How to Check Fastag Balance फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें?

क्या आप आपना Fastag बैलेंस चेक करना चाहते हैं यदि हां तो इस पोस्ट में हम आपको How to Check Fastag Balance यानि FASTag का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में पूरी जानकारी step by step देंगे.

How to Check Fastag Balance

जैसा की आपको पता ही होगा की राष्ट्रिय राजमार्गों पर बने सभी टोल प्लाजा में जाम से निजात पाने के लिए भारत सरकार ने फास्टैग ऑनलाइन पेमेंट सर्विस को लॉन्च किया है.

इसके लिए आपको फास्टैग में अकाउंट बनाना पड़ता है और आपके फास्टैग अकाउंट से पैसा अपने आप ही टोल प्लाजा पर फास्टैग लेन से कट जाता है. इस सर्विस को चालू रखने के लिए आपके फास्टैग अकाउंट में कम से कम 150 रुपये होने जरुरी हैं.

यदि वाहन मालिक के Fastag अकाउंट में बैलेंस नहीं हैं और वो टोल जमा नहीं कर पाता है तो उनको दोगुना चार्ज देना पड़ता है. जिस तरह से आपके पास यदि Driving License नहीं होता है तो चालन भरना पड़ता है ठीक उसी तरह इसमें भी चार्ज देना पड़ता है..

ऐसे में हर वहान मालिक अपने Fastag Balance को चेक करना चाहता है की उसके अकाउंट में कितने रुपये बचे हैं कितने कटे इत्यादि. शेष बैलेंस चेक करके तुरंत रिचार्ज कर सके और एक्स्ट्रा चार्ज लगने से बच सकते हैं.

तो आइये जानते हैं की कैसे आप अपने Fastag अकाउंट का Balance
चेक कर सकते हैं.

How to Check Fastag Balance फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करें

हम यहाँ पर आपको बिना किसी परेशानी के अपने FASTag बैलेंस का विवरण कैसे प्राप्त कर सकते हैं और ये करना बहुत ही आसान है.

How to Check Fastag Balance Through Website

सबसे पहले आप अपने फास्टैग जारी कर्ता एजेंसी/ बैंक/ मोबाइल वॉलेट की वेबसाइट पर जाएँ.
वहां पर अपने अकाउंट पर लॉग इन हो जाएँ
आपको वहां पर आपको फास्टैग अकाउंट की राशि दिखाई जाएगी.

How to Check Fastag Balance Through NHAI Wallet

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store को खोलें.

How to Check Fastag Balance

Step 2: अब आप Google Play Store में My FASTag App को सर्च करके डाउनलोड कर लें.

Step 3: अब आप इस एप में अपने अकाउंट में लॉग इन कर लें.

How to Check Fastag Balance

Step 4: जैसे ही आप अपने फास्टैग अकाउंट में लॉग इन हो जाते हैं आपको अपना फास्टैग बैलेंस डिटेल्स दिखाई देगा.

How to Check Fastag Balance Through Missed Call Alert

आपको बता दें की यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने मिस्ड कॉल अलर्ट के द्वारा फास्टैग बैलेंस चेक करने की सर्विस दी है.

इसके द्वारा आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर ही FASTag बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर NHAI के प्रीपेड वॉलेट के साथ रजिस्टर करवना होगा. यदि आपने मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाया है तो आप इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं. यदि आपने किसी दुसरे प्रीपेड वॉलेट से अपने FASTag को लिंक कराया है तो ये सर्विस नहीं काम करेगी.

बस आपको +91-8884333331 टोल फ्री नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देना है.

आपको तुरंत ही SMS के जरिये अपने FASTag बैलेंस की पूरी जानकारी भेज दी जाएगी.

How to Check Fastag Balance Through Customer Care

यदि आपको ऊपर के बताये गए सारी तरीकों से आपका FASTag बैलेंस का पता नहीं लग पा रहा है तो आप NHAI के सर्विस सेण्टर में कॉल करके पता कर सकते हैं.

इसके लिए आपको 1033 पर कॉल करना है और आप अपने FASTag अकाउंट का बैलेंस जानने का रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसके अलावे भी अगर आपको FASTag में कोई परेशानी हो रही है तो यहाँ पर अपनी बात रख सकते हैं.


Mobile Tower Kaise Hataye
Sadak Kinare Lage Rangin Pattharon Ka Matlab Kya Hota Hai
Expressways in India
HP Gas Booking Number HP IVRS
Instagram Par Number Hide Kaise Kare
TDS Check Kaise Kare
Income Tax Portal Mein Registration Kaise Kare
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.