How to Close Canara Bank Account

How to Close Canara Bank Account: क्या आपका खाता केनरा बैंक में है और आप अपना केनरा बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम केनरा खाता कैसे बंद करें इसके बारे पूरी जानकारी देंगे.

How to close canara bank account How to Close Canara Bank Account

आपको बता दें की केनरा बैंक भारत में एक जाना माना सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. इस बैंक की स्थापना सन 1906 में हुई थी. पहले इस बैंक को केनरा बैंक हिन्दू स्थायी कोष के नाम से जाना जाता था.

इस समय पुरे भारत वर्ष में लगभग 6600 से भी अधिक शाखाएं मौजूद हैं. देश के बाहर की बात करें तो हांगकांग, शंघाई, बहरीन, दुबई, न्यूयॉर्क, लंदन, मॉस्को, दोहा, दक्षिण अफ्रीका और तंजानिया में भी शाखाएँ हैं.

टेक्नोलॉजी के इस युग में कोई भी समस्या आ जाने पर उसको solve करना बहुत ही आसान हो गया है. इसी तरह से बैंक के बहुत सारे काम अब आप घर बैठे ही कर सकते हैं आपको बैंक ब्रांच जाने की जरुरत नहीं पड़ती.

जैसे की यदि आप इस बैंक में खात खोलना है तो आप घर बैठे ही कर सकते हैं. ठीक उसी प्रकार आप इस बैंक में वर्तमान में चल रहे अकाउंट को भी घर से ही बंद करवा सकते हैं. केनरा बैंक ऑनलाइन बैंक खाता बंद करने की सुविधा प्रदान करता है. नीचे आपको इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी दे रहे हैं.

Canara Bank Account Delete करने से पहले क्या करें

अपने केनरा बैंक खाते को बंद करवाने से पहले आप अपने खाते से सभी पैसा को निकाल लें या किसी अन्य अकाउंट में सभी राशि को ट्रान्सफर कर दें.

इसके लिए आप सबसे पहले आप केनरा के वेबसाइट https://www.canarabank.in/ पर जाएँ

केनरा बैंक का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद आप अपने खाते में लॉगिन करें और भुगतानकर्ता के रूप में दूसरा खाता जोड़ें.

भुगतानकर्ता पंजीकृत हो जाने के बाद, पूरी राशि स्थानांतरित करें और सुनिश्चित करें कि आपके खाते में शेष राशि 0 है.

इसके बाद आप अपना केनरा बैंक का अकाउंट आसानी से close करवा सकते हैं इसके तरीकों के बारे में नीचे हमने बताया है.

How to close Canara Bank Account Savings Account

अपना बैंक खाता बंद करने के लिए सबसे पहले आप खाता बंद करने का फॉर्म भरना है, इस फॉर्म को आप चाहे तो ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या फिर बैंक शाखा में जाकर ले सकते हैं.

Account Closure Form फॉर्म को आप ठीक तरीके से सारी डिटेल्स भरें उसके बाद आपको उस पर हस्ताक्षर करके शाखा प्रबंधक/प्रभारी अधिकारी के पास जमा करें.

यदि आपके खाते में कोई संयुक्त धारक है/हैं, तो सभी को खाता बंद करने के फॉर्म पर हस्ताक्षर करने होंगे.

खाते के सभी धारकों को केवाईसी दस्तावेजों की एक प्रति यानी पैन की एक प्रति संलग्न करनी होगी. जो खाता बंद करने के फॉर्म में आपकी पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है.

आपको अपने बैलेंस चेक, डेबिट कार्ड और पासबुक Account Closure Form के साथ ही जमा करना होगा.

आपके द्वारा इन सभी वस्तुओं को जमा करने के बाद ही आपका खाता बंद करने का आवेदन आगे प्रोसेस के लिए लिया जाता है.

बैंकर आपके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन करता है और अगर उसे लगता है कि सभी चीजें सही हैं तो आपको अपने खाते में शेष राशि निकालने के लिए कहा जाता है.

आप या तो नकद निकासी ले सकते हैं या बैंक आपके पक्ष में चेक/डीडी जारी कर सकता है या राशि दूसरे खाते में ट्रान्सफर की जा सकती है.

यदि आप ऊपर बताये गए स्टेप्स का पालन करते हैं, तो आप अपने बैंक खाते को आसान तरीके से बंद करवा सकते हैं. आपका खाता बंद होने के बाद बैंक आमतौर पर आपकी पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल पर एक ईमेल या एसएमएस भेजते हैं.

Canara Bank Account Delete via Customer Care Number

यदि आप किसी कारण वश आपना केनरा बैंक अकाउंट को बंद करना चाहते हैं तो पहला तरीका तो ये है की आपको बैंक के कस्टमर केयर नंबर में कॉल करना होगा और उन्हें सूचित करना होगा कि आप खाता बंद करना चाहते हैं.

केनरा बैंक का कस्टमर केयर नंबर 1800 425 0018 है. ग्राहक सेवा कार्यकारी खाता बंद करने के लिए अनुरोध करेगा और आपको इसके बारे में सूचित किया जाएगा. ध्यान रहे आपके बैंक खाते में कोई पैसा नहीं होना चाहिए.

Canara Bank Account Delete via Application Form

इस विकल्प में आपको खाता बंद करने के लिए केनरा बैंक को एक आवेदन पत्र लिखना होगा. आवेदन में, आपको खाता संख्या, खाताधारक का विवरण और खाता बंद करने के कारण का उल्लेख करना होगा.

सारी बैंक अकाउंट के बारे में लिखने के बाद आप आवेदन पर हस्ताक्षर करें और बैंक ब्रांच में जाकर बैंक मेनेजर के पास जमा कर दें. वह आपसे चेक बुक और एटीएम कार्ड बैंक में जमा करने का अनुरोध करेगा. जब आप चेक बुक और एटीएम कार्ड बैंक में जमा कर देते हैं तो कुछ प्रोसेस के बाद आपका खाता बंद कर दिया जायेगा.

यदि आपके खाते में पैसा जमा है, तो बैंक आपको पैसे निकालने के लिए डिमांड ड्राफ्ट जारी करेगा. कुछ मामलों में, बैंक आपको नकद निकालने की सुविधा भी देते हैं.

Canara Bank Account बंद करवाने के सम्बन्ध में मुख्य बातें

अपना खाता बंद करने के लिए, आपको उस बैंक की उस शाखा में जाना होगा जहाँ आपने खाता खोला था.

किसी को खाता तभी बंद करना चाहिए जब उसे वास्तव में भविष्य में इसकी आवश्यकता न हो क्योंकि बैंक आमतौर पर बंद खाते को फिर से खोलने की अनुमति नहीं देते हैं.

किसी भी भविष्य के संदर्भ के उद्देश्य के लिए एक सॉफ्ट कॉपी को सहेजना होगा या स्थापना के बाद से बंद होने तक पूर्ण बैंक विवरण का प्रिंटआउट लेना होगा.

अपने स्वचालित भुगतान (Auto Payment) निर्देश रद्द करें.

खाता बंद करने से पहले किसी को अपने सभी लंबित बकाया या शुल्क का भुगतान करना होगा.

Canara Bank Personal Loan
Canara Bank Balance Check Number
Canara Bank form Download PDF
Canara Bank RTGS Form PDF Download
Canara Bank NEFT Form PDF Download
NEFT Transfer Time
HDFC Statement Password
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.