How to Check Vodafone Net Balance | वोडाफ़ोन डाटा बैलेंस चेक कैसे करें?

How to Check Vodafone Net

How to Check Vodafone Net Balance: वोडाफोन इन्टरनेट बैलेंस कैसे चेक करें? वोडाफोन में नेट बैलेंस चेक करने के लिए आप यूएसएसडी वोडाफोन नेट बैलेंस चेक कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं या वोडाफोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यदि आप इनमे से कोई भी सिम यूज़ कर रहे हो 2g, 3g, 4g का internet balance का यूज़ कर रहे हो कई बार आप अपने इन्टरनेट बैलेंस को जरुर चेक करते हैं.

इसलिए इस पोस्ट में हम आपको अपने वोडाफ़ोन मोबाइल नंबर के नेट बैलेंस सही ढंग से चेक करना बताएँगे.

नेट बैलेंस चेक करने के लिए कई सारे उपाय है जिनमे से हम आपको Vodafone Data Balance Check Code, USSD Code, SMS, Vodafone App आदि की मदद से इन्टरनेट बैलेंस चेक करने की पूरी जानकारी देंगे.

ussd code के द्वारा vodafone 4g net balance जानने के लिए ये आसान तरीका है, इस कोड को अपने मोबाइल में डायल करने पर sms द्वारा आपको अपना बचा हुआ net balance बता देगा.

इस ussd कोड की मदद से हम Vodafone number 2G data balance, Vodafone 3G internet data balance, और Vodafone 4g net balance की जानकारी ले सकते है.

USSD Code से Vodafone Net Balance Check करने का तरीका

आप अपने मोबाइल फ़ोन में इन्टरने डाटा बैलेंस चेक करने के लिए *112*2# ussd code को डायल करें.

आपको तुरंत ही एक पॉप-अप मसेज के द्वारा डेटा बलेंस की जानकारी अपने मोबाइल के स्क्रीन पर दिखाई देगी.

How to Check Vodafone net balance

यदि आप प्रीपेड वोडाफोन कस्टमर है तो *112*2# यूज़ करें
यदि आप पोस्टपेड वोडाफ़ोन कस्टमर हैं तो *111*2# यूज़ करें

इसके आलावे आप vodafone टोल फ्री नंबर 199 मोबाइल पर डायल करके भी अपने डेटा की पूरी जानकारी ले सकते हैं.

Vodafone App से net balance कैसे चेक करें

vodafone यूजर के लिए कंपनी ने एप्प बनाया है जिसे यूजर को vodafone के बारे में जानकारी निकाल सके ये एप्प के द्वारा भी आप अपने main balance या फिर net balance आसानी से चेक करते हैं.

यदि आप vodafone यूजर हैं और आपके मोबाइल में वोडाफ़ोन एप्प नहीं है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

आइये जानते हैं की किस तरह से आप app के माध्यम से अपना डेटा बैलेंस पता कर सकते हैं

How to Check Vodafone net balance

आप इस app को अपने smartphone में open कर लें। इस के बाद आप अपने फोन नंबर के साथ वोडाफोन ऐप के लिए साइन अप करें.

How to Check Vodafone net balance

एक बार सफलतापूर्वक साइन अप हो जाने के बाद, आप अपने वोडाफोन नंबर से जुड़ी हर जानकारी जैसे वोडाफोन मेन बैलेंस, कॉल बैलेंस, डेटा बैलेंस और यूसेज डिटेल्स देख सकते हैं.

SMS के द्वारा vodafone डाटा बैलेंस पता करने का तरीका

मेसेज के द्वारा Net balance चेक करने का सरल और सबसे आसान तरीका है, अपने फोन नंबर से SMS भेजकर, जिसमें आप डेटा उपयोग की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं.

SMS DATA BAL to 144

आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स मे जा कर SMS DATA BAL टाइप कर के 144 पर भेज दे. इस के बाद आप को एक SMS प्राप्त होगा.

जिस मे आपको आप के बचे हुए डाटा बैलेंस के बारे मे जानकारी होगी। इस तरह से आप एक sms के द्वारा भी balance देख सकते हैं.