
How to earn money online in hindi: आज के समय में हर किसी को job नहीं मिल पाता है, कुछ लोगों को job मिल भी जाती है तो वो सैलरी से खुश नहीं रहते है. ऐसे में आजकल हर कई ऑनलाइन मनी कमाने की सोचता है.
आपको इन्टरनेट के जरिये घर बैठे पैसा कमाया जा सकता है लेकिन आपको ऑनलाइन काम करते हुए कुछ सावधानी भी रखनी होगी ताकि आप कोई फ्रोड में न पड़ सकें, आप ऑनलाइन के द्वारा काफी सारा पैसा कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं वो कौन से अच्छे प्लेटफार्म है जो सही में ऑनलाइन मनी कमाने में मदद करते हैं.
Best Earn Money Online in Hindi
Content Writing
ये तरीका online Earning के फिल्ड में सबसे कारगर और अच्छा तरीका है. जिसमें आप किसी के लिए आर्टिकल लिख कर आसानी से पैसा कमा सकते हैं.

इन्टरनेट पर लाखों blog, website हैं जिन्हें हर रोज आर्टिकल की जरुरत होती है अपने साईट में डालने के लिए यदि आपको लिखने का शौक है तो आप इन साइट्स के लिए Content Writer के रूप में अच्छा आर्टिकल लिख कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
Tips: मेरी तरफ से एक टिप है यदि आप को आर्टिकल लिखना नहीं आता है तो आप ऐसे किसी आर्टिकल लिखने वाले को कुछ पैसा देकर आर्टिकल लिखवा सकते हैं और उसे उस वेबसाइट के मालिक को दे सकते हैं.
Online Earning by YouTube
आजकल youtube ऑनलाइन मनी कमाने का अच्छा साधन बन गया है. में अपना विडियो बनायें और youtube पर उसे अपलोड करके earning कर सकते हैं.
आपका जिस भी चीज में इंटरेस्ट हो उस पर अच्छे से अपने मोबाइल से विडियो बनाकर youtube में डाले और उसमे google द्वारा ad दिखाया जायेगा जिसे आपकी earning होगी.
Tips: यदि आपको नॉलेज नहीं है की कोई अच्छा टॉपिक के बारे में तो आप आस-पास के किसी अच्छे टीचर को अपने पास job की तरह रख कर उसे ऑनलाइन टीचिंग का channel बनाकर चला सकते हैं और उस टीचर को monthly सैलरी पर रखें.
Online Earning by Photography
photography करे भी आज के समय में बहुत सारे लोग अच्छी खासी earning कर रहे हैं. इन्टरनेट पर आपको काफी सारी वेबसाइट मिल जायंगे जिसमें फोटोग्राफी से पैसा कमा का ऑप्शन है.
बस आपको अपने कैमरा का उपयोग करना है और अच्छी अच्छी फोटो खींचनी है और कुछ बड़ी वेबसाइट हैं जिनपर उसे अपलोड करना है उसे साईट में आपकी फोटो कोई भी खरीदेगा आपको उसका commission मिल जायेगा.
ऐसा नहीं है की कोई फोटो एक बार बिक गयी तो ख़तम हो गयी वो वक ही फोटो बार-बार लाखों बार बिक सकती है और हर बार आपको उसका commission मिलेगा.
Tips: इसके अलावे आप खुद का वेबसाइट बनाकर अपने द्वारा खींचे गए फोट्स को बेच सकते हैं और इसके लिए आप किसी ऐसे बन्दे को अपने काम में रख सकते हैं जो आपके लिए फोटो खिंच कर दे सके.
Money Earning by Online Selling
इस समय हर चीज ऑनलाइन प्राप्त हो जाती है चाहे कोई सामान लेना हो या कोई जानकारी प्राप्त करना हो इसी कड़ी में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनी जैसे Amazon, FlipKart, e-Bay ये ऑनलाइन सामन बेचकर बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी हैं.
यदि आप की भी कोई प्रोडक्ट बनाते हो तो इस तरह की वेबसाइट बनाकर अच्छा ऑनलाइन मनी कमा सकते हैं. अगर आप वेबसाइट बनाने में असमर्थ हैं तो अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन शौपिंग कंपनियों को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं.
Earn Money Online by Website Designing
कोई कंपनी हो या व्यक्ति अपने बिज़नेस को बड़ा करने के लिए या ऑनलाइन मनी कमाने के लिए वेबसाइट बनवाते हैं.
यदि आप website डिजाइनिंग करना जानते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी opportunity है
ऐसा नहीं है की आपको डिजाइनिंग स्किल आनी ही चाहिए आप काम लेकर किसी स्किल वाले को करवा के दे सकते हैं.
Earn Money Online by Facebook Page or Instagram Page
आपने बहुत सारे फेसबुक पेज देखे होंगे जो एक ही चीज के बारे में पोस्ट डालते हैं और उस पेज के लाखों फोल्लोवर्स होते है जो इन पोस्ट को लाइक कमेन्ट शेयर करते हैं.
आपको लग रहा होगा की इतनी मेहनत करके पेज के मालिक रोज पोस्ट करते हैं तो इन्हें कैसे कमाई होती है
इन पेज से कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन उसे पहले आपको अपने पेज के फोल्लोवर्स को बढना पड़ेगा उसके बाद आपको बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को अपने पेज में प्रमोट करने के लिए देगी और उसके बदले आपको अच्छी खासी पेमेंट देगी.
इसके अलावा आप यदि विडियो क्रेअटर हैं तो अपने फेसबुक पेज में उसे डालने पर फेसबुक के द्वारा आपके पेज में ad दिखाया जायेगा जिसके बदले आपको monthly इन्कोम होगी.
Money Earning by Writing E-book
अगर आपको राइटिंग का शौक है और कौन पब्लिश करवाएगा, कैसे पब्लिश करवाना है ये सब झन्झट में नहीं पड़ना चाहते हैं तो आपके लिए e-book बहुत अच्छा तरीका है
e-book का मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक बुक जिसको आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर डिजिटल रूप में पड़ते हैं आप लोग बहुत बार PDF file डाउनलोड की होगी जब हम पढाई करते हैं या exam की तैयारी के लिए pdf books डाउनलोड करनी पड़ती है.
यदि आप किसी भी चीज में अच्छा नॉलेज है या आप स्टोरी लिखते हैं या कोई ऐसा टोपिक जो आप अच्छी तरीके से लिख सकते हैं तो उसकी आप e-book बना सकते हैं और उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं.
Earn Money Online by Creating Your Own Android App
आपके के पास नॉलेज है या फिर की भी चीज की जानकारी लोगों को दे सकते हैं तो आप अपना खुद का एंड्राइड एप बना कर अच्छी earning कर सकते हैं.

यदि आपको बनानी नहीं आती है तो किसी devloper से बनवाकर इसे google play स्टोर में डाल सकते हैं जिसे google आपके एंड्राइड ऐप पर ads शो करेगा उसे आपकी earning होगी.