SBI खाते में पता कैसे बदलें How to change Address in SBI Account

How to change Address in SBI account: क्या आप SBI खाते में पता कैसे बदलें जानना चाहते हैं इस पोस्ट में हम आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में एड्रेस कैसे चेंज करते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

How to change Address in SBI account

किसी कारण वश जब हम कोई नए घर में जाते हैं तो बैंक में दर्ज पते को बदलना पड़ता है. SBI में नए पते को अपडेट किये बिना बैंक किसी भी बैंकिंग संबंधी दस्तावेजों के लिए आपसे संपर्क नहीं कर सकता है, और आप बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं से चूक सकते हैं.

जैसा की आप सबको पता ही है की SBI भारत का सबसे भरोसेमंद बैंक में से एक है. अधिकांश आम लोग इस बैंक के सर्विस को पसंद करते हैं, सुगमता, शाखाओं की उपलब्धता, एटीएम और कई ऑनलाइन सेवाओं के लिए एसबीआई बैंक को प्राथमिकता देते हैं.

यदि आपके पास भी एसबीआई खाता है, तो ये पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. इस विवरण में हमने आपको एसबीआई खाते में पता कैसे बदला जाए इसके बारे डिटेल्स में बताया है.

जैसा की समय समय पर बैंक द्वारा नए एटीएम चेंज किये जाते हैं और उनको ग्राहक के पते पर भेजा जाता है यदि आपका एसबीआई खाते में आपका नया पता अपडेट नहीं किया हुआ होगा तो आपको नया एटीएम नहीं मिल पायेगा. इसलिए आप जल्दी से आपने खाते में नया एड्रेस को बदल लें ताकि कोई दिक्कत न हो.

एसबीआई खाते में पता बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप आपने एसबीआई खाते में पता बदलना चाहते हैं तो इस को करने के लिए साधारण केवाईसी दस्तावेजों की जरूरत होती है. यहां स्वीकृत दस्तावेजों की सूची दी गई है:

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • राशन पत्रिका (Ration Card)
  • नरेगा कार्ड (NREGA card)
  • एलआईसी पॉलिसी – अपने वर्तमान पते का उल्लेख करते हुए (LIC policy – mentioning your current address.)
  • चुनाव पहचान पत्र (Voter ID Card)

ऊपर दिए गए किसी एक दस्तावेज़ की एक फोटोकॉपी लें और उस पर हस्ताक्षर करें. दस्तावेज़ में उल्लिखित नया पता होना चाहिए. अन्यथा, बैंक आपके वर्तमान पते को सत्यापित नहीं कर सकता है.

तो चलिए अब जानते हैं की एसबीआई खाते का एड्रेस कैसे बदलें इसके बारे में पूरी जानकारी लेते हैं.

SBI खाते में पता कैसे बदलें How to Change Address in SBI Account

SBI खाते में पता बदलने के लिए इन आसान स्टेप्स का पालन करें

Step 1: सबसे पहले आपको अपनी SBI शाखा में जाना होगा।

Step 2: SBI बैंक के साखा में जाने के बाद हेल्प डेस्क काउंटर से एड्रेस चेंज फॉर्म मांगें.

Step 3: अब, फॉर्म को अपने अकाउंट नंबर, पुराने पते और नए पते के साथ भरें. जांच लें कि आपने जो जानकारी भरी है वो सही है.

Step 4: एसबीआई खाते में मौजूद अपने हस्ताक्षर का मिलान करते हुए उस फॉर्म पर हस्ताक्षर करें. इसके अलावा, तारीख का उल्लेख करना न भूलें.

Step5: अब उस दस्तावेज़ की फोटोकॉपी संलग्न करें जिसमें आपके नए पते का उल्लेख हो और उस पर हस्ताक्षर करें. ऊपर दिए गए SBI द्वारा स्वीकृत दस्तावेजों की सूची देखें.

Step 6: दस्तावेज़ को संबंधित बैंक कर्मचारी को जमा करें.

Step 7: बैंक कर्मचारी आपसे मूल दस्तावेज मांगेगा जिसे आपने संलग्न किया है और उसका पता सत्यापित करेगा.

Step 8: बैंक कर्मचारी उसके बार बैंक डेटाबेस में आपका नया पता अपडेट कर देगा.

कुछ देर के बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें लिखा होगा, आपके अनुरोध के अनुसार आपका पता बदल दिया गया है. इस तरह से बहुत ही आसानी से आप SBI खाता में नया पता जोड़ सकते हैं.


HDFC Statement Password
Bank of Baroda Account Number Digits
ICICI Mini Statement Kaise Prapt Kare
Bank Merger List in India
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare
Paynearby Micro ATM Commission Chart
HDFC Credit Card Payment IFSC Code
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.