How to Convert Vehicle RC to Smart Card RC

How to Convert Vehicle RC to Smart Card RC

How to Convert Vehicle RC to Smart Card RC

How to Convert Vehicle RC to Smart Card RC: बहुत सारे लोगों का ये सवाल होता है की वो अपने नार्मल RC को एक smart RC में कैसे बदल सकते हैं.

यदि आप कोई भी वाहन लेते हैं या बाइक लेते हैं तो आपको उसके साथ RC दी जाती है वो कागज के cartificate की तरह होती है.

जिसे हमे बहुत ही सम्भाल कर रखना पड़ता है क्योकि वो पेपर की होती है इसलिए वो खराब होने का ज्यादा चांस रहता है.

साथ ही उसे लाने लेजाने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से हम Smart Card RC चाहते है जो जल्दी खराब भी नहीं होता है

और उसे कहीं भी साथ ले जाने में कोई परेशानी नहीं होती है. उसे हम अपने पर्स में भी रख कर ले जा सकते हैं.

इस पोस्ट में हम आपको आपने पेपर में बने आरसी को कैसे स्मार्ट कार्ड आरसी में आसानी से बदल सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

आप अपने पेपर टाइप rc को बिलकुल आपने ATM Card, PAN Card, Driving Linces जैसा होता है उसी तरह बना सकते हैं.

Smart Card RC के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

1 Form 26 : फॉर्म 26 को आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर RTO ऑफिस से भी ले सकते हैं इस फॉर्म को भर कर इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है

2. Original or Duplicate RC: ओरिजिनल आरसी पेपर को फोटोकॉपी कर ले साथ में ओरिजिनल भी ले जाएँ. यदि आपके पास ओरिजिनल आरसी नहीं है तो डुप्लीकेट आरसी भी ले जा सकते हैं.

3. Aadhar Card: आधार कार्ड की फोटोकॉपी और ओरिजिनल भी साथ ले जाएँ

4. Pan Card: पैन कार्ड की फोटोकॉपी कर ले और ओरिजिनल भी साथ ले जाएँ

5. Vahan Chassis No. – वाहन का chassis नंबर किसी कागज पर पेंसिल से घिंस कर निकाल ले और उसका फोटोकॉपी और ओरिजिनल भी ले जाएँ.

6. Insurance Policy – insurance पेपर को फोटोकॉपी करा ले और ओरिजिनल insurance पेपर के साथ ले जाएँ.

7. 300 Rs. Fee Payment: – 300 रुपये फीस आपको RTO ऑफिस में जमा करनी होगी सारे डाक्यूमेंट्स के साथ. (हर राज्य के लिए आलग-अलग फीस चार्ज लगते हैं )

8. Puc Certificate: वाहन का PUC कराया है तो वो पेपर भी ओरिजिनल और फोटोकॉपी ले जाएँ.

9. Application – आपको स्मार्ट कार्ड आरसी इसु के बारे में एक एप्लीकेशन लिखनी होगी वो भी जमा करना है.

10. Photo: जिसके भी नाम पे वाहन रजिस्टर है उसकी हाल की खींची हुई फोटो अपने एप्लीकेशन में अटेच करें.

11. Address Proop – Aadhar Card, ड्राइविंग linces इत्यादि अपने एप्लीकेशन में अटेच करें.

नोट: ऊपर दिए गए सारे डाक्यूमेंट्स का एक फाइल बना लेना है उस फाइल के ऊपर अपना फोटो लगाना है ध्यान रहे आके गाड़ी की आरसी आपके नाम पे तो ही आप ये डाक्यूमेंट्स RTO ऑफिस ले के जाएँ अन्यथा आपके परिवार में जिस भी व्यक्ति के नाम पर वाहन रजिस्टर है उनको ही सारे डाक्यूमेंट्स अपने साथ लेकर जाना है.

Smart Card RC बनने में कितने दिन लगते हैं

किसी भी स्टेट में आपका Smart Card RC बनने में लगभग एक महिना का टाइम लगता है उसके बाद आपके पते पर वो पहुँच जाता है..

यदि किसी कारण बस नहीं आती है तो आपको 15 दिन बाद RTO ऑफिस में जाकर एक बार पूछताछ कर लेनी है की आपकी Smart Card RC कहाँ फंसी हुई है.