How to Delete Quikr Account

क्या आप अपना क्विकर अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं. यदि हाँ तो आप इस पोस्ट में हम How to Delete Quikr Account यानि क्विकर अकाउंट डिलीट कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

How to Delete Quikr Account

जैसा की आपको पता ही होगा की क्विकर एक बहुत पोपुलर प्रोडक्ट देने-देन और लोकल जॉब प्रदान करने कंपनी की जानकारी देने वाली वेबसाइट है. इसमें आप अपना अकाउंट बना कर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं. साथ ही आपके आस-पास यदि आप कोई जॉब ढूंढ रहे हैं तो उसे भी इस वेबसाइट के द्वारा खोज सकते हैं.

वैसे देखा जाय तो ये पोर्टल बहुत ही काम का चीज हैं लेकिन कई यूजर्स को इस पोर्टल के माध्यम से काफी सारे मेल बार बार भेजे जाते हैं जिसकी वजह से यूजर्स क स्पेम जैसा लगता है. इस वजह से वो अपना Quikr Account बंद करना चाहते हैं.

यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो इस पोस्ट में बताये गए तरीकों से आप अपना Quikr Account Delete कर सकते हैं.

How to Delete Quikr Account through Website

Step 1: सबसे पहले आप निम्नलिखित यूआरएल के माध्यम से Quikr वेबसाइट पर जाएँ.

www.quikr.com/html/contact.php

Step 2: जब आप ऊपर दिए गए यूआरएल पर क्लीक करेंगे तो आपक सामने Quikr की वेबसाइट खुल जाएगी. आप नीचे स्क्रॉल डाउन करें अपनी QUERY US भेजें और फ़ॉर्म भरें.

Quikr Account delete

Step 3: विभाग का चयन करने पर समर्थन चुनें.

Step 4: अपना नाम, मोबाइल फोन और ईमेल पता दर्ज करें.

Step 5: विषय के स्थान पर आप, मेरा खाता हटाएं टाइप करें.

Quikr Account delete

Step 6: विवरण पर अपना खाता हटाने के लिए अपना कारण लिखें और SUBMIT पर क्लिक करें.

How to Delete Quikr Account through Email

Step 1: अपना पंजीकृत ईमेल खाता खोलें और एक नया मेल लिखें.
Step 2: निम्नलिखित ईमेल पता दर्ज करें [email protected]
Step 4: विषय पर “मेरा खाता रद्द करने के लिए अनुरोध” पंक्ति दर्ज करें.
Step 5: अब यहां दिए गए अपने खाते के नमूने को हटाने के लिए Step 6: एक मेल लिखें और भेजें पर क्लिक करें.

ऊपर बताये गए तरीकों को अपना कर आप अपना Quikr Account डिलीट करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं आपका अकाउंट को डिलीट करने का प्रोसेस 24 से 72 घंटे तक का समय लग सकता है. उसके बाद यदि सारी प्रक्रियाएं सही पाए जाने पर आपका क्विकर अकाउंट बंद कर दिया जायेगा.


Samsung Account Delete Kaise Kare

Phone Pe Account Kaise Delete Kare

How to Delete Jeevansathi Account Delete

How to Delete Quikr Account

Snapchat Account Delete Kaise Kare

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.