अपने कभी कभी अनचाहे कॉल के आने से परेशानी महसूस की होगी. कई बार जरुरी काम करते वक़्त फ़ोन रिंग करने लगता है और फ़ोन उठाने के बाद पता चलता है की यह कॉल किसी कंपनी के द्वारा किया गया मार्केटिंग कॉल है. इस तरह बार बार बेकार के कॉल आने से गुस्सा आना नेचरल है.
यदि आप एयरटेल यूजर हैं तो आज हम इस पोस्ट में यह जानकारी देंगे की आप कैसे एयरटेल पोस्टपेड या फिर प्रीपेड नंबर पर Do Not Disturb (DND) सेवा को एक्टिव कर सकते हैं.
इस सेवा को एक्टिव करने के लिए आप कॉल या फिर SMS का मदद ले सकते हैं. इसके साथ ही आप एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर भी Do Not Disturb (DND) सेवा को चालू कर सकते हैं. यदि आपको ये सर्विस को अपने एयरटेल नंबर पर चालू करनी है तो निचे दिए गए तरीको को अपनाये.
Airtel Number Mein Do Not Disturb Active karne ka Online tarika
Step 1) पहले Airtel Website में जाकर दो नॉट डिस्टर्ब एयरटेल पेज पर जाएँ.
Step 2) अब एयरटेल मोबाइल सर्विसेज में दिखाई देने वाले Click Here बटन पर क्लिक करें.
Step 3) इस पेज में अपना दस डिजिट का एयरटेल मोबाइल नंबर डालें.
Step 4) One Time Password (OTP) पर क्लिक करें.
Step 5) अपने मोबाइल फ़ोन में मैसेज के द्वारा आये 4 Digit का OTP नंबर दिए गए बॉक्स में डालें.
Step 6) इसके बाद Vallidate बटन पर क्लिक करें.
Step 7) अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे चेक बॉक्स बने होंगे उनमें टिक लगा दें और उसके निचे दिए गए Stop All पर भी टिक करें.
Step 8) उसी पेज में सबसे निचे की तरफ दिए गए Submit बटन में क्लिक कर दें.
Step 9) अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आपने सफलतापूर्वक DO NOT Disturb एयरटेल सर्विस एक्टिव कर ली है इसके साथ ही आपका रजिस्ट्रेशन नंबर भी आएगा और बताया जायगा की ये सर्विस कम से कम 7 दिन के अंदर चालू हो जाएगी.
SMS ya Call ke Dwara DND Active Krne Ka Tarika
यदि आप ऊपर दिए गए ऑनलाइन सहायता से Do Not Disturb एयरटेल सेवा एक्टिव नहीं करना चाहते हैं तो आप फ़ोन कॉल या फिर SMS के जरिये अपने एयरटेल नंबर में इस DND सर्विस को एक्टिव कर सकते हैं. इसके लिए निचे दिए गए स्टेप by स्टेप तरीकों धयन से पढ़े और फॉलो करें.
Step 1) आप अपने एयरटेल नंबर से 1909 नंबर में कॉल करें और फिर बताये जा रहे निर्देश का अनुपालन करें. इस तरह आपके नंबर पर DND सर्विस एक्टिव हो जाएगी.
Step 2) SMS karne ke liye START 0 likhkar 1909 Number par bhej dein. Aise mein bhi DO Not Disturb Airtel Service active ho jayega.
SMS करने के लिए START 0 लिखकर 1909 नंबर पर भेज दें. ऐसे में भी DO Not Disturb एयरटेल सर्विस एक्टिव हो जायेगा.
Airtel DND Service
DND Airtel Service Online
How do we do it in simple basic phone?