How to Delete Shine Account Permanently?

How to delete shine account permanently

How to Delete Shine Account Permanently?

क्या आप shine अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं? क्या इसके अनचाहे मसेज से काफी परेशान हैं और आप इन्टरनेट में how to delete shine account सर्च कर रहे हैं.


तो आप सही जगह पर आये है इस पोस्ट में हम बतायेंगे की आप shine.com से पालतू के मेसेज को आने से कैसे रोकेंगे.

जानकारी के लिए आपको बता दें की shine अकाउंट को परमानेंटली डिलीट नहीं कर सकते हैं और ना ही बंद कर सकते हैं.

लेकिन यदि आप चाहते हैं की shine अकाउंट को डिलीट किया जा सकता है या नहीं तो आप shine कंपनी को ईमेल कर सकते हैं.

यदि आप मेल करना चाहते हैं तो आप अपने अकाउंट को permanently डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए फोर्मेट का इस्तेमाल कर के अनुरोध कर सकते हैं.

To: [email protected]

Subject: Closing my Shine account 


Dear Sir/ Medam, 
 
I want to request the removal of my account on your website.
As i found a job in meanwhile and don't want to keep this account. 
My email address associated with this account is (email id XXXXXX).
Thanks in advance. 

Kind regards,
Your name: XXXXXX

जैसे ही shine की तरफ से कोई जबाब आता है तो उन स्टेप को फॉलो करें.

यदि आप shine.com के मेसेज को हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं तो ये बिलकुल आसान है.

नीचे लिए गए स्टेप को फॉलो करके इसे आने वाले मैसेज को पूरी रहे से desable कर सकते हैं

How to Disable Shine.com Message permanently

स्टेप 1 सबसे पहले अपने मोबाइल ब्राउज़र में shine.com टाइप करके सर्च करें.

स्टेप 2 Shine.com का वेबसाइट खुल जाएगा अब आप अपने यूजर id और पासवर्ड के साथ लॉग इन कर लें.

स्टेप 3 आपका अकाउंट खुल जाएगा ऊपर तीन लाइन होगा उसपर क्लिक करें.

स्टेप 4 आपके स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे उसमें से Account Settings पर क्लिक करें.

स्टेप 5 स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा, उसी में एक पेंसिल कर आइकॉन होगा उसे क्लिक करें.

स्टेप 6 आपके सामने Privacy and email alerts का पेज खुल जायेगा, वहाँ बहुत सारे ऑप्शन होंगे जिसपर टिक का मार्क होगा, उन सारे चेक मार्क को हटा दें और Save के बटन पर क्लिक कर दें.

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल पर जो भी shine की तरफ से फालतू के मैसेज आते थे वो अब नहीं आयेंगे.


Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.