How to Deactivate Messenger Account

How to Deactivate Messenger Account: यदि आप मैसेंजर अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से ही अपने आप ही messenger account delete हो जायेगा. लेकिन ऐसा आप नहीं करना चाहेंगे आप सिर्फ मैसेंजर अकाउंट को डिलीट करने की सोच रहे बिना फेसबुक अकाउंट को डिलीट किये हुए.

How to deactivate messenger account

यदि आप किसी भी कारण से चाहे लोग आपको मैसेज करके परेशान करते हैं और मैसेंजर को डिलीट करना है तो आप हमारे इस पोस्ट में बताये गए तरीके को अपना कर आसानी से messenger account delete कर सकते हैं.

आपको बता दें की FB अकाउंट को डीएक्टिवेट किये बिना Facebook messenger account को deactivate नहीं कर सकते हैं. यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है की आपके Facebook account को deactivate करने से messenger account डीएक्टिवेट नहीं हो जाता है.

लोग अभी भी आपको मैसेंजर के द्वारा देख पाएंगे आपसे सम्पर्क करने का प्रयास कर सकते हैं. इसलिए इस पोस्ट में बताया गया है कि फेसबुक मैसेंजर को कैसे निष्क्रिय किया जाए.

ज्यादातर लोग फेसबुक अकाउंट को डिलीट और डीएक्टिवेटकरने के बीच के अंतर से परिचित हैं. यदि आप फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करते हैं तो आप अस्थायी रूप से अपना अकाउंट हटा रहे हैं और अपने FB अकाउंट को किसी भी समय फिर से सक्रिय कर सकते हैं. यदि आप Fb अकाउंट को डिलीट करते हैं तो आप अपना डेटा हमेशा के लिए हटा रहे हैं इसको पुनः प्राप्त नहीं कर सकते हैं.

इसे पहले की आप फेसबुक मैसेंजर को डीएक्टिवेट कर सकें, आपको उसे पहले FB खाते डीएक्टिवेट करना होगा. यदि आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है, तो इसके लिए आप हमारे पोस्ट फेसबुक अकाउंट को डिलीट करें पढ़ लें और बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.

How to Deactivate Messenger Account Messenger Account Delete

अब आप यदि Facebook messenger account को deactivate करने के लिए बिलकुल तैयार हैं तो नीचे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से पालन करें.

ध्यान रखें कि अपने मैसेंजर अकाउंट को डीएक्टिवेट करने का विकल्प देखने के लिए आपको अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट करना होगा.

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Messenger App को खोलें.

Step 2: Messenger App के खुल जाने पर उसका होम स्क्रीन आपके सामने होगा अब आप ऊपर बाएँ कोने पर अपने profile फोटो में क्लिक करें.

Step 3: वहां आपको बहुत सारे आप्शन मिलेंगे आप पेज को नीचे स्क्रॉल करें और Legal and Policies के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 4: अगले पेज पर आप Deactivate Messenger ऑप्शन चुने.

Step 5: अब आप FB messenger account का पासवर्ड डालें.

Step 6: इसके बाद आप Deactivate के बटन पर क्लिक करें.

इस तरह से आप अपने fb मैसेंजर खाते को बंद कर सकते हैं यदि आप फेसबुक के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना चाहते हैं और इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें.

How do I deactivate Messenger?

How to Deactivate Messenger Account

Facebook messenger account फिर से Active कैसे करें.

फेसबुक मैसेंजर अकाउंट को फिर से एक्टिव करने के लिए आप बिलकुल ही आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.

Facebook Messenger को पुनः सक्रिय करने के लिए, बस अपने उपयोगकर्ता नाम (username) और पासवर्ड का उपयोग करके Messenger ऐप में वापस लॉग इन करें. आप अकाउंट फिर से सक्रिय हो जायेगा.


Facebook Kis Desh Ka App Hai

Facebook Video Download Online

How to Report Fake Facebook Account

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.