How to Find Ayushman Bharat Hospital List | PMJAY Hospital PDF

How to Find Ayushman Bharat Hospital List: आयुष्मान भारत योजना के लागू होने के बाद से बड़ी संख्या में अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है.

How to Find Ayushman Bharat Hospital List

20 जुलाई, 2021 तक, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा इस योजना के तहत लगभग 23,300 अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया था.

आयुष्मान भारत अस्पताल की पूरी सूची PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर देखी जा सकती है.

How to Find Ayushman Bharat Hospital List | PMJAY Hospital PDF

Step 1: सबसे पहले आप https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew पर जाएं.

How to Find Ayushman Bharat Hospital List

Step 2: अपने राज्य और अपने जिले को सेलेक्ट करें.

Step 3: आप जिस प्रकार के अस्पताल की तलाश कर रहे हैं, उसका चयन करें – सार्वजनिक, निजी और लाभकारी, निजी और गैर-लाभकारी.

Step 4: आपको जिस चिकित्सा विशेषता की आवश्यकता है उसका चयन करें. उदाहरण के लिए, सामान्य, बाल चिकित्सा, न्यूरोसर्जरी, कैंसर, स्त्री रोग, आदि.

Step 5: अब नीचे दिए गए बॉक्स में कैप्चा कोड को जैसा है वैसा ही टाइप करें.

Step 6: इसके बाद आप नीचे ‘Search’ बटन पर क्लिक करें.

आपके स्क्रीन पर आपके द्वारा चुनी गयी सारी हॉस्पिटल की लिस्ट आ जाएगी इस लिस्ट में आपको हॉस्पिटल का नाम एड्रेस, फोन नंबर इत्यादि सारी जानकारी लिखी होंगी.

Ayushman Bharat Hospital List PDF Download

यदि आप आस्पताल की लिस्ट को पीडीऍफ़ में प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आयुष्मान भारत अस्पताल सूची पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं:

आयुष्मान भारत योजना/पीएमजेएवाई- राज्यवार पैनलबद्ध अस्पताल

आयुष्मान भारत योजना/पीएमजेएवाई – राज्यवार पैनल रहित अस्पताल

ध्यान दें कि पीएमजेएवाई अस्पताल सूची पीडीएफ में उल्लिखित अस्पताल आपको अपने आयुष्मान कार्ड को सत्यापित करने के बाद ही उपचार का लाभ उठाने की अनुमति देंगे.

Ayushman Card Hospital List in Indore
Ayushman Bharat Hospital List in Ahmedabad
Ayushman Card Hospital List in Ambala (Haryana)
Ayushman Bharat Hospital List in Ranchi
Ayushman Bharat Hospital List in Jalandhar
Ayushman Bharat Hospital List in DIBRUGARH
Ayushman Bharat Hospital List in Ludhiana
Ayushman Bharat Hospital List in Rajasthan
Ayushman Bharat Hospital List in Lucknow
Ayushman Bharat Hospital List in Bihar
Ayushman Bharat Yojana