How to apply for SBI Doorstep Banking: SBI डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं शुरू की है जिसे ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ अपने घर पर ही उठा सकते हैं.
आपको बता दें की भारतीय स्टेट बैंक (SBI), अपने ग्राहकों, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को Doorstep banking service दे रहा है.
इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे नीचे आप देख सकते हैं की इस पोस्ट में क्या-क्या बताया जायेगा.
संक्षेप में जानेंगे की doorstep banking service क्या है
इस सर्विस में आपको क्या-क्या सुविधाएँ मिलेंगी
Doorstep Banking किन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है
SBI Home Banking की मुख्य बातें
SBI डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं के लिए आवेदन कैसे करें?
Doorstep Banking क्या है?
डोरस्टेप बैंकिंग एक ऐसी सेवा है जिसके द्वारा आप यदि इस सेवा के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको अपने घर पर ही बैंकिंग की काफी सारी सर्विस मिल जाएँगी. इस सर्विस की शुरुआत 9 सितम्बर 2020 को की गयी थी.
एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं की सूची
एसबीआई के ग्राहक डोरस्टेप बैंकिंग सेवा रजिस्टर करके निम्नलिखित बैंकिंग सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं.
Pick-up services
Cheques, Drafts, Pay orders New cheque book Requisition slips IT challan Standing Instruction request KYC documents Cash pickup
Delivery services
Drafts/Pay orders
Term deposit receipts
Account statement
TDS/Form 16 certificate
Gift card
Cash delivery
Other services
Cash withdrawal
Digital Life Certificate for pensioners
SBI डोरस्टेप बैंकिंग Eligibility Criteria
डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा पाने के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई पात्रता आवश्यकताओं को पूरा आवश्यक होगा तभी आप इस सेवा का लाभ ले सकते हैं.
- वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगों, गंभीर रूप से बीमार ग्राहकों और दृष्टिबाधितों को उपलब्ध कराई जाएगी.
- खाताधारक जिन्होंने केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है.
- ग्राहक के बैंक खाते में एक वैध मोबाइल नंबर पंजीकृत होना आवश्यक है.
- एसबीआई की डोरस्टेप बैंकिंग एकल खाताधारकों और संयुक्त खाताधारकों के लिए उपलब्ध है.
- ग्राहकों को बैंक की एसएमएस सुविधा के लिए पंजीकृत होना आवश्यक है.
- ग्राहक अपनी होम ब्रांच से 5 किलोमीटर के दायरे में होंगे, उन्हें ही इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा.
SBI डोरस्टेप बैंकिंग सेवा महीने में कितनी बार मिलेगी
आपको बता दें की ये सुविधा आप महीने में तीन बार ले सकते हैं. वशर्ते आप ऊपर बताई गयी पात्रता को पूरा करते हैं.
SBI डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं के लिए आवेदन कैसे करें?
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
इसके लिए 1800 1037 188 अथवा 1800 1213 721 नंबर पर कॉल करना होगा.
उसके बाद बैंक खाते व जिस सेवा की जरूरत है, उसका पूरा विवरण देना होगा. इसके बाद बैंक आपके घर पर ही ऊपर बताई गयी सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएगी.
Yono App योनो ऐप से कैसे आवेदन करें
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में एसबीआई योनो ऐप को Open करें.
- उसके बाद आप सर्विस रिक्वेस्ट मेन्यू में जाएं.
- इसके बाद डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस को सेलेक्ट करें.
- इस सेक्शन में आप चेक पिकअप, कैश पिकअप या डिलीवरी जैसे विकल्पों को सेलेक्ट करें.
SBI डोरस्टेप बैंकिंग की ध्यान देने योग्य बातें
- इस सुविधा का लाभ ग्राहक केवल अपने होम ब्रांच पर ही ले सकते हैं.
- कैश निकालने और जमा करने की लिमिट की बात करें तो इस सेवा के तहत आप सिर्फ 20 हजार रुपये प्रतिदिन लेनदेन कर सकते हैं.
- डिलीवरी सुविधा रिक्वेस्ट डालने के एक दिन के भीतर उपलब्ध करा दी जाएगी.
- पैसे निकालने की सुविधा सिर्फ चेक अथवा चेकबुक के साथ ही का सकेंगे.
- नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए हर विजिट पर 60 रुपये जीएसटी के साथ, जबकि फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 100 रुपये जीएसटी के साथ देने होंगे.