ये फैक्ट बात है की कोई व्यक्ति अपने IRCTC account को मैन्युअली डिलीट नहीं कर सकता है . IRCTC अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है वही इसके अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना बहुत ही कठिन है.

हमे से काफी लोग जानते हैं की भारतीय रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट में नया IRCTC अकाउंट कैसे बनाया जाता है, मगर irctc account delete kaise kare ये बहुत कम लोग जानते हैं. इसके अलावे लोग अपने IRCTC अकाउंट का Password Change Kaise Kare ये भी नहीं जानते हैं.
यदि आप भी इन्टरनेट पर सर्च कर रहे हैं की how to delete irctc account तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आयेगी.
Delete irctc account करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें ताकि आप पूरी तरह से irctc account delete कर सकें.
IRCTC अकाउंट डिलीट करने का प्रमुख कारण
- यूजर ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट का उपयोग नहीं कर रहा है
- यूजर ऑनलाइन लेनदेन के लिए डरता है
- उपयोगकर्ता IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल गया हो
- उपयोगकर्ता के पास बहुत सारे IRCTC अकाउंट हैं
How to delete IRCTC account Permanently
सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर से IRCTC नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग सिस्टम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अपने अकाउंट को खोलने के लिए स्क्रीन के ऊपर दायें कोने में उपलब्ध लॉग इन बटन पर क्लिक करें.
यह आपको आईआरसीटीसी अकाउंट के यूजर नाम और पासवर्ड डालने के लिए कहेगा. कैप्चा कोड को डालना होगा जैसा कि इमेज में दिखाया गया है और साइन-इन बटन पर टैप करें.
- Platform Ticket Online Booking Kaise Kare
- How to Delete Nukari Account?
- Shaadi Com Profile Delete Kaise Kare?
- IRCTC Agent Registration Hindi
- Confirmtkt App Download and Features
आपके द्वारा कैप्चा कोड को डालने में गलती हो रही है, तो आप लॉगिन और ओटीपी के साथ बुकिंग” का चयन करके फोन नंबर का उपयोग करके भी लॉगिन कर सकते हैं.
सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद अब आप अपने My Account के ऑप्शन में क्लिक करें और My Profile के ऑप्शन में जायें.
माई प्रोफाइल के अंदर अलग-अलग विकल्प उपलब्ध हैं जैसे कि अपडेट प्रोफाइल (Update Profile), चेंज पासवर्ड (Change Password), एड / मॉडिफाई लिस्ट मास्टर लिस्ट (Add/ Modify Master List), ऐड / डिलीट फेवरेट जर्नी लिस्ट (Add/ Detele Favorite Journey List), प्रेफर्ड बैंक लिस्ट (Preferred Bank List ) और रिलीज पैन कार्ड / आधार (सस्पेंड यूजर) (Release PAN Card / Aadhaar (Suspend User).
आपको अपने IRCTC account को Permanently डिलीट करने के लिए रिलीज पैन कार्ड / आधार (सस्पेंड यूजर) (Release PAN Card / Aadhaar) (Suspend User) विकल्प पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन पासवर्ड टाइप करें, आईआरसीटीसी की शर्तों को स्वीकार करें और रिलीज़ पैन / आधार (सस्पेंड यूजर) बटन पर क्लिक करें.
आपके द्वारा प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप भविष्य में फिर से उस यूजर आईडी को सक्रिय नहीं कर सकते हैं.
ईमेल भेजकर IRCTC Account डिलीट कैसे करें
आप अपने IRCTC खाते को हटाने के लिए आप IRCTC को अनुरोध भेज सकते हैं. एक मेल लिखें और उनसे अनुरोध करें कि वे अपने IRCTC खाते को डिलीट कर दें और उसे [email protected] पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ भेजें.
मेल करने का फोर्मेट इस प्रकार से होगा:
Subject - I want to delete my Account on IRCTC website
With Respect,
I have a account on IRCTC and i want to delete it.
so kindly respectly delete my IRCTC account.
My User ID - XXXXXX
Registered Mobile - XXXXX
Registered e-mail ID - XXXXXXX
Registered PAN - XXXXXXX
Registered Aadhar Card - XXXXXX
Thank You
Your Name
Note: मेल में irctc में रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें, और यदि अपने अकाउंट के साथ आधार या पेन कार्ड डाले थे तो उसे भी डाल सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए आप 011-39340000 पर या 044-25300000 पर भी कॉल कर सकते हैं.
इस पोस्ट से आपको अपने IRCTC अकाउंट को डिलीट करने में मदद मिलेगी. इन प्रयासों के बारे में जिनका जिक्र हमने किया है.