How To Close HDFC Bank Account: HDFC बैंक अपनी सर्विस और अच्छा कस्टमर केयर के लिए जाना जाता है लेकिन सरकार के नए बैंक नियमों के अनुसार आपको मासिक के आधार पर अपने खाते में एक निश्चित राशि का बैलेंस अपने अकाउंट में बना के रखना होता है.
शहरी क्षेत्र के लिए न्यूनतम शेषराशि 5000 रुपये है जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए ये राशि 3000 रुपये है. यदि आप मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेन्टेन नहीं कर पा रहे हैं तो बैंक आपको मिनिमम बैलेंस चार्ज के साथ पेनल्टी लगाएगी.

अगर आपके अन्य बैंकों में भी कई अकाउंट हैं तो सभी बैंक खतों में न्यूनतम खाता शेष राशि रखना बहुत कठिन हो जाता है.
मिनिमम बैलेंस चार्ज से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका है अपने HDFC अकाउंट में बैलेंस बनाये रखना या फिर HDFC Bank Account को बंद कर देना.
HDFC Bank खाता बंद करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है आपको बस कुछ steps का पालन करना होगा. यदि आप एचडीएफसी खाता कैसे बंद करें सर्च कर रहे हैं तो इस पोस्ट में पूरी डिटेल्स के साथ बताया गया है.
How to Close HDFC Bank Account Online
आपको बता दें की आप एचडीएफसी बैंक खाता ऑनलाइन बंद नहीं कर सकते हैं. एचडीएफसी बैंक खाते को बंद करने के लिए आपको होम ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है, आप नीचे दिए गए अकाउंट क्लोजर फॉर्म (HDFC Account closure Form) को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. और अपने एचडीएफसी अकाउंट को ऑनलाइन बंद करने के लिए नजदीकी एचडीएफसी बैंक शाखा में जा सकते हैं.
Easy Steps To Permanently Close Your HDFC Bank Account
Step 1: अपना एचडीएफसी बैंक खाता बंद करने से पहले अपने खाते से अपनी सभी शेष राशि को निकाल लें. अकाउंट का सारा पैसा UPI या NEFT, RTGS, या IMPS के जरिए दूसरे खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
Step 2: अपने खाते से शेष राशि निकाल लेने के बाद आप अपने बैंक शाखा में जाएँ और खाता बंद करने का फॉर्म मांगे और उस फॉर्म को सही विवरण के साथ भर दें.
Step 3: आप चाहे तो एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से खाता बंद करने का फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं और फॉर्म को पूरी तरह से भर कर शाखा में ले जा सकते हैं.
Step 4: अब आप अकाउंट क्लोजर फॉर्म (HDFC Account closure Form) को डेबिट कार्ड, पासबुक और चेकबुक के साथ बैंक शाखा में जाकर जमा करें. अपना आईडी प्रूफ अपने साथ ले जाना आवश्यक है क्योंकि बैंक कर्मी इसे सत्यापन के लिए कह सकता है.
आपके बैंक खाते को बंद करने के लिए आवश्यक अन्य डाक्यूमेंट्स के साथ खाता बंद करने का फॉर्म जमा करने के बाद, कार्यकारी आपको एक पावती की एक प्रति देगा और आपका एचडीएफसी बैंक खाता 10 कार्य दिवसों के अन्दर बंद कर दिया जाएगा.
यदि आपको खाता बंद करने की प्रक्रिया से संबंधित कोई समस्या हो रही है तो आप HDFC बैंक के टोल फ्री नंबर 1800 22 1006 पर कॉल कर सकते हैं और अधिक सहायता के लिए ग्राहक सेवा कर्मी आपको खाता बंद करने से संबंधित सभी सवालों का जवाब देगा.
HDFC Account Closure Form Download

Click Here To Download the HDFC Bank account closure form
HDFC Bank Credit Card Band Kaise Kare
How to Close Axis Bank Account
How to Delete Shine Account Permanently?
How to Delete Snapdeal Account Permanently?
How to Delete Monsterindia Account Permanently in Hindi
How to Delete WhatsApp Account Permanently