How to Insert Audio in PPT

how to insert audio in ppt how to insert audio in ppt

आज इस पोस्ट में PPT में ऑडियो कैसे लगाये (how to insert audio in ppt) इस के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

आप अपने पॉवर पॉइंट prasentation में कोई भी ऑडियो लगा सकते हैं यहाँ तक की आप अपना खुद का voice भी ऐड कर सकते हैं.

बहुत सारे ऐसे यूजर हैं जिनको अपने द्वारा बनाये गए पीपीटी (PPT) में अपना खुद का voice या किसी भी अन्य ऑडियो लगाना पड़ता है.

उन्हें ऑडियो लगाने का सही तरीका नहीं पता है इसलिए वो पीपीटी में ऑडियो नहीं लगा पाते हैं काफी सारी समस्या आती है.

इस पोस्ट में हम पीपीटी में खुद का voice कैसे add करें या पीपीटी में ऑडियो कैसे add करें इसके बारे step by step बता रहे हैं.

पीपीटी में voice add करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाना है और वहाँ पर Voice Recorder को सर्च करना है.

या फिर आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके भी उस voice रिकॉर्डर को डाउनलोड कर सकते हैं.

Voice Recorder

इस voice रिकॉर्डर को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें और सारी सेटिंग allow कर दें और उसमें जिस भी पीपीटी का voice डालना है उसे रिकॉर्ड कर लें.

ध्यान रहे आपको स्लाइड by स्लाइड voice रिकॉर्ड करना है यानि हर स्लाइड का अलग-अलग voice होगा और उसे सेव कर लें ताकि उस voice को एक एक स्लाइड में add किया जा सके.

अब आपको बताते हैं की इस voice को पीपीटी में कैसे add करते हैं.

How to Insert Audio in PPT – PPT में ऑडियो कैसे लगाये

Step 1 सबसे पहले आप पॉवर पॉइंट खोलें और आप जो भी पीपीटी तैयार किये हैं उसके स्लाइड में जाएँ.

how to insert audio in ppt1 how to insert audio in ppt

Step 2 अब आप first स्लाइड को सेलेक्ट करने और नीचे एक एरो होगा उसे क्लिक करें.

how to insert audio in ppt2 how to insert audio in ppt

Step 3 इसके बाद आप Home के ऑप्शन पर क्लिक करें.

how to insert audio in ppt3 how to insert audio in ppt

Step 4 आपके स्क्रीन पर एक पॉप अप खुलेगा जिसमें बहुत सारे ऑप्शन होंगे आपको Insert के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

how to insert audio in ppt4 how to insert audio in ppt

Step 5 अब आपके सामने और ऑप्शन आयेंगे जिसमें से आप Audio पर क्लिक करें.

Step 6 अब आपके मोबाइल में सेव ऑडियो को सर्च करके खोजें और उस ऑडियो फाइल को सेलेक्ट करें.

how to insert audio in ppt5 how to insert audio in ppt

Step 7 आपके पीपीटी स्लाइड में ऑडियो add हो जायेगा उसे ऑडियो आइकॉन को सेलेक्ट करके सही जगह पर लगा दें.

इसी तरह से आप हर स्लाइड पर ऑडियो add कर दें और इस पीपीटी में लगे ऑडियो आइकॉन पर क्लिक करते ही आपका पीपीटी के साथ-साथ ऑडियो भी सुनाई देगा.