How to convert image to PDF file in PC without any software? पीसी में बिना किसी सॉफ्टवेयर के इमेज को पीडीएफ फाइल में कैसे बदलें?

इस पोस्ट में हम बताएँगे की बिना किसी सॉफ्टवेयर के पीसी या लैपटॉप में किसी भी इमेज को पीडीएफ फाइल में कैसे बदलें.
कभी कभी जब आप ऑनलाइन फॉर्म भरते है तो आपको अपना फोटो पीडीऍफ़ फोर्मेट में डालने को कहा जाता है.
ऐसे में आपको यदि फोटो को pdf में बदलना नहीं आता है तो दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
लेकिन इस पोस्ट को पढ़ के बाद आप बिलकुल आसान तरीके से अपने फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करना सिख जायेंगे.
तो चलिए आपको लैपटॉप की स्क्रीन पर ले जाकर स्टेप बाय स्टेप सारा प्रोसेस दिखाते हैं.
सबसे पहले आप जिस भी फोटो को पीडीऍफ़ में बदलना चाहते हैं उसको विंडोज 10 के डिफॉल्ट इमेज व्यूअर में खोलें.
फोटो खुल जाने के बाद आप कीबोर्ड में शोर्ट कट की Ctrl + P प्रेस करें.

आपके स्क्रीन पर प्रिंट डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देगे आप सभी ऑप्शन वैसे ही रहने दे. इसके बाद सबसे नीचे Print का बटन होगा उसपर क्लिक करें.
अब आपके pc या लैपटॉप में इमेज को सेव करने का डायलॉग बॉक्स खुलेगा उसमें आप फ़ाइल नाम दर्ज करें और फ़ाइल सेव करने का स्थान चुने, और अंत में Save के बटन पर क्लीक कर दें.
सेव के बटन पर क्लिक करते ही आपका फोटो पीडीऍफ़ में सेव हो जायेगा. इस तरह से आप किसी भी फोटो को पीडीऍफ़ में बिना किसी सॉफ्टवेर की मदद से कन्वर्ट कर सकते हैं.
यदि आपको ये जानकारी पसंद आई है तो शेयर जरुर करें, साथ ही आपको इसे जुडी को समस्या हो रही हो तो कमेंट करें. इस तरह की और जानकारी पाने के लिए Hintwebs.com जरुर विजिट करें. धन्यवाद!