How to Delete Free Fire Account: यदि आपका फ्री फायर अकाउंट है ऐसे में आप अपने फ्री फायर अकाउंट को फेसबुक से या फिर गूगल से या फिर VK से बनाया था.
अब आप अपने फ्री फायर अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप फ्री फायर अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें की यदि आप अपने फ्री फायर अकाउंट को हमेशा एक लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आपको अपना सर्वर चेंज करना पड़ेगा.
यानि की आप यदि भारतीय यूजर हैं तो आप vpn के द्वारा किसी दुसरे country में अपने अकाउंट को खोलना होगा. तभी आपको डिलीट का आप्शन मिलेगा.
क्योंकि इंडिया के सर्वर में freefire अकाउंट को डिलीट करने का कोई भी आप्शन नहीं दिया गया है.
How to delete Free Fire account – फ्री फायर अकाउंट डिलीट कैसे करें?
चलिए अब आपको बताते हैं की कैसे पा अपने फ्री फायर अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं.
Step 1: सबसे पहले आप फ्री फायर अकाउंट में से लोग आउट हो जाएँ.
Step 2: अब आप अपने मोबाइल में play store खोलें, और Hola Free VPN Proxy लिख कर सर्च करें.
आप इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें. और Hola Free VPN Proxy को ओपन करें.
आपके मोबाइल में जितने भी एप इनस्टॉल हैं वो सभी Hola Free VPN Proxy के अन्दर आ जायेंगे.
अब आप उसके अन्दर FreeFire को ढूंढ लें.
Step 3: इसके बाद आप फ्री फायर एप को क्लिक करें, अब आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमें आप जिस country से फ्री फायर को खोलना चाहते हैं.
आप वहां से जर्मनी देश को सेलेक्ट कर लें, और start बटन पर क्लिक करें.
आपका फ्री फायर गेम जर्मनी सर्वर में खुल जायेगा.
Step 4: अब आप अपने फेसबुक अकाउंट से फ्री फायर में लॉग इन करें. यदि आपका अकाउंट गूगल से बना है तो google का यूज़ करें और लॉग इन हो जाएँ.
Step 5: इसके बाद आप ऊपर में दायीं और settings के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 6: Settings के पेज पर आप नीचे चले जाएँ, जहाँ पर User Licence के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 7: अब आपके सामने Privacy Policy का पेज खुलेगा जिसमें आप नीचे टिक को हटा देंगे और Refuse बटन पर क्लिक करें.
Step 8: आपके स्क्रीन पर Delete Account का एक पॉपअप खुलेगा. वहां पर आप नीचे बॉक्स पर टिक का निशान लगायें और फिर Confirm के बटन पर क्लिक करें.
यहाँ पर लिख हुआ आयगा की यदि आप कन्फर्म पर क्लिक कर देते हैं तो आपका अकाउंट 30 दिन के अन्दर डिलीट हो जायेगा और उसके बाद आप फिर से कभी भी इस अकाउंट को रिकवर नहीं कर पाएंगे.
Step 9: अब फिर से कन्फर्म करके का मेसेज आएगा आप फिर से Confirm बटन पर क्लिक करें.
Step 10: अब आपके सामने एक बॉक्स आएगा जिसमें आपको DELETE टाइप करना है और Confirm बटन पर क्लिक करें.
कन्फर्म करते ही आपका फ्री फायर अकाउंट डिलीट हो जायेगा और आटोमेटिक से लोग आउट हो जायेगा. आप इस अकाउंट में 30 दिन दिन तक लॉग इन कर पाएंगे लेकिन कुछ काम नहीं करेगा.
Garena Free Fire Max Redeem Codes
Jio Phone Mein Free Fire Kaise Download Kare
Download GBWhatsapp APK Latest Version