Whatsapp दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके द्वारा आप मैसेज, कॉल, फोटो, विडियो, डाक्यूमेंट्स और वॉयस मैसेज भेज और प्राप्त कर सकते हैं.
यदि आप व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट को जारी रखने के इच्छुक नहीं हिं तो आप व्हाट्सएप प्लेटफार्म से WhatsApp Account को Permanently delete कर सकते हैं.

अच्छी बात ये हैं की व्हाट्सएप किसी भी अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने का अनुमति देता है.
आपको जानकारी के लिए बता दें की यदि आप व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करते हैं तो आपके सभी डेटा को भी मिटा देता है, जिसमें आपकी चैट वार्तालाप भी शामिल है.
इसके बाद आपका नंबर नहीं दिखाई देगा जब कोई व्हाट्सएप पर आपका नंबर खोजेगा.
How to Delete WhatsApp Account Permanently
यदि आपने पूरी तरह से मन बना लिया है की आप अपने WhatsApp Account को Permanently delete करना ही है तो नीचे दिए गए steps को ध्यान से फॉलो करें.
Step 1: Whatsapp खोलें.
सबसे पहले अपने मोबाइल में आप व्हाट्सएप को खोलें.
Step 2: तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

अपना व्हाट्सएप अकाउंट खोलने के बार ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
Step 2: Settings पर क्लिक करें.

तीन डॉट्स पर क्लिक करने पर आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आप settings के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 3: Account पर क्लिक करें.

अब आप सेटिंग्स के पेज पर Account के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 4: Delete my account पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके स्क्रीन पर अकाउंट का पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको Delete my account के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 5: अपना Whatsapp नंबर डालें.
अब आपके सामने Delete my account का पेज खुलेगा, अपने अकाउंट को हटाने के लिए अपना व्हाट्सएप नंबर डालें.

इसके बाद सबसे नीचे आपको Delete my account का बटन दिखाई देगा ऊपर क्लिक कर दें.
एक बार आपने अपना व्हाट्सएप अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दिया तो उसके बाद आप अपने चैट और अन्य डेटा को रिकवर नहीं कर पाएंगे.
इसलिए हमारी सलाह है की आप सबसे पहले अपने व्हाट्सएप अकाउंट का बैकअप जरुर ले लें जिसे आपके पास व्हाट्सएप का सारा डेटा सेव रह जायेगा.
Whatsapp पर कौन कब ऑनलाइन आया कैसे पता करे
How to Send Whatsapp Message Without Saving Number
Whatsapp Status Ko Hide Kaise Kare
WhatsApp Mein View Once Feature ka Istemal Kaise Kare
Download GBWhatsapp APK Latest Version
WhatsApp Storage Space ko Khali Kare
How to Use Whatsapp Payment in Hindi
Whatsapp Mein Fingerprint Lock Kaise Lagaye?
Whatsapp Status Kaise Download Kare?
How To Close HDFC Bank Account
Attractive Whatsapp DP Full HD WhatsApp DP