How To Block SBI Atm Card

How To Block SBI Atm Card: यदि आपका एसबीआई एटीएम कार्ड गुम हो गया है या कहीं से चोरी हो गया है तो आपका ऐसे में सबसे पहला काम करना चाहिए वो है अपने एटीएम कार्ड को तुरंत ब्लॉक करें.

How To Block SBI Atm Card

इससे कोई भी व्यक्ति आपके एटीएम कार्ड को गलत तरीके से इस्तेमाल न कर पाए. आपना एटीएम कार्ड block कराने से आपका बैंक अकाउंट और आपने जो धन उस अकाउंट में मेहनत से जमा किये हैं वो बच जायेंगे.

यदि आपने debit card को block नहीं किया तो ऐसे बहुत सारे मामले सामने आये हैं जब आपके चोरी हुए या खोये हुए एटीएम कार्ड से बैंक अकाउंट को चोरों ने खाली कर दिया है.

sbi debit card block करने के बहुत सारे तरीके हैं. हालाँकि, सबसे प्रभावी तरीका यह है कि आप इसे नेटबैंकिंग से स्वयं को अवरुद्ध करें (बशर्ते आपके पास नेटबैंकिंग की सुविधा मौजूद हो) या sbi ऑफिसियल मोबाइल ऐप के जरिये. हमने यहाँ पर sbi debit card block करने के चार तरीके बताये हैं.

How To Block SBI Atm Card Online

स्टेप 1 सबसे पहले अपने ब्राउज़र में www.onlinesbi.com ओपन करें.

How To Block SBI Atm Card Online

स्टेप 2 sbi का ऑफिसियल साईट खुल जाने के बाद आप इसमें लॉग इन हो जाये अपने username और password के साथ.

स्टेप 3 अब आपके स्क्रीन में साईट खुल जाएगी इसके बाद ऊपर साइड में आपको e-services लिखे हुए ऑप्शन में क्लिक करके इंटर करना है.

How To Block SBI Atm Card Online

स्टेप 4 अब आपको ATM Card Services लिखे हुए ऑप्शन में क्लिक करना है.

स्टेप 5 एक नया पेज ओपन होगा उस पेज में बहुत सारे ऑप्शन दिखी देंगे आपको Block ATM Card वाले ऑप्शन में क्लिक करके जाना है.

How To Block SBI Atm Card Online

स्टेप 6 अब आप उस खाते (Account) का चयन करें, जिसके तहत आप अपना एटीएम सह डेबिट कार्ड ब्लॉक करना चाहते हैं. continue पर क्लिक करें.

How To Block SBI Atm Card Online

स्टेप 7 अगली स्क्रीन पर, सभी एटीएम कार्ड विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, इसकी स्थिति (सक्रिय है या नहीं है ) दिखाई देगा.

स्टेप 8 उस कार्ड का चयन करें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.

स्टेप 9 कारण दर्ज करें (खो गया है या चोरी हुआ है)। आप उनमें से किसी कारणों को चुन सकते हैं.

How To Block SBI Atm Card Online

स्टेप 10 टिप्पणी दर्ज करें (आपके संदर्भ के लिए). अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 11 यह आपको अपने प्रोफाइल पासवर्ड या पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करने के लिए कहेगा.

स्टेप 12 एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के बाद टिकट नंबर के साथ एक सफलता संदेश प्रदर्शित किया जाएगा. भविष्य के लिए इस टिकट नंबर को सहेज कर रखें.

How To Block SBI Atm Card Via SMS

यदि एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड खोने या चोरी होने पर आप एसएमएस के द्वारा भी अपने कार्ड को block कर सकते हैं.

इसके लिए sbi debit card यूजर को यूजरनेम और पासवर्ड की भी जरूरत नहीं होगी. आपको अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बड़े अक्षरों में BLOCK और कार्ड नंबर के आखिरी 4 डिजिट लिखकर 567676 नंबर पर एसएमएस भेजना है.

आपके पास बैंक की तरफ से कार्ड ब्लॉक को कंफर्म करने के लिए मैसेज आएगा जिसमें टिकट नंबर, ब्लॉक करने की तारीख और समय होगा.

इस तरह से आप बिलकुल आसानी से sbi एटीएम कार्ड को sms के जरिये बंद कर सकते हैं.

How To Block SBI Atm Card Via Phone Call

फोन कॉल के जरिए भी एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. एसबीआई के ग्राहक कस्टमर केयर पर कॉल करके कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं.

इसके लिए टोल-फ्री नंबर 18004253800 या 1800112211 पर कॉल करना होगा. यहां इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) के निर्देशों को फॉलो कर एसबीआई का एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.