Keyboard Hindi Typing Chart PDF हिन्दी टाइपिंग चार्ट पीडीएफ डाउनलोड

इस पोस्ट में हम आपके लिए Hindi Typing Chart PDF लेकर आये हैं जिसे हिन्दी टाइपिंग सिखने वाले छात्रों के लिए बहुत ही हेल्पफुल होगी.

यदि आप हिन्दी टाइपिंग सिख रहे हैं तो आप हमारे द्वारा दिए गए Hindi Typing Chart pdf download करके अपना प्रेक्टिस कर सकते हैं.

Hindi Typing Chart

जिसे आपकी टाइपिंग करने की स्पीड बड़ जाएगी. आपको बिलकुल सरल भाषा में ये चाट में समझाया गया है जिसे फॉलो करने पर आप टाइपिंग अच्छी तरह और जल्दी सिख सकते हैं.

आपको तो पता ही होगा की आज कल बहुत सारी सरकारी नौकरियों या प्राइवेट नौकरियों में computer typing माँगा जाता हैं.

इसके बिना आपको नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता हैं क्योंकि hindi typing उन नौकरियों में टेस्ट लेना अनिवार्य होता है.

साथ ही आपको अच्छी तरह से हिन्दी टाइपिंग आनी चाहिए तभी आप उस नौकरी को पाने का हक़दार होंगे.

Hindi Typing Video Tutorial विडियो देखें

अतः हम आप सभी नौकरी के लिए तैयारी करने वाले छात्रों की समस्या को देखते हुए ये Hindi Typing Chart pdf download करने लिये लाये हैं.

“हिन्दी टाइपिंग करने से आपको कोई नहीं रोक सकता

इस हिन्दी कीवर्ड चार्ट को डाउनलोड करने के बाद आप इसे देख कर कंप्यूटर कीवर्ड से प्रेक्टिक लगातार करें जिसे आपकी टाइपिंग जरुर इम्प्रूव होगी.

Keyboard Hindi Typing Chart PDF हिन्दी टाइपिंग चार्ट पीडीएफ डाउनलोड

कंप्यूटर के कीबोर्ड के द्वारा टाइपिंग सीखना बिलकुल आसन होता है, वहीं यदि आप टाइपराइटर का यूज़ करते हैं तो थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

यदि आप हमारे बताये गए तरीकों से टाइपिंग सीखते हैं तो आपको आसानी होगी बस लगातार प्रेक्टिस करते रहना होगा.

सरकारी भर्ती में ऑनलाइन टाइपिंग स्पीड टेस्ट लिया जाता है, ऐसे कुछ प्रमुख टाइपिंग फॉण्ट हैं जो भर्ती परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं जैसे Remington Typeface keyboard का Devlys, Krishna, KrutiDev ये फॉण्ट ऐसे है जो सरकारी नौकरियों टाइपिंग में मागने जाते हैं.

इस पोस्ट में हम आपको सबसे ज़्यादातर भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले KrutiDev Hindi Typing Chart के बारे में बताएँगे.

चूँकि हिन्दी टाइपिंग इंग्लिश टाइपिंग से थोड़ा कठिन होता है इसलिए हिन्दी टाइपिंग को ज्यादा प्रेक्टिस करने की जरूरत है.

aa Hindi Typing Chart

नीचे आपको Hindi Typing Chart का इमेज और Hindi Typing Chart pdf download के लिए दिया गया है.

hindi typing chart2 Hindi Typing Chart

कुछ मत्वपूर्ण लेटर्स की जानकारी जो इंग्लिश के लेटर्स के अनुसार हिन्दी के कीवर्ड होते हैं नीचे दिए गए फोटो में दी गयी है जिसे आप अपने हिन्दी टाइपिंग को और ज्यादा इम्प्रूव कर पाएंगे इनको आप बिलकुल याद करके रट लें.

