How to Delete Telegram Account

आप में से कई सारे टेलीग्राम यूजर होंगे जो Telegram Account Delete करना चाहते हैं. इसके लिए आपको बहुत ही आसान सा स्टेप करना होगा और आपका टेलीग्राम आईडी हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा.

इस पोस्ट में हम आपको how to delete telegram account यानि टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएँगे. ताकि आप आसानी से Telegram Account permanently delete कर सकें.

How to delete telegram account

How to Delete Telegram Account

टेलीग्राम की शुरुआत 2013 में हुई थी तब से यह लोगों के बीच काफी ज्यादा पोपुलर रहा है. आज के समय में आपके फ़ोन में कई सारे मैसेजिंग ऐप मौजूद है जिसमें व्हाट्सएप, सिग्नल इत्यादि है. इनमें से टेलीग्राम आज के समय में लोगों द्वारा इसको ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं क्योंकि इसके कई सारे फीचर ओर सोशल मीडिया एप के मुकाबले बड़े ही काम के हैं जिसके लिए लोग इसकी तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.

टेलीग्राम में अकाउंट बनाना काफी आसान काम है. कई लोगों को किसी कारण बस अपना टेलीग्राम आईडी डिलीट करना चाहते हैं मगर उनको पता नहीं है की टेलीग्राम अकाउंट करना है तो कैसे करें. अब आप इस पोस्ट को पढने के बाद आसानी से टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर पाएंगे.

Telegram Account डिलीट करना है

आपको बता दें की टेलीग्राम को आप अपने मोबाइल में इसके ऑफिसियल एप को इनस्टॉल करके इस्तेमाल करते हैं. जो आप टेलीग्राम एप इस्तेमाल करते हैं उसमें Telegram Account Delete करने का कोई आप्शन नहीं दिया गया है.

इसके लिए आपको web वर्शन यानि टेलीग्राम का ऑफिसियल वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा. वेबसाइट को यूज़ करने के लिए किसी भी ब्राउज़र के द्वारा कर सकते हैं. इसमें आपको Telegram Account Deactivate कने का आप्शन मिल जाता जिसके द्वारा आप telegram Id delete कर सकते हैं.

Telegram Account Delete करने से पहले ये जान लें

आप जो टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं उस अकाउंट में लॉग इन कर लें, ये जरुरी है की अकाउंट activate रहना चाहिए.

आप अपने टेलीग्राम अकाउंट के मैसेज, ग्रुप, चैट और कांटेक्ट का बैकअप लेकर रख लें, क्योंकि जैसे ही आप अकाउंट डिलीट करेंगे ये सब डिलीट हो जायेगे फिर दोबार नहीं मिलेंगे.

आप डेस्कटॉप या मोबाइल का यूज़ कर रहे हैं तो उसमें इन्टरनेट कनेक्शन चालू रहना चाहिए.

Confirmation Code भी आपको Telegram द्वारा ही भेजा जायेगा. SMS पर आपको कोड नही भेजा जायेगा

आप पक्का कर लें की टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं.

Telegram Account को Delete करने की सारी प्रक्रिया ब्राउजर के माध्यम से होगी. आप Telegram App के माध्यम से अकाउंट डिलिट नही कर सकते हैं.

Telegram Account Delete कैसे करें

टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए आप नीचे बताये गए सारे स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करें वरना आईडी डिलीट नहीं हो पायेगा.

Step 1: सबसे पहले आप मोबाइल या डेस्कटॉप का यूज़ करके किसी भी ब्राउज़र खोलें और नीचे दिए गए लिंक को खोलें.

https://my.telegram.org/auth?to=deactivate

How to delete telegram account

Step 2: आपके सामने Delete Account or Manage Apps का पेज खुलेगा इसमें आपको अपना नंबर डालकर अकाउंट में लॉग इन करने को कहेंगा. आप अपना मोबाइल नंबर डालें और Next बटन पर क्लिक करें. ध्यान रहे अपने नंबर के आगे +91 जरुर लगायें.

Step 3: इसके बाद आपको टेलीग्राम की ओर से एक कन्फर्मेशन कोड आएगा. ये कोड आपके टेलीग्राम एप पर भेजेगा. अब आप टेलीग्राम में जाकर उस कोड को कॉपी कर लें.

Step 4: कॉपी किये गए कोड को confirmation Code लिखे बॉक्स में डाल दें उसके बाद Sign in के बटन पर क्लिक करें.

Step 5: इसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉग इन हो जायेंगे, आपको यहाँ पर अकाउंट डिलीट करने का कारण बताना होगा. जिस वजह से आप टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं वो लिख दें और Done बटन पर क्लिक कर दें.

Step 6: अब आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप जायेगा जिसमें आपको कन्फर्म करने को कहेगा की Yes, delete my account पर क्लिक कर दें.

कन्फर्म करते ही आपका Telegram Account Delete हो जायेगा. इसके बाद आपको कन्फर्म करने के लिए मैसेज आएगा की आपका टेलीग्राम अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो चूका है.


Telegram Me Last Seen Hide Kaise Kare

Telegram Me New Channel Kaise Banaye

Telegram Me Number Hide Kaise Kare

Paytm Ka Atm

Hmm Meaning in Hindi