HOW TO DELETE NAUKRI ACCOUNT IN HINDI | नौकरी अकाउंट डिलीट करें

इस समय भारत में कोई अच्छी प्राइवेट जॉब हो या sarkari naukri ढूँढ पाना बहुत ही मुश्किल काम है.

ऐसे में हमारी मदद करते हैं बहुत सारे ऑनलाइन Latest job की सुचना देने वाले वेबसाइट की जिसके द्वारा हम अपनी job का notification आसानी से पाते हैं.

How to delete naukri account

यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि कौन सी जगह सबसे अच्छी है तो Naukri.com आपके लिए आदर्श विकल्प होगा हो सकता है.

यह साइट लोगों की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ अपना करियर शुरू करने के साथ-साथ अनुभवी कर्मचारी भी बनाती है.

naukri.com में हमें नई नौकरी की खोज करने के साथ-साथ आप इस वेबसाइट में साक्षात्कार में भाग लेने के लिए सरकारी नौकरी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

आपको मालुम हो की Naukri.com भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन नौकरी वेबसाइट में से एक है.

Naukri.com की शुरुआत 1997 में हुई थी और अब तक आगे बड़ते ही जा रही है. यह एक ऐसा मंच है जो employers को employees से जोड़ता है.

इस वेबसाइट की मदद से कोई भी कर्मचारी भारत के अलावे विदेशों में भी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

naukri.com वेबसाइट के latest नौकरियों की बात करें तो 5 लाख से भी ज्यादा नए job उपलब्ध हैं.

उनके पास लगभग 60 मिलियन से ज्यादा आवेदक प्रोफाइल और बायो-डेटा प्राप्त हुए हैं.

आपको बता दे की naukri.com पर job ढूँढने के लिए आपको इस वेबसाइट पर एक अकाउंट बना आवश्यक होता है.

यदि आप पहले से ही naukri.com में अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी मन पसंद नौकरी मिल गयी है और आप उस कंपनी में काम करने के लिए तैयार है.

ऐसे में आपको naukri.com में आपके द्वारा बनाया गया अकाउंट को वहाँ से हटाना ही (Delete Naukri Account) बुदिमानी का काम है.

इसलिए, अब आप अपने Naukri.com अकाउंट को (deactivate Naukri Account/Profile Permanently) को हटाना चाहिए है.

कई कारणों से अपने Naukri.com account को delete या deactivate करना महत्वपूर्ण है. यहाँ, हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे.

Naukri Account डिलीट करने का Important क्यूँ है?

कई वजह है जो आप अपना Naukri.com अकाउंट को deactivate करना चाहिए.

  • आपकी प्रोफाइल और resume अब भी उस वेबसाइट में पड़े हुए हैं ऐसे में job पर रखने वाली कई सारी कंपनियां आपकी प्रोफाइल बार बार देखेंगे.
  • उनके एक गलत मैसेज चली जाएगी जो एक आवेदक के लिए अच्छा नहीं है, वो मन में सोचेंगे की आप अभी तक बेरोजगार हैं.
  • अवांछित और स्पैम messages और calls आपके पास आयेंगे. आपकी प्रोफ़ाइल पसंद करने वाली कंपनियां साक्षात्कार के लिए बार-बार आपको messages और calls करके परेशान करेंगी.
  • अपने प्रोफ़ाइल को Naukri.com पर सक्रिय रखना भर्तीकर्ताओं को एक गलत संदेश भेजता है. इसका मतलब है, एक नियोक्ता (recruiters) आपको शॉर्टलिस्ट कर सकता है.
  • लेकिन आप इसमें शामिल होने की इच्छा नहीं कर सकते. परिणामस्वरूप, कंपनी आपको किसी अन्य नौकरी के लिए आवेदन करने पर प्रतिबंध लगा सकती है.

How to Delete Naukri Account

Naukri.com account delete करने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी और उस अकाउंट का पासवर्ड का होना आवश्यक है, जिससे आपने अकाउंट बनाया था.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में google chrome browser ओपन कर लें हैं और ऊपर की और लगे हुए तीन डॉट पर क्लिक करना है और Desktop site में क्लिक करके डेस्कटॉप मोड़ को एक्टिव कर लेना है.

2. सर्च बार में www.naukri.com टाइप करके सर्च कर देना है आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाएगी.

3. अब आप पेज को स्ट्रेच करके ज़ूम कर लेना है, और ऊपर दायें कोने पर पेज को सेट करना है. वहाँ पर आपको लॉग इन (Login) का बटन दिख जायेगा यूज़ क्लिक करे और आपका जो भी आईडी और पासवर्ड है उसे डाले और login बटन पर क्लिक करें.

4. आपके स्क्रीन पर आपका प्रोफाइल का पेज ओपन हो जायेगा. इस पेज को भी ज़ूम करके दायें (right side) ऊपर की और सेट करें. वहाँ पर आपको My Naukri का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें.

How to delete naukri account

5. आपके सामने एक पॉपअप पेज ओपन होगा जिसमे बहुत सारे ऑप्शन होंगे, उनमे से आपको settings पर क्लिक करना है.

How to delete naukri account

6. एक नया पेज खुल जायेगा, उस पेज के सबसे नीचे में Read more लिखा हुआ होगा उसपर क्लिक करें.

How to delete naukri account

7. आपके सामने Naukri.com account delete या deactivate यानि Your account will be deactivated का ऑप्शन आ जायेगा.

How to delete naukri account

8. उस बने हुए बॉक्स को क्लिक करने पर दो ऑप्शन आयेंगे (i) deactivate till next login (ii) Delete account इसमें से आप delete account सेलेक्ट कर लें.

9. एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आपको अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछा जायेगा इनमे से कोई भी कारण को चुन कर delete अकाउंट पर क्लिक करें.

How to delete naukri account

10. आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आयेगा जिसमे लिखा होगा Enter your password to delete account यानि बने हुए बॉक्स में अपना अकाउंट का पासवर्ड डाल दें और Delete account & logout के बटन पर क्लिक करें.

ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपने मोबाइल या डेस्कटॉप के द्वारा naukri.com पर आपके द्वारा बनाये गए अकाउंट को Permanetly delete naukri.com कर सकते हैं. आशा करते हैं की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए हेल्पफुल हुई होगी. धन्यवाद!