इस पोस्ट में हम मोबाइल से पीपीटी फाइल को विडियो में कैसे बदले (How to Convert PPT to Video from mobile) इसके बारे में पूरी जानकारी step by step देंगे.
कई बार हमें अपने प्रेजेंटेशन को विडियो फोर्मेट में बनाने की जरुरत पड़ती है, और हमारे पास pc न होने की वजह से मोबाइल से ही सब कुछ करना होता है
ऐसे में मोबाइल से पीपीटी को विडियो में कन्वर्ट करने का सोचते हैं तो पॉवरपॉइंट में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं मिलता है जिसे हम अपने पीपीटी फाइल को mp4 विडियो में बदल सकें.
मगर आप बिलकुल भी निराश न हो हमने आपके लिए बहुत ही अच्छा जुगाड़ लेकर आये हैं जिसे आप आपने मोबाइल से ही बने हुए पीपीटी फाइल को आसानी से विडियो बना सकते हैं
साथ ही बहुत से मित्र हैं जिनको उस पीपीटी में अपना voice या कोई और म्यूजिक लगाना होता है ये भी आप आसानी से कर सकते हैं.
बस आपको हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है उसके बाद आपका Power Point Presentation विडियो के रूप में अपने voice या म्यूजिक के साथ बन कर तैयार हो जायेगा.
तो चलिए न देर करते हुए अपने पीपीटी फाइल को विडियो में convert करने का तरिका step by step जान लेते हैं.
How to Convert PPT to Video from mobile
Step 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Google Play Store में जाएँ.
Step 2 प्ले स्टोर में आपको AZ Screen Recorder सर्च करना है
Step 3 अब आप AZ Screen Recorder को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल करें.
Step 4 इस ऐप को ओपन करना है और जितने भी परमिशन मांगे जायेंगे यूज़ allow कर देना है.
Step 5 अब आपको इस ऐप में कुछ सेटिंग करनी है आपके स्क्रीन पर इस ऐप का होम पेज होगा उसमें आपको Videos & Settings पर क्लिक करना है.
(i) इसके बाद आप video के पेज में आपको setting के आइकॉन पर क्लिक करना है इसमें बहुत सारे ऑप्शन होंगे जिसमें Resolution पर क्लिक करें.
(ii) आपके सामने Resolution सेटिंग का पॉपअप खुलेगा जिसमें आप 1520 x 720 सेलेक्ट कर लें.
(iii) Bit rate आप 12 mbps सेट करें.
(iv) Frame rate आप 60 mbps सेट कर दें
(v) इसके बाद Orientation में आप Landscape या Portarate कैसा रखना चाहते हैं यूज़ सेट करें
(vi) यदि अब आप विडियो में अपना voice add करना चाहते हो तो Audio Record को Allow कर दें.
AZ Screen Recorder की सेटिंग करने के बाद अब आप पीपीटी फाइल को power point में ओपन करें.
Step 6 आपका पीपीटी फाइल power point में खुलने के बाद ऊपर में Slide बने आइकॉन को क्लिक करें आपका पीपीटी प्ले हो जायेगा.
Step 7 अब आप AZ Screen Recorder का आइकॉन दिखेगा उसमें आप record स्टार्ट कर देनी है. उसमें आपको allow करने का पॉपअप आएगा यूज़ allow कर दें और एक start now का पॉपअप आएगा उसे start now पर क्लिक कर दें.
Step 8 उसके बाद coundown शुरू हो जायेगा और रिकॉर्डिंग भी स्टार्ट हो जाएगा. यदि आप अपना voice भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो पीपीटी को आगे स्लाइड करते हुए आपनी आवाज में बोलते जाएँ.
Step 9 पीपीटी के सारे स्लाइड शो हो जाने के बाद आप अपने मोबाइल को ऊपर से नीचे की और ड्रैग करना है और रिकॉर्ड को स्टॉप कर दें.
आपको पीपीटी से विडियो में बनाकर AZ Screen Recorder में सेव हो जाएगी. आप यदि इस विडियो में कुछ एडिट करना चाहते हैं या फिर कोई म्यूजिक add करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
PPT फाइल में म्यूजिक कैसे सेट करें?
Step 1 सबसे पहले आप AZ Screen Recorder को ओपन कर लें और स्क्रीन पर आपके द्वारा बनाई गयी विडियो दिख जाएगी.
Step 2 विडियो को एडिट करने के लिए उसके सामने बने तीन डॉट पर क्लिक करें.
Step 3 आपको पॉपअप में edit के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद विडियो एडिटर पेज खुल जायेगा.
यहाँ पर आपने अपने विडियो को एडिट करने के बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे:
(i)Trim – इसके द्वारा आप विडियो को ट्रिम कर सकते हैं.
(ii) Cut Middle – इसे बीच में कहीं भी विडियो को काट सकते हैं.
(iii)Convert to GIF – इस ऑप्शन से आप विडियो का Gif में बदल सकते हैं
(iv) Extract Frams – इसे फ्रेम को एक्सट्रेक्ट कर सकते हैं.
(v) Add Background – विडियो में कोई दूसरा बैकग्राउंड ऐड करने के लिए
(vi) Rotate – विडियो को घुमा के एडजस्ट करने के लिए
(vii)Edit Audio – इस ऑप्शन से आप कोई भी म्यूजिक या voice add कर सकते हैं
(viii) Add Text – विडियो में कोई text लिखने के लिए
(ix) Sticker – विडियो में स्टीकर लगाने के लिए
(x) Merge Video – बहुत सारे विडियो फाइल को एक साथ जोड़ने के लिए
(xi) Compress Video – विडियो को कॉम्प्रेस करने का ऑप्शन
यहाँ पर हम आपको अपने पीपीटी विडियो में कोई भी दूसरी ऑडियो फाइल लगाने के तरीका बता रहे हैं.
Step 1 आप सबसे पहले विडियो एडिटर में Edit Audio के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 2 अब आपके सामने दो ऑप्शन आएँगी Select Audio और Adjust Volume आपको Select Audio पर क्लिक करना है.
Step 3 जैसे ही Select Audio पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में सेव सारी ऑडियो फाइल्स खुल के आ जायेंगी. साथ ही बगल में Online Audio का भी ऑप्शन आएगा.
इन दोनों जगहों में से कहाँ से आप ऑडियो add करना चाहते हैं उसे सेल्सेक्ट कर लें. हमने यहाँ पर ऑनलाइन ऑडियो को सेलेक्ट किया है.
Step 4 अब आपके स्क्रीन पर Edit Audio का पॉपअप खुलेगा. जिसमें आप अपने विडियो की लम्बाई के अनुसार ऑडियो को सेट कर सकते है यदि आप ऑडियो को रिपीट करना चाहते हैं तो Repeat पर क्लिक कर दें या फिर Confirm के बटन पर क्लिक करें.
Step 5 पीपीटी विडियो में new ऑडियो add हो जायेगा, अब आप ऊपर में Save के आइकॉन पर क्लिक कर दे आपका विडियो फाइल seve हो जायेगा.
तो देखा आपने कितना आसान है किसी भी पीपीटी फाइल को विडियो में convert करना है और वो भी आपने मोबाइल के द्वारा, हमें उम्मीद है की आपको ये पोस्ट बहुत ही अच्छा लगा होगा.