How To Check RC Status: किसी भी गाडी के बारे में पूरी जानकारी निकलना हो तो आसानी से निकाला जा सकता है. कभी जरुरत पड़ने पर हम पता करना चाहते हैं की गाड़ी किस RTO से रजिस्टर किया हुआ है या फिर Gadi ki rc kaise check kare इन्टरनेट पर सर्च करते हैं.
गाड़ी के ऑनर का नाम, रजिस्ट्रेशन डेट, साथ ही और भी महत्त्वपूर्ण डिटेल्स निकला जा सकता है. हर गाडी का RC किया हुआ रहता है और हम RC Status Online कहीं भी कभी भी बिलकुल फ्री निकल सकते हैं. तो आइये vehicle owner information कैसे निकाल सकते है जानते हैं.
अब दुनिया बदल चूका है हर important जानकारी हम अपने हथेली पर कर सकते हैं यानि की हमारा मोबाइल ये सब important काम आसान बना दिया है.
अपने स्मार्ट फ़ोन से मिनटों में rcstatus online check कर सकते हैं. तो आइये इसका तरीका विस्तार से जानते हैं
How To Check RC Status पूरी जानकारी
कोई भी गाड़ी का आरसी स्टेटस चेक करने के लिए भारत सरकार के द्वारा बनाये गए ऑफिसियल परिवहन वेबसाइट पर जाना होगा और परिवहन आरसी स्टेटस को चेक करना होगा.
आप चेक आरसी स्टेटस जानने के लिए डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके भी उस साईट में जा सकते हैं
- Vahan Transfer Ke Naye Niyam
- RC Book Download Online कैसे करें?
- भारत में ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
- How to Convert Vehicle RC to Smart Card RC
- DL Status Check Online कैसे करें
- Driving Licence Download कैसे करें?
- Traffic Rules तोड़ने पर फाइन कितना है
- Challan Status Check कैसे करें?
तो आइये जानते है की किसी भी वाहन का RC Status Check या RC check karne ka tarika क्या है . सबसे पहले जानते हैं ऑनलाइन RC kaise check karen इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका.
भारत में आरटीओ वाहन पंजीकरण के लिए शुल्क:
- मोटरसाइकिल / दोपहिया (बाइक) – Rs.300
- कार / लाइट मोटर वाहन (LMV) / फोर-व्हीलर – Non-Transport: Rs.600
- थ्री-व्हीलर (ऑटो रिक्शा) – Non-Transport: Rs.600 / Transport: Rs.1,000
- Quadricycle – Non-Transport: Rs.600 / Transport: Rs.1,000
- मध्यम माल मोटर वाहन (Commercial) – Rs.1,000
- मध्यम यात्री मोटर वाहन – Rs.1,000
- भारी माल मोटर वाहन – Rs.1,500
- भारी यात्री मोटर वाहन – Rs.1,500
- आयातित मोटर वाहन (कारें) (Imported Motor Vehicle (Cars)) – Rs.5,000
- आयातित मोटरसाइकिलें (बाइक) (Imported Motorcycles (Bikes) – Rs.2,500
- अन्य (सूची में उल्लेख नहीं) – Rs.3,000
- स्मार्ट कार्ड जारी करना – Rs.200
- पंजीकरण का डुप्लीकेट प्रमाण पत्र जारी करना – 50% नए वाहन पंजीकरण शुल्क
- हाइपोथैक्सेशन / लीज़ / किराया खरीद (Endorsing Hypothecation/Lease/Hire Purchase Agreement) – Motorcycles: Rs.500/ Cars/Three-Wheeler/Quadricycle: Rs.1,500/ Medium/Heavy Motor Vehicle: Rs.3,000
RC Status Check Online ऐसे करें
ऑफिसियल परिवहन वेबसाइट (MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS Government of India): Check RC Status Online क्लिक करें. या फिर परिवहन मंत्रालय का वेब साईट खोले parivahan.gov.in और rc status पर क्लिक करें जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है.
वेबसाइट खुल जाने पर खाली बॉक्स दिखाई देगा, उसमें जिस Vehicle का RC Status चेक या वाहन आरसी स्टेटस चेक करना है.
उस व्हीकल का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है. अब उसके नीचे दिए गए वेरिफिकेशन कोड को सामने दिए गए बॉक्स में डालना है उसके बाद चेक स्टेटस के बटन को दबाना है.
अब आपके सामने पेज पर Vehicle Details आ जायेगा. इसमें आप owner name, registration date, registering authority, Engine No, Insurance Upto इत्यादि की पूरी जानकारी देख सकते हैं
Vehicle Redistration Details Sms द्वारा देखें
ऊपर आपने देखा की कैसे हम स्मार्टफ़ोन के द्वारा किसी भी Vehicle का RC Status Online या आरसी डीएल स्टेटस बड़ी ही आसानी से कही भी कभी भी देख सकते हैं.
अब आप जानेगे की मोबाइल से sms के द्वारा Vehicle Redistration Details की सही जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं.
कभी कभी हमारे पास एंड्राइड फ़ोन होता है पर उसमें इन्टरनेट का डेटा नहीं होता हो ऐसे में हम उस मोबाइल पर आरसी स्टेटस ऑनलाइन नहीं देख सकते हैं.
उस समय बहुत ही काम आता है sms सुविधा का इसमें हम कभी भी sms से किसी भी Vehicle Redistration Status या फिर आरसी चेक कर डिटेल्स निकाल सकते हैं. तो आइये जानते है sms के द्वारा कैसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
RC Status SMS द्वारा जानने का तरीका
RC विवरण जानने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर sms वाले बोर्ड पर जाएँ वहाँ पर बड़े अक्षरों में VAHAN लिखें अब गाड़ी का नंबर लिखें और उसको 773####989 नंबर पर भेज दें. (VAHAN <Registration Number> 773####989 )
Duplicate rc कैसे प्राप्त करें ?
यदि आपकी RC चोरी हो गयी या कहीं खो गयी या फिर किसी कारण बस फट गयी तो आप नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करके डुप्लीकेट RC प्राप्त कर सकते हैं.
तो आइये आपको बताते हैं की इसके लिए आपको क्या करना होगा. और इसके लिए प्रोसेस क्या है.
आपको सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करना होगा जहाँ आपने अपनी RC Book खोई है.
डुप्लीकेट RC के लिए एक आवेदन दायर करें. इसके लिए आपको फॉर्म 26 लेना होगा.
यदि आपने अपना वाहन लोन के द्वारा लिया है तो वाहन के फाइनेंसर के हस्ताक्षर लेने होंगे.
RTO कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज और शिकायत पत्र के साथ फॉर्म 26 जमा करें जो आपको मूल RC जारी करता है.
डुप्लीकेट RC Book प्राप्त करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- फॉर्म 26 यानि डुप्लीकेट RC Book के लिए आवेदन
- RC के नुकसान के मामले में FIR कॉपी
- RC Book के खराब होने के मामले में मूल प्रति
- पिछले 4 तिमाहियों के टैक्स टोकन और भुगतान विवरण
- Insurance सर्टिफिकेट
- फाइनेंसर से अनापति प्रमाण पत्र NOC (No objection Certificate)
- वैध प्रदुषण नियंत्रण प्रमाण पत्र
SMS wala no.galat hai. Aapka no.11 diggit ka hai
Swagat hai aapka, ye sirf jankari ke liye hai.
I want to parivahan related rc and dl status how to check online very easily