रहा है सेटिंग के बाद बढ़ा की नहीं पता लग सके.

अपने इन्टरनेट की स्पीड चेक करके अपने नॉट में लिख लीजिये.

इसके बाद आप jio apn setting करने के लिए मोबाइल की setting > sim card & mobile networks > Jio sim > Access Point Names > New APN +

अब नए apn की सेटिंग में नीचे दिए गए ऑप्शन को भरें इसको बिलकुल ऐसे ही भरे जैसे दिया गया है.

NameSpeed Bot v3.6 Beta
APNJioNet
ProxyNot set
PortNot set
UsernameBotv3.6
PasswordNot set
Serverwww.Google.com
MMSCNot set
MMS proxyNot set
MMS PortNot set
MCCsame
MNCsame
AuthenticationNot set
APN TypeNot set
APN protocolIPv4/IPv6
APN roaming protocol IPv4/IPv6
BearerLTE, HSPAP, HSPA, HSDPA, UMTS, GPRS
MVNO typeNone

इन सेटिंग के ऑप्शन को भरने के बाद इसको सेव कर दें. अब अपने net को ऑफ करके फिर दोबारा on करें और इन्टरनेट के स्पीड को चेक करें.

इस जिओ apn सेटिंग से इन्टरनेट की स्पीड बूस्ट तो हो जाएगी लेकिन इन्टरनेट की स्पीड एरिया के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती हैं.

कुछ जगहों में 20एमबीपीएस मिल जाती है तो कहीं इसकी स्पीड 40 एमबीपीएस तक या 50एमबीपीएस तक होती है

पर इतना कह सकते हैं की इस सेटिंग से कुछ फर्क पड़ेगा ज्यादा नहीं लेकीन कुछ तो इन्टरनेट की स्पीड बढेगी.