How to Download Hotstar Video?

Hotstar Se Video, Movie Download Kaise Kare, How to Download Hotstar Video, ऑफिसियल तरीके से Hotstar विडियो डाउनलोड करें, Hotstar विडियो डायरेक्ट डाउनलोड कैसे करें?

How to Download Hotstar Video

क्या आप Hotstar के यूजर हैं और आप चाहते हैं की Hotstar से मूवी कैसे डाउनलोड करें तो इस पोस्ट में आप इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.

आजकल लोग मूवी, सीरियल, टीवी series सब ott प्लेटफार्म में ही देख रहे हैं और ये आपके मोबाइल फ़ोन में उपलब्ध हो जाता है.

अभी के समय में बड़े OTT प्लेटफार्म में Netfilix, Hotstar, Amezon Prime इत्यादि विडियो स्ट्रीमिंग के बड़े प्लेटफार्म हैं.

इनमें से Hotstar लोग के बीच काफी लोकप्रिय विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म बन गया है. जो लोग को अपने pc में देखने के लिए वेबसाइट प्रदान किया है साथ ही मोबाइल यूजर्स के लिए Desnep Hotstar App उपलब्ध कराया गया है.

जैसा की आप जानते हैं की आजकल हर सर्विस को ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि यूजर्स के पास आसानी से पहुँच सके ऐसे ही आप HotStar के द्वार New Realese movie, Live Cricket अपने मोबाइल या pc से देख सकते हैं.

आपके मन में एक सवाल हो सकता है की hotstar कैसे बना, hotstar किस कंपनी का है तो चलिए जानते हैं. Star India कंपनी ने फरवरी 2015 में हॉटस्टार को इन्टरनेट की दुनिया में पहली बार लाया था.

आपको बता दें की इसे वर्ल्ड कप के कुछ दिन पहले लाँच किया गया था और हॉटस्टार से वर्ल्डकप 2015 का लाइव प्रसारण किया गया था.

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए ये प्लेटफार्म लोगों के बीच जल्द ही काफी पोपुलर हो गया.

कंपनी ने इसका फयदा उठाते हुए इस प्लेटफार्म में मूवी, टीवी सीरियल और टीवी शो के एपिसोड का टेलीकास्ट करने लगा जिसे लोग और भी ज्यादा पसंद करने लगे.

How to Download Hotstar Video?

हॉटस्टार यूज़ करने वाले यूजर कभी-कभी कोई विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं. आपको भी कभी hotstar movie डाउनलोड करने का मन किया होगा.

यदि आप ऐसा करना चाहते हैं तो ये मुमकिन है और ये बहुत ही आसान तरीका है हम आपको बताएँगे की कैसे किसी भी hotstar विडियो को डाउनलोड करना है.

पहले hotstar की तरफ से विडियो डाउनलोड का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया था लेकिन अब यूजर के सोहलियत को देखते हुए hotstar ने डाउनलोड का ऑप्शन जारी कर दिया है.

आपको बता दें ये डाउनलोड बटन से आप कोई भी स्ट्रीमिंग विडियो अपने मोबाइल या pc में नहीं सेव होता है बल्कि ये विडियो उसी के ऐप में सेव हो जाता है.

इसे ये होता है की यदि आपके पास टाइम नहीं है तो विडियो को डाउनलोड करके रख लें और बाद में बिना इन्टरनेट के उस विडियो को देख पाएंगे.

इस बटन का यूज़ करने से मूवी या कोई भी विडियो ऑफलाइन हो जाता है यानि की app में सेव हो जाता है और आपके फ़ोन में ये स्टोर नहीं होता है. डाउनलोड किये हुए विडियो को आप आसानी से कभी भी देख सकते हैं चाहे इन्टरने हो या न हो.

ये तो हो गया एक तरीका जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन या pc में डायरेक्ट hotstar विडियो डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.

लेकिन आगे हम एक ऐसा तरीका बताये हैं जिसमें आप हॉटस्टार के विडियो को अपने मोबाइल के स्टोरेज में डायरेक्ट डाउनलोड कर पाएंगे.

हालांकि ये तरीका ऑफिसियल नहीं है क्योंकि कंपनी विडियो डायरेक्ट डाउनलोड करना का सलाह नहीं देती है ये पूरी तरह से iligale है.

