How To Check Car Insurance Status Online?

How To Check Car Insurance Status Online: यदि आप कार बीमा स्थिति ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप IIB वेब पोर्टल में जा सकते हैं या फिर आपने जिस भी बीमा कम्पनी से Insurance कराया है उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

How To Check Car Insurance Status Online

उस वेब पोर्टल या वेबसाइट में आपको पॉलिसी का नाम, चेसिस नंबर, वाहन नंबर आदि जानकारी दर्ज करके आपने जी भी बीमा कराया है उसका स्टेटस दिखाया जाएगा.

How To Check Car Insurance Status Online? कार बीमा स्थिति ऑनलाइन कैसे जांचें?

आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप आईआईबी वेब पोर्टल पर स्टेटस कैसे चेक करें बताया है.

Step 1: आईआईबी वेब पोर्टल पर जाएं
Step 2: आवश्यक विवरण जैसे पंजीकृत नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, दुर्घटना तिथि, कार पंजीकरण संख्या भरें.
Step 3: फिर आपको स्क्रीन पर “कैप्चा” कोड दिखाई देगा. जैसा है वैसा ही भरें.
फिर आप सबमिट कर सकते हैं.

अगला पेज में आपको वहान Insurance पॉलिसी से संबंधित जानकारी दिखाएगा.
आप चाहते तो कार का इंजन नंबर और चेसिस नंबर भरकर भी ऑनलाइन स्थिति की जांच कर सकते हैं.

वाहन ई-सेवाओं के माध्यम से बीमा स्थिति की जांच करें

यदि आप आईआईबी या अपने बीमाकर्ता की वेबसाइट पर अपनी बीमा पॉलिसी से संबंधित विवरण नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो आप इसे VAHAR ई-सेवाओं की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Step 1: VAHAR ई-सर्विस वेबसाइट पर जाएं.
Step 2: “अपने वाहन के विवरण को जानें” पर क्लिक करें.
Step 3: आपको वाहन पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी.
Step 4: फिर “खोज वाहन” पर क्लिक करें.

यह आपको वाहन के बीमा की समाप्ति तिथि के साथ-साथ अन्य विवरण दिखाएगा.

Niva Bupa Health Insurance Policy Claim Status Online Kise Check Kare
How To Check Car Insurance Status Online?
Free Insurance Policy in India
Max Life Insurance Customer Care Number
Top Insurance Companies in India
Best Mobile Insurance Company in India
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.