hindi typing keyboard Hindi Typing Chart

हिन्दी टाइपिंग के नीचे दिए गए फोटो की तरह ही आपके सामने कंप्यूटर कीबोर्ड होगा, आपको इसे देख कर Hindi Keyboard को समझने में आसानी होगी. आपको इस Hindi Keyboard Chart pdf download कर सकते हैं.

hindi typing chart5 Hindi Typing Chart

Ctrl+Alt

hindi typing chart6 Hindi Typing Chart

Shift

hindi typing chart7 Hindi Typing Chart

Kruti Dev Hindi Font स्वर वर्णमाला Key

Keyअक्षर
v
vk
b
bz   And  Alt + 0195
m
Alt + 0197
_
,
,s
vks
vkS
vaअं
v%अ:

Kruti Dev Hindi Font मात्रा Key

Keyमात्रा
k
fि
h
q
w
`
s
S
ks
kS
a
%
Alt + 0161
Alt + 0130
Alt + 0200ीं
Alt + 0199िं    (hintwebs1 Hindi Typing Chart )
Alt + 0202hintwebs2 Hindi Typing Chart
Alt + 0201hintwebs3 Hindi Typing Chart
Alt + 0198hintwebs4 Hindi Typing Chart

Kruti Dev Hindi Font व्यंजन वर्णमाला Key

Keyव्यंजन वर्णमाला 
d
[k
x
?k  And  Alt + 0196
Alt + 0179
p
N
t
>
Alt + 0180
V
B
M
<
.k
r
Fk
n
/k
u
i
Q
c
Hk
e
;
j
y
o
“k
‘k
l
g
{kक्ष
=त्र
Kज्ञ

यदि आप बाकी के और भी हिंदी टाइपिंग key के बारे में जानना चाहते हैं तो आप Alt Code for Hindi Fonts या Hindi Typing Code हमारे दुसरे पोस्ट में जाएँ.

Typing Speed कैसे बढायें

यहाँ पर आपको हम टाइपिंग स्पीड कैसे बढायें इसके बारे में कुछ हिंट्स देंगे जिसे की आप जल्दी से टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकें.

इस समय कंप्यूटर और लैपटॉप पर ज्यादातर काम किये जाते हैं इसी वजह से कोई भी govt  job में अप्लाई करने पर आपने टाइपिंग के बारे में आप से पूछा जाता है ताकि वो पता लगा सकते की आपको टाइपिंग आती है की नहीं ये जान सके.

1. टाइपिंग का सबसे पहला रुल है की आपको कीबोर्ड की सारे key को जानना होगा की वो कहाँ कहाँ पर स्थित हैं जिसे आप कीबोर्ड को बिना देखे ही टाइपिंग बिलकुल आसानी से कर सकें.

2. आपका हाथ सही तरह से कीबोर्ड पर रखा होना चाहिए ताकि आपकी उँगलियाँ बिलकुल उस लेटर्स पर पड़े जहाँ उसको होना चाहिए. आपके दोनों हांथों की पहली उंगली F और J लेटर्स पर रखें बाकी सारी उंगलियाँ अपने आप दाहिने हाथ की उँगलियाँ J, K, L, ; और बायें हाथ की उँगलियाँ F, D, S, A पर होंगीं.

3. हर दिन आप 1 दो धंटा प्रेक्टिस करें जिसे आप जल्द ही टाइपिंग सिख जायेंगे अन्यथा कोई सॉर्ट कट नहीं है इसका.

4. यदि आप सॉफ्टवेर के द्वारा टाइपिंग प्रेक्टिस करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए सॉफ्टवेर को स्तेमाल कर सकते हैं

  • Indic Input 3
  • Inscript
  • Google Input Tool
  • Hindi Indic IME 1
  • Anop-Hindi Typing Tutor
  • Aasaan-Hindi Typing Tutor
  • India Typing Software
  • Soni Typing Software
  • JR Hindi Typing Software
  • Hindi Typing Master

Keyboard Hindi Typing Chart PDF File Download

नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप हिन्दी कीबोर्ड को डाउनलोड कर सकते हैं तो देर की बात की क्लिक करें और डाउनलोड कर ले.

Hindi Typing Chart PDF download

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.