How to Activate eSIM in Hindi

How to activate eSIM in Hindi: आज इस पोस्ट में हम e sim के बारे में जानेगे, इस टॉपिक की मुख्य बातें नीचे दी गयी हैं इनके सब को हम डिटेल्स में जानकारी देंगे.

How to activate eSIM in Hindi
  • eSim क्या होता है
  • eSIM के फायदे क्या हैं
  • अभी कौन कौन से स्मार्टफ़ोन eSIM सपोर्ट करते हैं
  • कौन-कौन टेलिकॉम प्रोवाइडर eSIM की सुविधा दे रहे हैं
  • eSIM कैसे इसको खरीद सकते हैं
  • eSIM को कैसे एक्टिवेट करा सकते हैं
  • eSIM को कैसे यूज़ करना है

eSim क्या होता है?

सबसे पहले जान लेते हैं eSIM क्या है आपको बता दे eSIM एक imbeded जिसे आपके स्मार्टफोन या स्मार्टवाच पर डाउनलोड किया जाता है.

जिसके द्वारा आप प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान ले सकते हैं बिना की फिजिकल सिम के यानि के ये एक डिजिटल सिम है.

इसे आपके मोबाइल फ़ोन में कोई सिम नहीं लगाना है फिर भी आपके फोन पर नेटवर्क आएगा और कॉल कर पाएंगे साथ ही इन्टरनेट यूज़ कर पाएंगे.

eSIM के फायदे क्या हैं

1 इसको की खोने का खतरा नहीं रहता

2 यदि आप विदेश में जा रहे तो इसे ऑनलाइन ही एक्टिवेट करा सकते हैं

3 इसको लेने के लिए किसी स्टोर में जाने की आवश्यकता नही होती है

कौन कौन से स्मार्टफ़ोन eSIM सपोर्ट करते हैं

Apple

  • Apple iPhone XR
  • Apple iPhone Xs
  • Apple iPhone XS Max
  • Apple iPhone 11
  • Apple iPhone 11 Pro
  • Apple iPhone 11 Pro Max
  • Apple iPhone SE (2nd generation)
  • Apple iPhone 12 Mini
  • Apple iPhone 12
  • Apple iPhone 12 Pro
  • Apple iPhone 12 Pro Max

Samsung

  • Samsung Galaxy Z Flip
  • Samsung Galaxy Fold
  • Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G
  • Samsung Galaxy Note 20
  • Samsung Galaxy Z Fold 2

Google

  • Google Pixel 3
  • Google Pixel 3 XL
  • Google Pixel 3A
  • Google Pixel 3A XL
  • Google Pixel 4A

Motorola

  • Motorola Razr
  • Motorola Next Gen Razr 5G

कौन-कौन टेलिकॉम कंपनी eSIM की सुविधा दे रहे हैं

आइये अब जानते हैं की इस समय कौन-कौन टेलिकॉम कंपनी eSIM की सुविधा दे रहे हैं.

भारत में Jio, Vi, Airtel टेलिकॉम कंपनीयां eSIM की सर्विस दे रहे हैं.

eSIM को कैसे एक्टिवेट करा सकते हैं – eSIM कहाँ से ले सकते हैं

अब जानते हैं की आप eSIM कहाँ से और कैसे ले सकते हैं जिसका यूज़ आप अपने स्मार्ट फ़ोन पर कर सकते हैं.

सबसे पहले जानते हैं की जिओ eSIM कैसे ले सकते हैं यदि आप जिओ का ई-सिम लेना चाहते हैं तो आपको अपने फोटो और आईडी प्रूफ के साथ निकट के जिओ स्टोर में जाना होगा और kyc का पूरा प्रोसेस करना होगा उसके बाद आपका eSIM एक्टिवेट हो जायेगा.

यदि आपको नहीं पता है की आपके नजदीकी जिओ स्टोर कहाँ पर तो आप हमारे नीचे दिए गये इस पोस्ट को पढ़े आप आसानी से अपने निकट के जिओ स्टोर को खोज पाएंगे.

 इसके अलावा यदि आप airtel का eSIM सर्विस लेना चाहते हैं तो आपको बता दे की फिलहाल एयरटेल आपके फिजिकल सिम ही eSIM म बदल रहा है.

इसके सर्विस को लेने के लिए आपको एक sms करना होगा. sms में लिखना होगा eSIM<SPACE>email ID to 121 भेज दें.

अब आपके पास एक कंफोर्म मैसेज और कॉल आएगा जिसको रिसीव करने के बाद आके ईमेल आईडी पर एक QR code आएगा जिसको अपने फ़ोन में स्कैन करने के बाद उस फ़ोन पर लगे उस सिम को eSIM में एक्टिवेट कर सकते हैं.

VI टेलिकॉम कंपनी का eSIM लेने के लिए आपका उसका पोस्टपेड यूजर होना जरुरी है आपको बता दें की इस वक्त प्रीपेड यूजर के लिए eSIM सर्विस उपलब्ध नहीं है.

यदि आप VI का ई-सिम लेना चाहते हैं तो आपको अपने फोटो और आईडी प्रूफ के साथ निकट के VI स्टोर में जाना होगा और kyc का पूरा प्रोसेस करना होगा उसके बाद आपका eSIM एक्टिवेट हो जायेगा.

Airtel Ka Number Kaise Nikale
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.