How to get the pending BSCC form approved | Pending From TPVA by AM Ko Approved Karane Ka Tarika

How to get the pending BSCC form approved Pending From TPVA by AM को Approved Karane Ka Tarika

यदि आपने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अप्लाई किया हैं और आपका फॉर्म बहुत दिनों से पेंडिंग में हैं साथ ही स्टेटस में Pending From TPVA by AM दिखा रह है और आप काफी परेशान हैं इसके लिए तो अब आप बिलकुल भी टेंसन न लें क्योंकि हमने इस पोस्ट में आपको हम Pending From TPVA by AM Ko Approved Karane Ka Tarika बताएँगे.

Pending From TPVA by AM को Approved Karane Ka Tarika

आपको जानकारी के लिए बता दें की BSSC के अनुसार जब आप Bihar Student Credit Card Apply करते हैं उसके ठीक दो सप्ताह के अन्दर Pending From TPVA by AM को Approved कर दिया जाता है.

लेकिन जब से कोविद के कारण बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद पड़े हैं ऐसे में सारा काम ठप पढ़ा है इसलिए हो सकता है इसके प्रोसेसिंग में वक्त लग रहा है. अब जब कॉलेज धीरे-धीरे खुल रहे हैं तब भी फॉर्म पेंडिंग हैं. क्योकिं कोविद की वजह से काम इतने लेंदी हो गए हैं की हो सकता है कॉलेज का मेल आईडी गलत दर्ज हो और TPVA के पास मेल नहीं पहुच रह हो.

[ays_quiz id=’2′]

Pending From TPVA by AM को Approved Karane Ka पहला तरीका

Step 1: सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना BSCC Application form का स्टेटस चेक कर लें.

यदि आपका स्टेटस Pending From TPVA by AM/MPA दिखा है तो step 2 की ओर बढ़ें.

Step 2: अब आप बिहार शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में फीडबैक फॉर्म फिल करके सबमिट कर देना हैं. इस वेबसाइट का लिंक और फॉर्म को कैसे भरें नीचे विस्तार से बताया गया है.

प्रतिक्रिया और शिकायत प्रपत्र के लिए लिंकhttps://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/feedback
Pending From TPVA by AM को Approved Karane Ka Tarika

जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको एक फॉर्म भरने को मिलेगा. फॉर्म में क्या-क्या भरना है नीचे दिया गया है.

(i) Your Neme (इस बॉक्स में अपना पूरा नाम लिखें)
(ii) E-mail id (यहाँ पर अपना ईमेल आईडी डालें)
(iii) Mobile Number (यहाँ पर अपना चालू मोबाइल नंबर डालें)
(iv) Issue (इशू में आप DRCC Related इशू, scheme releted, technical या फिर other इशू सेलेक्ट कर लें )
(v)District (अपना जिला सेलेक्ट कर लें )
(vi) Your Message (यहाँ पर आप मेसेज लिखिए की आपका इतने दिनों से मेरा एप्लीकेशन TPVA/AM/DPO के पास पेंडिंग है )
(vii) Enter the code show below (इस बॉक्स में आप नीचे लिखे Captcha code को जैसा है वैसा ही टाइप कर दें)

Step 3 सारी जानकारी भरने के बाद आप नीचे Submit बटन पर क्लिक कर दें.

आपका मेसेज BSCC के पास चला जायेगा 24 घंटे के अन्दर आपके मोबाइल में फोन आएगा और आपसे आपका प्रॉब्लम पूछा जायेगा आप उनको सही सही बता दे. इस तरह से आप का प्रॉब्लम सोल्व हो जायेगा. यदि किसी कारण वश प्रॉब्लम नहीं सोल्व होता है तो नीचे दिए गए दुसरे तरीकों को अपनाएं.

Pending From TPVA by AM को Approved Karane Ka दूसरा तरीका

यदि आपका Bihar Student Credit Card एप्लीकेशन पेंडिंग प्रॉब्लम नहीं ठीक हो रहा है तो आप TPVA को अपना मेल करें या फिर डायरेक्ट कॉल भी कर सकते हैं.

मेल में अपना पूरा नाम आपका एप्लीकेशन नंबर और आपने ये फॉर्म कब अप्लाई किया था साथी उनको बताये की कितने दिनों से आपका फॉर्म पेंडिंग दिखा रह है. आप उनको रिक्वेस्ट करें की आपको बहुत ही आवश्यकता है इसकी इसलिए जल्दी से वेरीफाई कर दें ताकि आगे प्रोसेस हो सके इतना लिखने के बाद आप इस मेल को नीचे दिए गए मेल आईडी पर भेज दें.

Contact Number TPVA Patna06122230059
Official MAIL ID[email protected]
BSCC Toll-Free Helpline Number1800 3456 444
Contact Your District DRCC DPOhttps://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/drccContactDetails

Pending From TPVA by AM को Approved Karane Ka तीसरा तरीका

अब आप तीसरे तरीके को अपना कर देख सकते हैं इसके लिए आप पाने कॉलेज में जो लोन एप्लीकेशन का प्रोसेस करते हैं उनसे कांटेक्ट करें और उनसे ये जान लें की लोन के लिए वहां से मेल गया था या नहीं गया था.

इसके बाद आप TPVA ऑफिस में चले जाएँ इसका पता निम्नलिखित है:

Morya Lok Complex B-block,
Upper Floor Of Central Bank DAK
BUNGALOW ROAD PATNA

वहां पर अपने BSCC एप्लीकेशन form का स्टेटस की पूरी जानकारी दें और उनको रिक्वेस्ट करें की कॉलेज को वेरीफाई मेल भेज दें. अब कॉलेज में लोन डिपार्टमेंट को बोलिए की मेल वेरीफाई करने को यदि वो मेल वेरीफाई कर देंते हैं तो आपका एप्लीकेशन एप्रूव्ड दिखेगा.


RTPS Bihar Online Application Status
Bihar Ration Card List
NSP Bonafide Certificate PDF Download
बिहार भू -नक्शा डाउनलोड करें मोबाइल से
Bihar Bhulekh Khasra Khasra Khatauni Nakal Online
RTPS Bihar – Caste Certificate, Income, Residential Apply Online