How to Delete Snapdeal Account Permanently?

How to Delete Snapdeal Account Permanently

Snapdeal भारत में स्थित एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है. इस कंपनी की शुरुआत कुणाल बहल और रोहित बंसल ने फरवरी 2010 में की थी.

जैसा की आपको पता ही होगा की बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनियों में Snapdeal का भी नाम आता है.

इस वजह से इसमें शोपिंग करने वाले भी काफी ज्यादा है और वो इसमें जाकर अपना अकाउंट बनते है.

बाद में किसी करण वश वो अपना Snapdeal Account Permanently डिलीट करना चाहते हैं.

यदि आप भी अपना अकाउंट बंद करना चाहते हैं और सर्च करे रहें How to Delete Snapdeal Account Permanently तो आप इस पोस्ट में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें

इसके पीछे कई करण हो सकते हैं लेकिन उन कारणों परे रख कर हम इस पोस्ट में जानेगे की आप कैसे अपना स्नैपडील अकाउंट बंद कर सकते हैं.

How to Delete Snapdeal Account Permanently

आपको बता दे की अपना Snapdeal Account को डिलीट करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है.

लेकिन आप बेसिक तरीके से अपने स्नैपडील खाता को बंद करने का कंपनी से अनुरोध कर सकते हैं.

आप अपने सब्जेक्ट को दर्शाते हुए कम्पनी को ईमेल कर सकते हैं उनका email id है [email protected] इसपर एक अच्छा सा मेल करें की मैं आपना Snapdeal Account बंद करना चाहता हूँ. इस तरह से कम्पनी को अनुरोध करें.

साथ ही इसमें आपना मोबाइल नंबर, अपना ईमेल आईडी और किस वजह से आप अपना अकाउंट हटाना चाहते हैं बिस्तार से उल्लेख करें.

इस ईमेल को अपने पंजीकृत ईमेल से भेजने की कोशिश करें जो पहले से ही स्नैपडील डेटाबेस में है.

सपोर्ट चैट द्वारा स्नैपडील अकाउंट को कैसे डिलीट करें?

निम्नलिखित url http://www.snapdeal.com/info/contactus पर जाएं
अपने खाते के साथ लॉगिन करें
नीचे स्क्रॉल करें और contact customer care ढूंढें
एक चैट विंडो खुलेगा अब आपके खाते को हटाने के लिए customer care executive से बात करें.

ईमेल लिखकर स्नैपडील अकाउंट को Deactivate / डिलीट कैसे करें?

अपना ईमेल खाता खोलें.
एक ईमेल लिखें और यह पता [email protected] दर्ज करें.
अब यहां दिए गए डिलीट अकाउंट उदाहरण से संबंधित ईमेल लिखें.
मेरे खाते को हटाने के लिए एक अनुरोध की तरह ईमेल विषय दर्ज करें और send पर क्लिक करें.