पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें?

How to Block PNB Atm Card: यदि आप पंजाब नेशनल बैंक में अपना अकाउंट है तो पता होगा की ये बैंक अपने ग्राहकों को ATM card या Debit Card प्रदान करती है. ये डेबिट कार्ड (Debit Card) कई तरह के होते हैं अपनी आवश्यकता के अनुसार आप इनमें से कोई सा भी कार्ड लेने के लिए स्वतंत्र हैं.

How to Block PNB Atm Card

Punjab National Bank (PNB) Atm Card Ko Block Kaise Kare

एटीएम कॉम डेबिट कार्ड बहुत सारे कामों को आसान बना देता है पहले पैसा निकालने के लिए घंटों बैंक के ब्रांच में लाइन लगाना पड़ता था लेकिन जब से एटीएम कार्ड का प्रचलन शुरू हुआ है तब से पैसा निकालना आसान हो गया है. इसके अलावे किसी भी तरह का बिल पेमेंट करने के लिए हम Debit Card का इस्तेमाल करते हैं.

ये कार्ड हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है लेकिन इसके खोने और चोरी होने का भी खतरा बना रहता है. यदि आपका PNB ATM Card कहीं खो जाये या चोरी कर लिया जाए ऐसे में आपको काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.

आपके अकाउंट से सारा पैसा निकाल लिया जा सकता है, यदि आप थोड़ा धर्य से काम ले और अपने PNB Atm Card को जल्दी से ब्लॉक करवा दें तो आपका पंजाब नेशनल बैंक का खाता सुरक्षित किया जा सकता हैं

इस पोस्ट में हम How to Block PNB Atm Card यानि पंजाब नेशनल बैंक ले एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक किया जाता है वो सारे डेबिट कार्ड ब्लॉक करने के तरीके बताएं हैं.

PNB Atm Card Band करने का टोल फ्री नंबर

यदि आपका पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है और PNB एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं और किसी करण वश आपका एटीएम कार्ड खो गया या चोरी हो गया. ऐसे में आप PNB के Customer Care Number पर कॉल करके Atm card को ब्लॉक करने के लिए request दे सकते हैं.

Atm Block Karne Ka Number, Customer Care Tollfree numbers – 1800180 2222, 180 103 2222

ये टोल फ्री नंबर आपकी सेवा में 24 घंटे लगे रहता है जब चाहे आप इस नंबर कॉल कर सकते हैं और debit card बंद करवा सकते हैं.

PNB Atm Card को SMS द्वारा ब्लॉक करने का तरीका

आपको बता दें की SMS के द्वारा अपने पीएनबी एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना बहुत ही आसान काम है. बस इसके लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएँ और टाइप करें HOT<Space>16 digit PNB ATM Card Number और इस मैसेज को 5607040 पर भेज दें. इस मैसेज को भेजने के लिए आप अपने pnb अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड किया हुआ मोबाइल नंबर ही इस्तेमाल करें.

उदहारण दें तो इस तरह से टाइप होना चाहिए HOT 3443344334433435 और इसे 5607040 नंबर पर भेज दें.

इस तरह से आप ऊपर दिए गए तरीकों से तुरंत ही अपना पीएनबी एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं.


Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.