
इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की google में भाषा कैसे बदलें (how to change language in google). ऐसे कई सारे यूजर होंगे जिनका गूगल सर्च इंजन में किसी और लैंग्वेज किसी कारण बस सेट हो जाता है जिसे वो काफी परेशान हो जाते हैं.
क्योंकि उन्हें गूगल के सारे प्रोडक्ट में वही भाषा दिखाई देती है, जिसे वो समझ नहीं पाते हैं की उसे कैसे चेंज करें.
google में पहले से सेट डिफ़ॉल्ट भाषा समझ में नहीं आती होगी या वो सहज महसूस नहीं करते है इसके लिए वो google की भाषा को अपने भाषा में चेंज करना चाहते हैं.
- Google Maps Se Parking Space Kaise Khoje?
- Google Search Se Mobile Recharge Kaise Kare
- Google Verified Calls App Kaise Download Kare?
आपको बता दें गूगल भाषा सेटिंग करना बहुत ही आसान है, गूगल में उपलब्ध किसी भी भाषा में आप सेटिंग कर सकते हैं. या फिर इसे google language को english में कर दें तो समझने में आसानी होगी.
तो चलिए जानते हैं की गूगल की भाषा को कैसे बदले नीचे आपको बताये गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाएँ.
How to Change Language in Google
1 सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में google account में लॉग इन करें

2 लॉग इन हो जाने के बाद आप ऊपर में बने वर्गाकार डॉट बने चिन्ह पर क्लिक करें .

3 अब आपके सामने एक पॉप अप खुलेगा जिसमें बहुत सारे ऑप्शन आयेंगे नीचे स्क्रोल करने पर आपको Account का ऑप्शन दिखेगा जिसको क्लिक करना है.
4 स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा सबसे ऊपर में Data & personalisation के ऑप्शन को क्लिक करें.

5 नये पेज में ले जायेगा जिसमे आपको पेज को स्क्रोल करना है और नीचे चले जाना है जहाँ पर आपको General preferences for the web का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे टूल्स का इमेज बना होगा उसके ठीक नीचे Language में क्लिक करें.

6 अब आपके सामने नया पेज आएगा जिसमे Default language के सामने पेंसिल बना होगा उसी को क्लिक करना है.

7 पेंसिल के निशान को क्लिक करने पर आपके सामने ढेर सारे भाषा दिखाई देंगे यदि आपको आपकी भाषा नहीं दिख रही है तो आप ऊपर सर्च (Search) में लिख कर खोज सकते है

अब आप अपने भाषा को चुन कर उसे सेलेक्ट करें और आपका डिफ़ॉल्ट लैंग्वेज सेट हो जायेगा. यदि आपके द्वारा google language change में कोई परेशानी होती है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
भाषा बदलने पर होने वाली समस्याएं
अपने Google खाते की भाषा देखने के लिए, अपना Google खाता खोलें. आपको अपनी चुनी गई भाषा दिखाई देगी.
भाषा बदलने के विकल्प ने काम नहीं किया : अगर आपके Google खाते की भाषा का मिलान आपकी चुनी हुई भाषा से नहीं होता है, तो अपने ब्राउज़र की कैश और कुकी साफ़ करें और भाषा को फिर से सेट करके देखें.
नोट: कुकी मिटाने से उन अन्य साइटों की आपकी सेव की गई सेटिंग भी हटा दी जाएंगी जिन पर आप आए थे.
मेरी भाषा सूची में नहीं है: गूगल अपने सभी उत्पादों के लिए और भाषाओं को लागू करने के लिए काम कर रहा हैं.
लेकिन इस दौरान, अगर आप कोई ऐसी प्राथमिक भाषा चुनते हैं जो कुछ उत्पादों पर लागू नहीं है, तो गूगल आपसे कोई दूसरी भाषा चुनने के लिए कह सकता है.
अगर इसकी ज़रूरत हो, तो आपको अपने Google खाते के भाषा सेक्शन में आपकी प्राथमिक भाषा के नीचे सूची में दूसरी भाषा दिखाई देगी. आप इसे बदलने के लिए इसे चुन सकते हैं.