एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाये जानना चाहते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको How to Activate and Generate SBI Credit Card Pin यानि एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पिन कैसे गेनेरेट करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
How to Activate and Generate SBI Credit Card Pin एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पिन कैसे बनाये
आप अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिव और उसका पिन गेनेरेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर SBI Card App को डाउनलोड कर लें. आपकी सुविधा के लिए नीचे हमें ऑफिसियल लिंक लिया हैं, उसे क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 2: SBI Card App को अपने मोबाइल में खोलें.
Step 3: आपके स्क्रीन पर एप का होम पेज दिखाई देगा, उसमें आप SIGNUP बटन पर क्लिक करें.
Step 4: जैसे ही SIGNUP पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर उस मोबाइल का नाम आ जायेगा, अब आप LINK DEVICE पर क्लिक करें.
Step 5: अब आपके सामने क्रेडिट कार्ड का नंबर डालने का ऑप्शन आएगा, उसमें कार्ड का नंबर सही से डाल दें.
(i) क्रेडिट कार्ड का नंबर डालें.
(ii) ठीक उसके नीचे CVV/CVC नंबर डालना होगा.
(iv) उसके बाद Date of Birth डालें.
अब आप सबसे नीचे GENERATE OTP के बटन पर क्लिक करें.
Step 6: आपके मोबाइल फोन पर एक OTP आएगा जिसको आप यहाँ पर डालें और CONTINUE के बटन पर क्लिक करें.
Step 7: जैसे ही आप CONTINUE करेंगे आपके सामने नया यूजर नेम और पासवर्ड बनाने का पेज आएगा.
(i) एक नया username बनाये.
(ii) अब आप अपने हिसाब से एक स्ट्रोंग Password बनाये
(iii) फिर से उस बनाये हुए पासवर्ड को डालें.
अब आप नीचे SIGN UP के बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.
Step 8: आपके स्क्रीन पर Congratulations का मेसेज आएगा. उसके नीचे SETUP MPIN के बटन पर क्लिक करें.
Step 9: अब आपको चार अंकों का स्ट्रोंग MPIN नंबर सेट करना हैं और आप फिर से MPIN को कन्फर्म करें. इसके बाद CONTINUE बटन पर क्लिक करें. MPIN has been set का मैसेज आएगा आपको Ok पर क्लिक कर देना है.
Step 10: आपने जो पिन बनाया था उस MPIN को ऊपर बताये गए फोटो के अनुसार खाली बॉक्स में डालना है.
Step 11: अब आपके सामने एक पेज आएगा उसके नीचे GET STARTED पर क्लिक करें.
Step 12: इसके बाद आपको 4 अंकों का पिन सेट करना होगा, उस पिन कन्फर्म करें. GENERATE OTP पर क्लिक करें.
Step 13: आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको डालना है और नीचे SET PIN पर क्लिक करें.
Step 14: अब आपको नीचे Next के बटन पर क्लिक करना है.
Step 15: इसके बाद आप अगले पेज पर टिक करें और नीचे Active बटन पर क्लिक करें.
Step 16: अब आपको नीचे Next के बटन पर क्लिक करना है.
Step 17: इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके SBI Credit Card का सारा डिटेल्स आ जायेगा. आपको I ACKNOWLEDGE पर क्लिक करना है.
Step 18: अब आपको Account Summary क्लिक करना है.
Step 19: इसके बाद आपके सामने फिंगर प्रिंट लगाने का ऑप्शन आएगा. इसको आप बाद में भी लगा सकते हैं. आप NOT NOW पर क्लिक करें.
इस तरह से आप एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पिन गेनेरेट और एक्टिव कर सकते हैं.