How to Close RBL Bank Credit Card आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें

क्या आप RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको How to Close RBL Bank Credit Card यानि आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करें इसके बारे में विस्तार से बताएँगे.

How to Close RBL Bank Credit Card How to Close RBL Bank Credit Card

RBL क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के कई कारण हो सकते हैं ऐसा हो सकता है की आरबीएल क्रेडिट कार्डधारक का ज्यादा वार्षिक शुल्क देना पड़ रहा हो या इस कार्ड का उपयोग आप नहीं कर रहे हैं जिसके कारण इस क्रेडिट कार्ड को बंद या रद्द करना आपके लिए मज़बूरी हो गया है.

इस कार्ड को बंद कराने के कोई भी कारण यदि आपने फैसला कर लिया है तो इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन बंद कराने के कुछ तरीके हैं जो की इस पोस्ट में नीचे बताये गए हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दें की क्रेडिट कार्ड को बंद करने या रद्द करने से आपके क्रेडिट स्कोर में गिरावट आ सकती है. इसको बंद करवाने से पहले आपके क्रेडिट स्कोर पर क्रेडिट कार्ड के प्रभाव को समझना आपके लिए महत्वपूर्ण है.

How to Close RBL Bank Credit Card Through Email

आप आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन रिक्वेस्ट करके बंद करवा सकते हैं. सुपर कार्ड के लिए [email protected] पर या अन्य कार्डों के लिए [email protected] पर एक ईमेल भेज सकते हैं. मेल में आप अपना नाम, जन्म तिथि, कार्ड नंबर और समाप्ति तिथि जैसे आवश्यक विवरण जरुर दर्ज करे.

How to Close RBL Bank Credit Card Through Customer Care

टोल फ्री नंबर 022-71190900 पर कॉल करें और प्रतिनिधि से क्रेडिट कार्ड बंद करने का तरीका पूछें. अपने बारे में जानकारी सबमिट करके अपना सुपरकार्ड खाता सत्यापित करें और प्रतिनिधि आपका क्रेडिट कार्ड बंद करने का प्रोसेस शुरू करेगा.

How to Cencel RBL Bank Credit Card Through Bank Branch

बैंक शाखा में जाकर कार्ड बंद करवाने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड रद्द करने का अनुरोध करते हुए एक पत्र लिखकर बैंक शाखा में जमा करना होगा. उन्हें पहचान प्रमाण के साथ तिरछे कटे हुए क्रेडिट कार्ड भी जमा करने होंगे. आपके अनुरोध की जाँच की जाएगी उसके बाद कार्ड बंद करने का प्रोसेस जारी किया जाएगा.

RBL Bank Credit Card को बंद करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • ग्राहक को कार्ड पर किसी भी बकाया राशि का भुगतान पूरा करना होगा. इनमें ईएमआई, क्रेडिट कार्ड पर लोन आदि शामिल हैं.
  • क्रेडिट कार्ड रद्दीकरण शुरू करने से पहले कोई भी रिवॉर्ड पॉइंट या एयर मील रिडीम करें.
  • क्रेडिट कार्ड पर किसी भी स्वचालित भुगतान को रद्द करें.
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.