इस पोस्ट में हम आपको फ्लिपकार्ट में बैंक ऑफर कैसे लागू करें (How to Apply Bank Offer in Flipkart ) इसके बारे में बिस्तार से जानकारी देंगे ताकि आप कोई सामान फ्लिपकार्ट से खरीद रहे हों तो बैंक ऑफर के रुपये कुछ पैसे बचा सकें.
आपको बता दें की जब भी कोई भी फेस्टिवल शुरू होता है तो फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर के साथ सामानों में कुछ रुपये की छुट मिलती है.
लेकिन कई सारे व्यक्ति है की उन्हें इन ऑफर्स को कैसे अप्लाई करना है. नहीं जानते हैं. लेकिन अब आपको इस पोस्ट में सारा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप पता चल जायेगा.
तो चलिए न देर करते हुए आप को बताते हैं की फ्लिपकार्ट में बैंक ऑफर कैसे लेना है.
फ्लिपकार्ट में बैंक ऑफर का लाभ लेने से पहले ये जान लें
सुनिश्चित करें कि आप सही बैंक कार्ड का उपयोग कर रहे हैं।
सुनिश्चित करें कि ऑफर उस उत्पाद पर लागू हो जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
सुनिश्चित करें कि ऑफ़र अभी भी वैध है.
लॉग आउट करने और अपने फ्लिपकार्ट खाते में वापस लॉग इन करने का प्रयास करें।
सहायता के लिए फ्लिपकार्ट ग्राहक सहायता से संपर्क करें।
How to Apply Bank Offer in Flipkart फ्लिपकार्ट में बैंक ऑफर कैसे लागू करें
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फ्लिपकार्ट वेबसाइट या ऐप पर जाएं। और अपने अकाउंट पर लॉग इन हो जाएँ.
इसके बाद आप जो भी प्रोडक्ट लेना चाहते हैं उसको सर्च करें और उस प्रोडक्ट को अपने कार्ट में ऐड करें।
अब आप कार्ट पेज पर जाएँ और अपने ऑर्डर की समीक्षा करें।
इसके बाद आपको नीचे Place Order का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
फिर से एक नया पेज खुलेगा वहां पर आपका प्रोडक्ट दिखाई देगा आपको नीचे दिख रहे Countine बटन पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपके सामने पेमेंट करने का पेज खुलेगा उसमें सबसे ऊपर आपको बैंक के ऑफर दिखाई देगा.
अब आपको उस पेज को नीचे स्क्रोल करना है और आपको Credit/Debit/ATM Card का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टिक करें और Countine करें.
अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपना डेबिट कार्ड का नंबर वैलिड month/year और CVV नंबर डालना है. ध्यान से सभी डिटेल्स डाल दें. इसके बाद आप नीचे PAY के बटन पर क्लिक कर दें.
इसके बाद आपको नए पेज पर OTP डालने को कहेगा. आपके रजिस्टर मोबाइल पर otp आएगा उसको डाल दें.
ये सारे प्रोसेस होने के बाद आपको ऑफर के साथ आपका प्रोडक्ट आर्डर हो जायेगा. कितना पैसा आपके बैंक अकाउंट से कटा उसका मैसेज मोबाइल पर आ जायेगा.
“भुगतान विकल्प” अनुभाग के अंतर्गत, उस बैंक कार्ड का चयन करें जिसका उपयोग आप ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए करना चाहते हैं।
आवश्यक विवरण दर्ज करें और “भुगतान करें” पर क्लिक करें।
यदि ऑफ़र लागू है, तो आपको देय कुल राशि में छूट दिखाई देगी।
How To Save Credit Card in Flipkart
Flipkart Axis Bank Super Elite Credit Card
Flipkart Axis Bank Credit Card Limit Increase Kaise Kare
Bajaj Finserv EMI Network & EMI Health card Block Kaise Kare
Axis Bank Me Email ID Update Kaise Kare
Coinswitch Kuber Account Kaise Banaye
Confirmtkt App Download and Features
Punjab National Bank Ka ATM Form Kaise Bhare
Zero Balance Savings Bank Account
How to Close Axis Bank Account
HDFC Bank Credit Card Band Kaise Kare
How to Delete Shine Account Permanently?
How to Delete Snapdeal Account Permanently?
How to Delete Monsterindia Account Permanently in Hindi