How to Get UAN Number Online

How to Get UAN Number: प्रोविडेंट फंड अकाउंट से आप आज के समय में किसी भी तरीके के ऑनलाइन काम कर सकते हैं जैसे पैसा निकालने के लिए, या अपने अकाउंट को ट्रान्सफर करने के लिए आप ऑनलाइन करा सकते हैं.

How to Get UAN Number Online

How to Get UAN Number Online

लेकिन आपको पता होना चाहिए इन सब सुविधाओं को ऑनलाइन करने के लिए आपको अपने UAN Number पता होना चाहिए तभी आप प्रोविडेंट फंड अकाउंट के इन कामों को ऑनलाइन कर सकते हैं.

बहुत सारे यूजर्स को UAN नंबर का पता नहीं होता है या फिर वो अपने UAN Number को एक्टिवेट ही नहीं कराया होता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN)जेनरेट करने का ऑप्शन दिया है.

आपको बता दें की UAN जेनेरेट करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है वरना UAN नहीं बन पायेगा.

How to Generate UAN

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN)बनाने के लिए आधार नंबर की आवश्यकता होती है और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है, इसलिए आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.

Step 1: सबसे पहले आप अपना ब्राउज़र खोलें और सर्च बार में टाइप करें Epfo member portal, अब आप फर्स्ट रिजल्ट पर क्लिक करें. या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं.

https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

UAN Number

Step 2: अब आपके सामने Employees Provident Fund Organisation का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा. आपको दायीं ओर Important Links में Direct UAN Allotment by Employees के ऑप्शन पर टेप करें.

UAN Number

Step 3: इसके बाद आपसे अपना आधार कार्ड नंबर डालने को कहेंगा अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा फिल करें उसके बाद जेनरेट OTP में टेप करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP डाल कर सबमिट पर क्लिक करें.

UAN Number

Step 4: अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपसे पूछा जायेगा की “क्या आप किसी निजी कंपनी/ फैक्ट्री/ प्रतिष्ठान में कार्यरत हैं?” आप हाँ/Yes को सेलेक्ट करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

UAN Number

Step 5 अगले पेज में आपसे रोजगार श्रेणी (Employment Category)चुनने को कहेगा. इसमें दो ऑप्शन होंगे क्या आपकी कंपनी/फैक्ट्री EPFO में कवर होती है या नहीं होती है. यहाँ पर हमने पहला ऑप्शन चुना कवर होती है.

UAN Number

Step 6: अब अगले पेज में ले जायेगा जिसमें अपने प्रतिष्ठान के बारे में डिटेल्स भरना है.

UAN Number

(i) क्या आपको प्रतिष्ठान का PF कोड नंबर पता है?
हाँ/Yes या नहीं/ No (यहाँ पर हमने नहीं/ No को चुना)
(ii) पहचान प्रमाण का प्रकार

  • Pay Slip
  • Other Id card no
  • Gate pass no
  • ESC card

इसमें से कोई एक को सेलेक्ट करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें उसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें

UAN Number

Step 7: अब आपको फिर से अपना आधार नंबर डालना हैं कैप्चा कोड डालें और Generate OTP पर क्लिक करें. फिर OTP डालें और Submit बटन पर क्लिक करें.

सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा जिसमें आपका UAN नंबर जो आपने जेनेरेट किया है वो भेज दिया जायेगा.

UAN नंबर एक्टिव कैसे करें?

Step 1: EPFO वेबसाइट में जाकर आपने जो UAN नंबर जेनेरेट किया उसको एक्टिव करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट जाएँ.

https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

Step 2: अब आप Our Services के ऑप्शन पर जाएँ और वहां पर For Employees के ऑप्शन को चुने.

Step 3: अब आप Member UAN/ ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें.

Step 4: नए पेज में दायीं ओर Important Links में आपको Active your UAN का ऑप्शन दिखाई देगा. उसे क्लिक करें.

UAN Number Active

Step 5: इसके बाद आप आपना डिटेल्स जैसे UAN, नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नम्बर और कैप्चा डालें. यहां पर आपको गेट ऑथराइजेशन पिन विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

Step 6: अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जाएगा.

Step 7: आई एग्री विकल्प पर क्लिक करें प्राप्त हुआ ओटीपी डालें.

Step 8: सबसे अंत में वैलिडेट ओटीपी और एक्टिव UAN पर क्लिक करें. इसके बाद आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा.


Related Post