
How to download older versions of apps: इस पोस्ट में हम आपको old वर्शन एप डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
हमारे मोबाइल में बहुत प्रकार के ऐप इनस्टॉल रहते हैं, उनमें से कुछ बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं.
समय समय पर इन सारे ऐप का अपडेट वर्शन आता है और हम उसे गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपडेट कर देते हैं.
ऐप को अपडेट करने के बाद उसका इंटर फेस बदल जाता है ऐसे काफी यूजर को old version app को इस्तेमाल करते हुए आदत सी जाती है.
ऐप के new version app को यूज़ करने में कई यूजर्स को काफी दिक्कत आती है तो वो उस ऐप का old वर्शन डाउनलोड करना चाहते हैं.
ताकि वो अच्छी तरह से उस app को इस्तेमाल कर सकें और उन्हें कोई उस ऐप को यूज़ करने में प्रॉब्लम ना हो.
आपको बता दें की google play स्टोर में old version app download करने का कोई ऑप्शन नहीं होता है.
ऐसे में कई यूजर सर्च करते हैं Download older version of apps और उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती है.
- Google Verified Calls App Kaise Download Kare?
- Whatsapp Status Kaise Download Kare?
- Photo Banane ka Apps Download kare
तो इस पोस्ट में आपके प्रॉब्लम का हल लेकर आये हैं जिसे आप आसानी से कोई भी अपना मनपसंद पुराना वर्शन ऐप डाउनलोड कर सकेंगे.
तो चलिए न देर करते हुए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं की कैसे पूरा वर्शन ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
How to download older versions of apps
स्टेप 1 Older versions apps download करने के लिए आपको अपने मोबाइल में कोई ब्राउज़र खोल लें और उसमें uptodown.com टाइप करें.

स्टेप 2 आपके मोबाइल स्क्रीन पर uptodown.com वेबसाइट का होम पेज खुलेगा अब उसके सर्च बार में जिस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे टाइप करें.

हम यहाँ पर आपको google analitics ऐप को डाउनलोड करके दिखा रहे हैं.
स्टेप 3 हमारे स्क्रीन पर google analitics ऐप का latest version आजा जाएगी. लेकिन हमें इसका old version निकालना है.

स्टेप 4 Old version निकालने के लिए हमें नीचे Old Versions के ऑप्शन को क्लिक करना है.
स्टेप 5 Old versions को क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर उस ऐप के सारे latest और old वर्शन दिखाई देंगें आपको जिस भी वर्शन को डाउनलोड करना है उसपर क्लिक करें.

स्टेप 6 उस ऐप के जिस भी वर्शन को क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके पसंद का ऐप वर्शन डाउनलोड करने के लिए आएगा.
स्टेप 7 अब आप उसे डाउनलोड करने के लिए Download free के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 8 डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर This type of file can harm your device लिखा हुए एक पॉपअप आयेगा जिसको ok के बटन पर क्लिक करके आगे बड़ें.

स्टेप 9 अब आपके मोबाइल पर वो ऐप डाउनलोड होने लगेगा. आप इसको डिटेल्स में देखने के लिए details के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 10 ये ऐप पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद इस ऐप को ओपन करें और इनस्टॉल करें.
इस तरह से आप किसी भी old वर्शन ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल पर इनस्टॉल कर सकते हैं.
इस पोस्ट में हमने आपके बड़े प्रॉब्लम को solve किया है की आप कैसे किसी भी पुराने वर्शन के मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री में, मुझे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से काफी मदद मिली होगी. यदि आपके मन में इसे जुड़ी कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं.
Mobile Frame PNG HD Image Download