How to close axis bank account: एक्सिस बैंक अकाउंट को बंद करने का आसान तरीका मौजूद है.
यदि आपने अपने एक्सिस बैंक अकाउंट को बंद करवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको एक्सिस बैंक अकाउंट बंद करने का तरीका बताएँगे.
ऐसे कई कारण है जिसके लिए आप अपना axis bank account parmanently close करना चाहते हैं.

कारण कोई भी हो यदि आपने मन बन लिया है की अकाउंट को बंद करना ही है तो हमारे द्वारा दिए गए मार्गदर्शन आपके बहुत काम आयेंगे.
एक्सिस बैंक अकाउंट बंद कैसे करें? How to close axis bank account
तो आइये अब जानते हैं की कैसे आप अपने खाते को बंद कर सकते हैं उसके लिए कौन से प्रोसेस करने होंगे.
सबसे पहले एक्सिस बैंक खाते को बंद करने लिए आवश्यक प्रकिया को समझ लेते हैं ताकि आगे परेशानी न हो.
- How To Close HDFC Bank Account
- Axis Bank Me Email ID Update Kaise Kare
- Khata Transfer Karne Ka Application
- Bank of India Balance Check Number
- Best Option for Instant Cash Loan in 1 Hour in India
- Top Private Bank in India
Account closer form लेकर भरना होगा
आपने बैंक खाते का पासबुक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और चेक बुक लौटना होगा.
बैंक को आपना पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट जमा करना होगा.
एक्सिस बैंक अकाउंट बंद करने का तरीका
सबसे पहले आपको अपने एक्सिस बैंक के होम ब्रांच में जाना होगा यानि की जिस बैंक में आपका अकाउंट है जिसे आप बंद करवाना चाहते हैं.
ध्यान रहे आप अपने साथ बैंक खाते का debit card, credit card, bank pasbook अपने साथ लेकर जाएँ.
बैंक में जाकर सबसे पहले bank closer form बैंक के अधिकारी से मांगे, वो आसनी से आपको बैंक क्लोज़र फॉर्म नहीं देंगे.
वो आपको बैंक खाता न बंद करने के लिए पुर जोर कोशिश करेंगे ताकि आप मान जाएँ और axis bank account close करने का फैसला टाल दें.
अब आपको तय करना है की क्या आप वाकई में बैंक खाते को बंद करना चाहते हैं या आप इसको जारी रखना चाहते हैं.
अब आप axis bank account close form को प्राप्त कर लें और उस फॉर्म में पूछे गए सारी जानकारी को सही-सही भर दें.
फॉर्म को भर देने के बाद उसे अच्छी तरह से जाँच ले ताकि उसमें कोई त्रुटी न रह जाए अब आप उस फॉर्म में अपना हस्ताक्षर कर दें और बैंक के अधिकारी को बैंक खाता क्लोज़र फॉर्म जमा कर दें.
आगे का पूरा प्रोसेस बैंक के अधिकारी बताएँगे इसके लिए आप बिलकुल निश्चिन्त हो जाएँ.
एक्सिस बैंक अकाउंट बंद करने का फीस
यदि आपका बैंक खाता 6 महीने से अधिक पुराना है तो आपको खाता बंद करने के शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.
लेकिन अगर आपका बैंक खाता 6 महीने से पुराना नहीं है तो आपको 500 रुपये खाता बंद करने के लिए लगेगा.
उपर्युक्त शुल्क सामान्य बचत खाते के लिए हैं
यदि आपके पास एक चालू या वेतन बैंक खाता है तो फीस की राशि बदल सकती है.
यहां तक कि अगर आपके पास नकारात्मक खाता शेष है तो हां, खाता बंद करने से पहले आपको नकारात्मक शेष राशि का भुगतान करना होगा.
नकारात्मक संतुलन का भुगतान किए बिना इसे बंद करने का कोई अन्य तरीका नहीं है.
और यह भी ध्यान दें कि आप केवल बैंक खाते को छोड़ सकते हैं क्योंकि इसमें नकारात्मक बैलेंस है.
क्योंकि जब आप बैंक खाता खोल रहे थे तो आपने बैंक खाते के नियमों और शर्तों पर हस्ताक्षर किये थे.
How to Delete Snapdeal Account Permanently?
How to Delete Monsterindia Account Permanently
Shaadi Com Profile Delete Kaise Kare?