आज के समय में सबसे ज्यादा फेसबुक और इन्स्टाग्राम दो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस्तेमाल किये जाते हैं.
इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अरबों यूजर सक्रिय हैं जो हर दिन अनेकों पोस्ट साझा करते हैं.
जैसा की आप जानते हैं ये दोनों प्लेटफार्म एक ही कंपनी के हैं और इनके मालिक भी एक ही व्यक्ति है.
जब आप अपना आईडी फेसबुक और इन्स्टाग्राम में बनाते हैं तो आपको Username डालना होता है.
लेकिन कई यूजर चाहते हैं की वो अपना Username बाद में बदलें लेकिन उनको इसका प्रोसेस नहीं पता होता है.
इस पोस्ट में हम आपको इन्स्टाग्राम में Username कैसे चेंज करते हैं (How to Change Username in Instagram) इसके बारे में डिटेल्स में बताएँगे.
यदि आप जीमेल आईडी से इन्स्टा अकाउंट बनाते हैं तो कभी-कभी आपके यूजरनेम में जीमेल यूजरनेम कॉपी करके बना देता है.
ये बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है लेकिन आप चाहें तो इसे आसानी से बदल सकते हैं. आपके पास बड़ी following है तो इन्स्टाग्राम हो सकता है गोपनीयता की चिंता के कारण उपयोगकर्ता नाम परिवर्तन करने से पहले आपको पहले सत्यापित करने को कहा जा सकता है.
लेकिन अगर आप एक सामान्य Instagram यूजर हैं तो यह प्रक्रिया आपके लिए बहुत सरल है और आप Username चेंज कुछ ही चरणों में कर सकते हैं.
यदिआप Instagram का Username बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps का पालन करें और आसानी से उपयोगकर्ता (Username) नाम बदलें.
How to Change Username in Instagram
Step 1: अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलें और अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाएँ जहाँ आपके सभी पोस्ट उपलब्ध हैं.
Step 2: अब एडिट प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें. और अपने Username के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 3: अब आपके सामने बॉक्स आएगा उसमें अपना नया यूनिक Username लिखें और ऊपर टिक के निशान पर क्लिक करें.
कुछ ही पल में आपका यूजर नेम अपडेट हो जायेगा और नया Username के साथ आपका प्रोफाइल दिखने लगेगा.