अनचाहे E-mails से छुटकारा पाने का आसन तरीका | How to block unwanted emails
किसी को Email भेजने के लिए हमलोग हमेशा Gmail का इस्तेमाल करते हैं. यह google का सबसे पोपुलर सेवा है जिसे दुनिया का हर इन्सान इस्तेमाल करता है. अक्सर देखा गया है की बिना मतलब के emails आने के कारण हमे दिक्कत का सामना करना पड़ता है. अगर आपके पास भी ढेर सारे बिना मतलब के email आते रहते हैं. तो आप उनको ब्लॉक(Block) कर सकते हैं, ऐसे बेकार के emails को ब्लॉक करना बहुत आसानी से किया जा सकता है.
अनचाहे ईमेल को block करने के लिए सबसे पहले फ़िल्टर सेटअप करना होगा जिसकी वजह से इस तरह के emails आपके gmail account में आते हैं चलिए जानते हैं कैसे ऐसे बेहुदे emails को कैसे block किया जाता है.
अपने gmail account को लॉग इन कर के खोल ले. खुल जाने के बाद ऊपर की तरफ बने सर्च बार को देखें इसमे दायें कोने पर बने नीले रंग के सर्च बटन के बगल में तीर का निशान पर दबाएँ. इसके बाद फ्रॉम सेक्शन में उस Email ID को डालें जिसे आपको block करना है.
आप इसमें एक Email ID जैसे को [email protected] डाल सकते हैं या फिर पुरे डोमेन @gbc.com को भी दाल सकते हैं. इसके बाद आपको create filter में क्लिक करें. अब delete it पर चेक करें और फिर create filter में क्लिक करें. बस इतना ही करना है. इसके बाद उस Email ID या डोमेन से आने वाले सभी ईमेल अपने आप trash folder में चले जायेंगे. अब आपको उस ID से ईमेल का कोई नोटिफिकेशन नहीं आएगा और ये ईमेल अपने आप तीस दिन के बाद delete हो जायेगा.