How to Double Your Money | Paisa Double Kaise Kare

How to double your money: क्या आप पैसा डबल कैसे करे इस सोच में पड़े हैं और मार्किट में तरह-तरह के स्कीम्स आपको दावा करती हैं की आपका पैसा इतने दिनों में डबल करके देगी. आपके मन में सवाल उठता होगा की किस तरह से आपके पैसे डबल होता है इसके पीछे कौन सा फार्मूला काम करता है.

How to Double Your Money

How to Double Your Money | Paisa Double Kaise Kare

आपको बता दें की ये फार्मूला है चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) इसके द्वारा आप अपने पैसे को डबल किया जा सकता है. यदि आपने कंपाउंड इंटरेस्ट को अच्छे से समझ लिया तो आप आसानी से अपने पैसे को डबल कर सकते हैं.

Compound Interest से पैसे डबल कैसे होते हैं?

इसको एक उदहारण के साथ समझते हैं मान लेते हैं की आपने कहीं पर 2000 रुपये कहीं पर इन्वेस्ट किया हैं और आपको सालाना 10% की दर से ब्याज मिलता है उसके हिसाब से आपको एक साल हो जाने पर आपको 2200 रुपये मिलेंगे. अगले साल Compound Interest के कारण आपको 2200 रूपये पर 10% की दर से ब्याज मिलेगा जिसे आपका पैसा 2420 रूपया हो जाएगा. इसी तरह से लगातार आपका पैसा सालों साल बढ़ता जायेगा. आप जितना ज्यादा वर्षों तक इस पैसा को टिका के रखेंगे आपको पैसा कई गुणा तक बढ़ता हुई नज़र आएगा.

How to Double Your Money

पैसे डबल कब होगा कैसे जाने

आप अपने पैसे को डबल कब होगा ये आसानी से जान सकते हैं इसके लिए फार्मूला 72 का इस्तेमाल किया जाता है. कोई भी जानकार व्यक्ति इसी रुल को फॉलो करके अपने पैसे को निवेश करते हैं ताकि वो जान सके की कितने दिनों में उनका पैसा डबल हो जायेगा. फार्मूला 72 की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है इसके द्वारा आप आसानी से अपने पैसे दोगुने कब होंगे जान सकते हैं.

फार्मूला 72 कैसे काम करता है

मान लेते हैं आपने 2000 रुपए कहीं पर निवेश किये हैं जिसमें आपको सालाना 10 प्रतिशत का चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) प्राप्त होता है. यदि हम इस निवेश में फार्मूला 72 का इस्तेमाल करें तो आपका पैसा कितने दिनों में डबल होगा वो नीचे बताया गया है .

rule 72
72/10 = 7.2

आपको बता दें की ऊपर के निवेश के अनुसार आपका पैसा 7 साल में दो गुणा हो जायेगा. अगर आप इसको ध्यान में रखते हुए ज्यादा पैसा का निवेश करते हैं तो आपको एक 7 साल में उसका दो गुणा पैसा मिलेगा.

निवेश का प्लान उदहारण के साथ

अगर आप 25 साल की उम्र से 5,000 रुपये का निवेश शुरू करते हैं. और इस पर सालाना 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में आपके पास एक करोड़ रुपए से अधिक का जमा राशि होगा.

एसआईपी के द्वारा निवेश करें systematic investment plan

म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के निवेश पर 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल जाता है. इसलिए समझदारी इसी में है कि हर महीने एक तय अमाउंट की एसआईपी शुरू कर लें. एसआईपी भले ही कम पैसे ही हो, लेकिन आने वाले समय में यह आपके लिए एक अच्छी रकम इकट्ठा कर देगी.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.