Hmm ka Matlab, Hmm meaning in WhatsApp, hmm full form, Hmm meaning in Hindi, hmm means, Meaning of hmm, full form of hmm, hmm meaning
Hmm meaning in Hindi: क्या आपको पता है हम्म का मतलब क्या होता है. आज के समय में हर सोशल मिडिया प्लेटफार्म में लोग चैटिंग करते वक्त ज्यादातर शोर्ट शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिससे उसका टाइम भी बच जाता है और अगले व्यक्ति को समझ भी आ जाता है.

इसी में से एक शब्द कहें या ध्वनी है हम्म या Hmm इसको Hmmm भी लिखते हैं अब कई सारे लोगों को Hmm का मतलब क्या है नहीं पता है और चैटिंग करते समय अगला यदि हम्म (hmm) का प्रयोग करता है तो उसे समझ नहीं आता है.
ऐसे में यदि आप इस तरह के और भी बहुत सारे शोर्ट फॉर्म को समझने में दिक्कत हो रही है तो हम आपको मदद करेंगे. वरना आपका सोशल मिडिया पर चैटिंग करने में मजा नहीं आयेगा.
इस पोस्ट में हम आपको हम्म का मलतब, Hmm Meaning in Hindi के बारे में बिस्तार से बताएँगे.
Hmm Means Hmm Meaning in Hindi
यदि आप hmm शब्द का कहीं पर भी मीनिंग ढूंढ रहे हैं चाहे वो डिक्शनरी हो या फिर इन्टरनेट इसका मलतब क्या होता है आपको नहीं मिलेगा. आपके मन में सवाल आएगा की आखिर इस शब्द का कोई मीनिंग नहीं है तो कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप पर इसका इस्तेमाल क्यूँ करते हैं.
Hmm meaning hmm full form
आपको बता दें की यह कोई शब्द नहीं है ये एक भावना प्रकट करने का स्पष्ट ध्वनी है जसका इस्तेमाल लोग आपने मन की भावना को दर्शाने के लिए करते हैं.
मानिए जब आप किसी से फेस टू फेस बात करते हैं तो सामने वाला जब कोई बात बता है तो आप उसके जबाब में हम्म (Hmm) की ध्वनी निकलते हैं और हम्म का मतलब होता है अच्छा! इसके जरिये आप सामने वाले को बताना चाहते है की आप उसकी बात में इंटरेस्ट ले रहे हैं.
Hmm Meaning in Whatsapp
यही सेम परिस्थिति व्हाट्सएप चैटिंग में भी होती है, यानि अगर कोई व्हाट्सएप में मैसेज बराबर कर रहा है और आपके पास रिप्लाई करने के लिए कुछ नहीं है अगला आपको अपनी बात बताते जा रहा है और आप कुछ सोंच रहे हैं तो आप उसकी बात में इंटरेस्ट दिखाने के लिए लिख देते हैं Hmm यानि मैं आपकी बातें सुन रहा हूँ तो हम्म एक प्रकार का साउंड है जिसका अर्थ हाँ या अच्छा! होता है.
Hmm ka Matlab क्या है
हम्म का और भी मलतब हो सकता है इसको इस तरह से समझते हैं मान लीजिये किसी व्यक्ति को आप दो चार मैसेज भेजते हैं और दूसरी तरफ से रिप्लाई आता है “Hmm” फिर आप उसको मैसेज भेजते हैं और रिप्लाई आता है “Hmm” यानि आप पूछ रहे हैं How are you तो रिप्लाई आता है “Hmm” तो इसका कारण क्या हो सकता है
पहला कारण तो यह हो सकता है की दूसरा व्यक्ति फोन के साथ-साथ दूसरा भी काम कर रहा है.
दूसरा कारण यह भी हो सकता है की वो व्हाट्सएप पर चैटिंग करने के लिए किसी दुसरे के लिए आया है. यानि किसी ओर से बात करने आया है और आप उसे चैटिंग कर रहे हैं वो बोर हो रहा है.
तीसरा कारण ये हो सकता है की दुसरे व्यक्ति को कोई ओर काम करना है यानि फ़ोन कट करके किसी दुसरे काम में वयस्त होना है और आप बार-बार उसे मैसेज भेज रहे हैं तो वो आपको बार-बार “Hmm” लिखके भेज रहा है इसका मतलब है “अच्छा अच्छा ठीक है” अब रखो फोन ये सेन्स हो सकता है.
तो अब आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा “Hmm” का मतलब इसके बाद आप किसी से बात करते समय “Hmm” का प्रयोग आवश्यकता अनुसार जरुर करें. इस तरह की और भी जानकारी से पूर्ण पोस्ट पढने के लिए विजिट करते रहें बहुत-बहुत धन्यवाद!
Common English Words With Hindi Meaning
How to Delete Free Fire Account
Instagram Reels me Remix Videos Kaise Banaye
How to Remove Bank Account From PhonePe