How to fix Jio4gvoice not Connecting Problem

How to fix Jio4gvoice not connecting Problem

How to fix Jio4gvoice not connecting Problem या jio 4g voice showing offline प्रॉब्लम काफी लोगों को हो रही है.

जब से जिओ कम्पनी आई है तब से लोग इन्टरनेट प्लान के साथ-साथ फ्री में मिलने वाला jio 4g voice calling का लाभ ले रहे हैं.

पहले जान लेते हैं की आखिर Jio 4g voice क्या है साधारण भाषा में बोले लो ये एक जिओ कंपनी द्वारा बनाया गया App है.

जिसको बनाने का एक ही मकसद है की कोई भी व्यक्ति इसका उपयोग करके बिना जिओ सिम अपने मोबाइल फ़ोन में लगाये कॉल कर सकता है.

इसके फीचर की बात करें तो यह 4G क्वालिटी में Voice Call की सुविधा देती है साथ ही इसे डायरेक्ट किसी भी व्यक्ति से Video Calling कर सकते हैं.

अब जानते हैं की आपके मोबाइल फ़ोन में बिना सिम के यह कैसे कनेक्ट होता है. आपको तो पता होगा की इसको चलाने के लिए जिओ कंपनी ने एक डिवाइस लाँच किया है

जिसका नाम है JIO Fi ये आपके घर या ऑफिस के काफी सारे मोबाइल फ़ोन या डिवाइस को Wi-Fi के द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है.

यह एक router की तरह काम करता है जिसमे Jio सिम को लगा दिया जाता है और आपके फ़ोन में ऊपर बताये गए जिओ ऐप jio4gvoice को इनस्टॉल करके उसे Jio Fi से कनेक्ट किया जाता है.

अब असली मुद्दे की बात करते हैं यहाँ पर ही लोगों को समस्या आती है की उनका मोबाइल फ़ोन में jio fi कनेक्ट होते हुए भी कभी कभी jio 4g voice showing offline या jio4gvoice not connecting शो करता है.

ऐसे में आप किसी भी तरह से voice call या video call नहीं कर सकते हैं. जब तक की आपका Jio4gvoice Online न शो करे तब तक jio 4g voice not working मोड में रहेगा.

इस पोस्ट में हम इस समस्या को solve करने का प्रयास करेंगे यदि आपको भी jio4gvoice offline या jio offline problem आ रही है तो इस पोस्ट में बताये गए स्टेप को ध्यान से करें.

How to fix Jio4gvoice not connecting Problem – जिओ Jio 4G Voice offline ठीक करने का पहला तरीका

स्टेप 1 सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के फाइल मेनेजर (File Manager) में जाएँ.

स्टेप 2 अब Jio 4G Voice के जितने भी फाइल आपके मोबाइल के फाइल में सेव है उन्हें पूरी तरह से डिलीट कर दीजिये.

स्टेप 3 Jio 4G Voice के फाइल डिलीट करने के बाद आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल Jio 4G Voice ऐप हो Uninstall कर दीजिये.

स्टेप 4 अब आप अपने Mobile Phone को रीस्टार्ट या Reboot कर दें.

स्टेप 5 मोबाइल reboot होने के बाद आप Google Play Store में जायें और Jio 4G Voice App को डाउनलोड करके Install कर लें.

स्टेप 6 अब आप Jio 4G Voice को ओपन करके अपने Jio Fi से jio4gvoice configuration या कनेक्ट करें.

अब आपके मोबाइल फ़ोन में jio4gvoice Online शो करने लगेगा और इसे तरीके को अपना कर आपका jio calls not working problem का solution हो जायेगा.

How to Fix Jio4GVoice Not Configured

बात करे है की आपके फ़ोन में ये दिखता क्यूँ है ऐसा इसलिए होता है की जिओ सिम आपके मोबाइल में सही से काम नहीं कर रहा होता है.

कभी-कभी ऐसा होता है की आपके मोबाइल में Jio4GVoice Not Configured दिखता है तो इसको ठीक करने का तरीका हम बता रहे हैं आप इस स्टेप को फॉलो करें.

स्टेप 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Settings में जाना है.

स्टेप 2 मोबाइल की Settings के पेज में जाने के बाद आपको Instailed Apps या Manage Apps में जाना है.

स्टेप 3 अब आप Instailed Apps या Manage Apps में जाने के बाद Jio4GVoice App को ढूढ़ लें.

स्टेप 4 Jio4GVoice App को खोले और Clear data को क्लिक करके डेटा क्लीन करें और Force Stop पर एक बार क्लिक कर दें.

स्टेप 5 उसके बाद आपको back आ जाना है और Date & Time को Automatic में सेट कर देना है.

इसके बाद Jio4GVoice Not Configured की प्रॉब्लम solve हो जाएगी.

How to Fix JioCall app not detecting JioFi Connection on Android Mobile

आपके मोबाइल में Jio4GVoice ऐप इनस्टॉल है और जब भी आप उसे खोलते हैं तो वो Jio Fi कनेक्शन ऑफ आता है ये प्रॉब्लम Andriod Version 10 या उसे ऊपर के मोबाइल में ज्यादातर देखा गया है.

इस प्रॉब्लम को solve करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.

स्टेप 1 अपने मोबाइल की settings में जाएँ.

स्टेप 2 और Apps या App Management में जाएँ.

स्टेप 3 App Management के अन्दर आप Default App में जाएँ.

स्टेप 4 Default App में जाने के बाद SMS app पर क्लिक करें.

स्टेप 5 अब आप Jiocall में सेट करना है और ok कर दीजिये.

स्टेप 6 अब आप अपने Mobile Phone को Reboot या जिओ वौइस् कॉल ऐप में जाकर Force Stop कर दें.

अब Jio4GVoice App को JioFi से कनेक्ट कर सकते हैं और voice कॉल या विडियो कॉल कर सकते हैं.