ऑफिसियल तरीके से Hotstar विडियो डाउनलोड करें

जैसा की हमने ऊपर बताया इस तरीके से डाउनलोड किया हुआ विडियो hotstar के app में ही सेव हो जाता है.

आपके मोबाइल स्टोर में ये डाउनलोड नहीं होता है फिर भी आप इस विडियो को बिना इन्टरनेट के hotstar ऐप को खोलकर कभी भी देख सकते हैं.

Step1: मोबाइल में hotstar app को सबसे पहले अपडेट करें ऐसा करने पर hotstar के नए फीचर आपके app पर चलने लगेंगे. और साथ ही डाउनलोड का फीचर नये वर्शन में ही उपलब्ध है.

Step 2: इसके बाद hotstar को खोल लें और कोई भी मूवी, विडियो या सीरियल को चलाएं जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हैं.

Step 3: अब आप उस स्ट्रीम हो रहे विडियो को बीच में puse कर दें. आपको नीचे उस विडियो को डाउनलोड करने का बटन दिखाई देगा. उसपर टेप करें.

Step 4: डाउनलोड के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने क्वालिटी चुनने का ऑप्शन आएगा की किस क्वालिटी में आपको विडियो चाहिए. यूज़ चुन लें. अब आपकी विडियो डाउनलोड होने लगेगी.

यदि आप बाद में इस विडियो को देखना चाहते हैं तो ये विडियो हॉटस्टार मेनू में जाएँ वहाँ आपको डाउनलोड के ऑप्शन में सारा डाउनलोड विडियो मिल जायेगा.

Hotstar विडियो डायरेक्ट डाउनलोड कैसे करें?

आपको मन कर रहा है की हॉटस्टार में चल रहे विडियो को सीधे आपने मोबाइल के स्टोर में डाउनलोड कर लें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपने मन पसंद मूवी विडियो या series या टीवी सीरियल को डाउनलोड करें.

Step 1: इसके लिए आपको अपने मोबाइल में google play store में जाना है और सर्च में IDM ऐप को सर्च कर लेना है.

IDM App

Step 2: इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टाल कर लें.

Step 3: IDM ऐप को ओपन करें आपके सामने language चुने का ऑप्शन आएगा उसे चुन लें.

Step 4: अब ऐप खुल जायेगा और आप से कुछ परमिसन मागेगा इसको allow कर दें और साथ ही ये डाउनलोड लोकेशन पूछेगा Phone/emulated storiage सेलेक्ट कर लें.

Step 5: इसके बाद इस ऐप का होम पेज खुल जायेगा. सबसे ऊपर की और एक सर्च का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें एक इनफार्मेशन का पॉपअप खुलेगा उसको ok करें.

How to Download Hotstar Video7 1 How to Download Hotstar Video

Step 6: आपके स्क्रीन पर google कर सर्च बार दिखेगा उसमें Hotstar टाइप करें आपके सामने हॉटस्टार का वेबसाइट दिखेगा उसे क्लिक करेके खोल लें.

How to Download Hotstar Video8 How to Download Hotstar Video

Step 7: अब आप पूरी तरह से विडियो को अपलोड होने दें फिर जिस भी विडियो या मूवी को डाउनलोड करना है सेलेक्ट करके खोलें और उसे पूरी तरह से लोड होने दें.

How to Download Hotstar Video9 How to Download Hotstar Video

Step 8: पूरी तरह से विडियो लोड होने के बाद विडियो को थोड़ी देर चला के रोक दें.

Step 9: अब आपको ऊपर में दिख रहे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके सामने क्वालिटी का ऑप्शन आएगा आपको जिस क्वालिटी में विडियो चाहिए उसे सेलेक्ट कर लें.

How to Download Hotstar Video10 How to Download Hotstar Video

Step 10: इसके बाद आपके स्क्रीन पर डाउनलोड फाइल सेट करने का ऑप्शन आएगा उसको जैसा है वैसे ही रहने देना है सर्फ wifi only को ऑफ कर दें और नीचे start के बटन पर क्लिक कर दें.

इसके साथ ही आपका मन पसंद विडियो आपके मोबाइल पर डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा. और आप इस विडियो को जब चाहे देख सकते हैं.


Amazon Prime Video Download

How to Download Hotstar Video?

Download GBWhatsapp APK Latest Version

Jio Phone Mein Video Download Kaise Kare

Instagram Story Kaise Download Kare

DakPay App Download

Mx Player Me Subtitles Kaise Download Kare

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.